Nysa Devgan की स्कूल और कॉलेज फीस: जानें Ajay-Kajol ने अपनी बेटी की एजुकेशन पर कितना किया है खर्च

यहां हम आपको अजय देवगन-काजोल की बेटी न्यासा देवगन की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी को भी चौंका सकती है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Nysa Devgan की स्कूल और कॉलेज फीस: जानें Ajay-Kajol ने अपनी बेटी की एजुकेशन पर कितना किया है खर्च

अजय देवगन और काजोल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं, जिन्होंने 1999 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे न्यासा देवगन (Nysa Devgan) और युग हैं। 20 अप्रैल 2024 को अजय और काजोल की बेटी अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में हम आपको यहां उनकी फीस के बारे में बताने जा रहे हैं कि अजय-काजोल ने उनकी एजुकेशन पर कितने रुपए खर्च किए हैं।

'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में न्यासा देवगन की फीस

अजय देवगन और काजोल की बेटी अन्य सेलिब्रिटी बच्चों की तरह ही मुंबई के पॉपुलर 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ी हैं। अगर हम स्कूल के फीस स्ट्रक्चर की बात करें, तो 5000 रुपए की एडमिशन फीस के साथ इसकी सालाना फीस 70,000 रुपए होती है। दूसरी ओर, कई रिपोर्टों के अनुसार, IGCSE छात्रों के लिए DAIS की फीस 49,000 मंथली यानी 5,90,000 रुपए है।

nysa devgan

न्यासा देवगन की हाई स्कूल फीस, जो उन्होंने किया था सिंगापुर से

न्यासा ने अपना हाई स्कूल सिंगापुर से किया है। वह 'यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया' में पढ़ती थीं, जिसे 'UWCSEA' के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें सिंगापुर स्कूल से निकाल दिया गया था। वायरल 'रेडिट' पोस्ट के अनुसार, न्यासा को निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, काजोल वहां पहुंची थीं, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा था और न्यासा को स्कूल से निकाल दिया गया था। स्कूल की फीस के बारे में बात करें, तो ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, यह लगभग 48,879 सिंगापुर डॉलर है, जो लगभग 29,93,507 रुपए है।

न्यासा देवगन की कॉलेज फीस

अजय देवगन और काजोल ने अपने बच्चों की फीस में बड़ी रकम खर्च की है। न्यासा की कॉलेज फीस की बात करें, तो कई रिपोर्टों के अनुसार, न्यासा ने सिंगापुर में 'ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन' में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई की है। कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस संस्थान में केवल ट्यूशन फीस CHF 16,8,200 के आसपास है, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक, 1,58,71,732 रुपए, जबकि बोर्डिंग खर्च कथित तौर पर CHF 29,050 यानी 27,41,223 रुपए है।

nysa devgan

Kajol की फिल्में नहीं देखते Nysa और Yug, एक्ट्रेस ने बताई थी वजह, जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

शेफ बनना चाहती थीं न्यासा देवगन?

जब भी काजोल और अजय से न्यासा के फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के बारे में पूछा गया है, तो हर बार उन्होंने इससे इनकार किया है। उन्होंने हर बार यही कहा है कि यह पूरी तरह से न्यासा पर निर्भर करता है कि वह क्या बनना चाहती हैं। काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि न्यासा को कुकिंग में इंटरेस्ट है। काजोल ने कहा था, "आजकल उसे बेकिंग बहुत पसंद है। इसलिए फिलहाल, वह शेफ बनना चाहती है। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि वह अद्भुत ब्राउनी बनाती है।"

nysa devgan

Kajol ने Nysa-Yug को ट्रोलिंग से निपटने की दी सलाह, बोलीं- 'इसे एक चुटकी नमक की तरह ले सकते हैं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, न्यासा की फीस के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.