पवनदीप राजन बने 'इंडियन आइडिल 12' के विनर, कहा- 'जब मैंने ट्रॉफी उठाई तो मेरी मां रो रही थीं'

'इंडियन आइडियल 12' के विनर पवनदीप राजन ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, जब वह ट्रॉफी हाथ में ले रहे थे, तब उनकी मां रोने लग गई थीं।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

पवनदीप राजन बने 'इंडियन आइडिल 12' के विनर, कहा- 'जब मैंने ट्रॉफी उठाई तो मेरी मां रो रही थीं'

10 महीनों की संगीत की खूबसूरत जर्नी के बाद, टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडियल 12’ को अपना विनर मिल चुका है। 15 अगस्त 2021 को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया। फिनाले में पवनदीप राजन की अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से कड़ी टक्कर हुई। शो के विनर पवनदीप राजन को ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार और 25 लाख रुपये का इनाम मिला। वहीं, शो जीतने के बाद पवनदीप राजन ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरत जर्नी के साथ-साथ उस मोमेंट के बारे में भी बताया, जब उनके हाथ में ट्रॉफी देखकर उनकी मां रोने लग गई थीं। आइए आपको बताते हैं सिंगर ने क्या कहा है।

pawandeep rajan

दरअसल, पवनदीप राजन ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने शो के आखिरी पल के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने आखिरी पल में ज्यादा नहीं सोचा था। मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी कि, कोई भी ये शो जीते, लेकिन ट्रॉफी उसके किसी एक दोस्त के पास आएगी। क्योंकि हम सभी एक बड़ा परिवार हैं। सच कहूं तो, जब मुझे ट्रॉफी मिली, तो मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, क्योंकि हम सभी योग्य थे। हम सभी ने भविष्य में एक साथ काम करने की योजना बनाई है और हम शो के बाद भी एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे।’

(ये भी पढ़ें: करीना ने बेटे जेह को लाइमलाइट से दूर रखने की बताई वजह, दोनों बेटों को नहीं बनाना चाहतीं ‘मूवी स्टार’)

pawandeep rajan interview

इसके आगे पवनदीप राजन ने बताया कि, उनके हाथों में ट्रॉफी देखकर उनकी मां भावुक हो गई थीं। सिंगर कहा कि, ‘हां, मेरा परिवार यहां था। मेरे कुछ दोस्त भी आए थे और वे सभी खुश और उत्साहित थे। जब मैंने ट्रॉफी उठाई थी, तब मेरी मां रो रही थीं।’ इस इंटरव्यू में सिंगर से ये भी पूछा गया कि, वह पुरस्कार राशि का क्या करेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा कि, ‘मैं उत्तराखंड से हूं और वर्तमान में वहां की स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए मैं वहां के लिए कुछ करना चाहूंगा। मैं वहां बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल खोलना चाहता हूं। ताकि टैलेंटेड बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिल सके।’

(ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा Ex-हसबैंड अरबाज खान संग लंच डेट पर हुईं स्पॉट, मां-बहन और बेटा भी आए नजर)

पवनदीप राजन भविष्य में एआर रहमान और प्रीतम दा के लिए गाना गाना चाहते हैं और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के लिए प्लेबैक सिंगिंग करना चाहते हैं। उनका कहना है कि, ‘अगर मुझे एआर रहमान सर और प्रीतम दा के लिए गाने का मौका मिलता है, तब मेरा सपना सच हो जाएगा। मुझे सलमान खान के लिए गाना पसंद है।

(ये भी पढ़ें: रत्ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह संग याद की अपनी समुद्र तट वाली शादी, कहा- 'न कोई रस्म, ना रोना-धोना')

pawandeep rajan song

पवनदीप राजन ने 'बॉम्बे टाइम्स' को भी एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, वह ग्रैंड फिनाले की सुबह काफी ज्यादा नर्वस थे। उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस दिन का इंतजार काफी समय से कर रहा था और यह अब तक का एक अद्भुत सफर रहा है। हम सभी ने इसके लिए बहुत मेहनत की। हम फिनाले के लिए लगातार 12 घंटे तक शूटिंग कर रहे थे, जो रोमांचक और शानदार अनुभव था। हां, थोड़ी घबराहट थी, लेकिन हम सभी ने अपना बेस्ट दिया था। मैंने अपनी परफॉर्मेंस अपने दिल से की है और मुझे लगता है कि, इसकी वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। मैंने कभी ट्रॉफी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। मैं सिर्फ हर दिन बेहतर गाने के लिए संघर्ष कर रहा था।’

pawan

फिलहाल, पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडियल 12’ के खिताब को अपने नाम करके सिंगिंग की दुनिया में जबरदस्त एंट्री की है, जिसके लिए हम भी उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं। तो सिंगर के इन इंटरव्यूज पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.