बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज यानी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में मंगेतर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से पहले कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनीज की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच, हाल ही में हमें राघव की बारात का एक वीडियो मिला, जिसमें दूल्हेराजा बारातियों के साथ नाव पर सवार थे।
अभी हाल ही में, हमें दूल्हे राजा राघव चड्ढा का एक वीडियो मिला, जिसमें वह बारातियों के साथ नाव पर सवार थे। जहां एक नौका में बैंडवाले थे, वहीं दूसरी में बाराती और राघव चड्ढा थे। हमने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी बारातियों में शामिल होते हुए देखा।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
23 सितंबर 2023 को परिणीति और राघव का 90 के दशक की थीम पर संगीत समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें कपल के परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा, सामने आई तस्वीरों में मेहमानों को पॉपुलर पंजाबी सिंगर नवराज हंस के ट्रैक पर थिरकते देखा गया था। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, होने वाली दुल्हन ने मेहमानों को कुछ कैसेट उपहार में दिए थे।
अपने संगीत समारोह के लिए परिणीति ने एक शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें एक ब्लाउज के साथ फ्लेयर्ड पैंट और एक मैचिंग केप जैकेट शामिल थी। उन्होंने स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग स्टड इयररिंग्स और कड़े के साथ अपने लुक को निखारा था। स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, रेड चीक्स और खुले बाल उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे। वहीं, राघव ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे। संगीत की अन्य झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
23 सितंबर 2023 को बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी अपनी इंस्टा स्टोरीज पर राघव और परिणीति के प्री-वेडिंग फक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें हम उदयपुर में उनके डिनर की खूबसूरत झलकियां देख सकते थे। वहीं, एक फोटो में फोक डांस की झलक मिली थी, जिसने राघव और परिणीति के शादी के जश्न की महफिल में रंग जमा दिया था।
फिलहाल, आपको राघव की बारात की झलक कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।