साल 2020 पूरी दुनिया के लिए मुश्किलों से भरा रहा है। हालांकि, इस साल के मध्य से हमारे फेवरेट सेलेब्स के घर आने वाले नन्हे मेहमान की ख़बरों से एक ख़ुशी की लहर की शुरुआत भी हुई। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद 2021 तक आते-आते कई सेलेब्स के घर उनके बेबी का आगमन हो भी गया है। इनमें से कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो पेरेंट्स बनने की फीलिंग को पहली बार महसूस कर रहे हैं। इसमें एक नाम बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) का भी है, जिन्होंने आज यानी 15 फरवरी 2021 को अपनी दूसरी एनिवर्सरी के दिन अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस को सुनाई है।
पहले ये जान लीजिए कि, नीति मोहन ने निहार पांड्या से 15 फरवरी, 2019 को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय के लिए डेट भी किया था। अपनी वेडिंग के बाद से ही ये दोनों फैंस के साथ अपनी एडोरेबल फोटोज साझा करते रहते हैं। साल 2020 में नीति के बर्थडे पर निहार पांड्या ने अपनी वाइफ को काफी रोमांटिक अंदाज में विश भी किया था। दोनों की एक एडोरेबल तस्वीर शेयर करते हुए निहार ने लिखा था, “तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नज़ारे हम क्या देखें। हैप्पी बर्थडे माय लव।” (ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे को बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने वैलेंटाइन डे पर दिया सरप्राइज, एक्ट्रेस ने शेयर किए वीडियोज)
अब इसके बाद आज यानी 15 फरवरी 2021 को कपल की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं, इस ख़ास मौके पर नीति और निहार ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गुड न्यूज भी अनाउंस की है। नीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो येलो एंड व्हाइट शर्ट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, निहार ने पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए नीति ने लिखा, “1+1=3 होने वाले मॉमी और डैडी। इस चीज को अनाउंस करने के लिए हमारी दूसरी एनिवर्सरी से बेहतर दिन क्या हो सकता है!!! वहीं, निहार ने इन सेम फोटोज के कैप्शन में लिखा, “1+1=3 होने वाले मॉमी और डैडी। इस चीज को अनाउंस करने के लिए हमारी दूसरी एनिवर्सरी से बेहतर दिन क्या हो सकता है!!! हैप्पी एनिवर्सरी माय लव। आप हर चीज मूल्यवान बना देती हो। @neetimohan18।” (ये भी पढ़ें: करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने बताया अपनी नन्ही परी का नाम, शेयर कीं क्यूट तस्वीरें)
इससे पहले, 15 फरवरी 2020 को नीति और निहार अपनी पहली एनिवर्सरी मनाने एक ब्यूटीफुल जगह पर गए थे। इस दिन नीति ने अपने पिता बृज मोहन शर्मा के द्वारा लिखा हुआ गाना ‘प्रेम सागर में नीति और निहार’ के साथ अपनी शादी की अनदेखी झलकियां शेयर की थीं। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में सिंगर ने लिखा था, “समय उड़ जाता है @nihaarpandya....अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर अपने पिता @bms।brijmohan का स्पेशली मेरी शादी के लिए लिखा गया गाना मुझे शेयर करना ही था। समझ नहीं आ रहा है कि इस गाने को कंपोज करने के लिए @shekharravjiani को शुक्रिया अदा करने की शुरुआत कैसे करूं। @bennydayalofficial @jonitamusic @harshdeepkaurmusic @shalmiaow को ये गाना ‘प्रेम सागर में नीति और निहार’ गाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।” (ये भी पढ़ें: बेबी प्लानिंग कर रहे हैं दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया! 'बच्चे' को लेकर कही ये बात)
वहीं, 8 जनवरी 2020 को निहार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वाईफी के साथ एक बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में बारिश हो रही है और बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो में दोनों कपल एक-दूसरे को अपनी बाहों में समाए हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ निहार ने कैप्शन में लिखा था, “बैकग्राउंड में है रेन, आप देख रही हैं मेरे नैन, आपने भुला दिए हैं मेरे सारे पेन, और ये रोमांस है इनसेन (पागलपंती)।”
फ़िलहाल, नीति ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनाकर फैंस के दिलों को खुशियों से भर दिया है। हम भी कपल को उनकी सेकेंड मैरिज एनिवर्सरी की बधाई देते हैं। तो आपको सिंगर द्वारा शेयर की गई फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।