'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मसान' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जानी जाने वाली फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा (Guneet Monga) आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2022 को अपने मंगेतर सनी कपूर से पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
हाल ही में, सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुनीत मोंगा अपनी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस खास दिन के लिए उन्होंने एक बेबी पिंक और सी-ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन के हैवी लहंगे का चुनाव किया, जिस पर चिकनकारी का खूबसूरत वर्क किया गया है। उन्होंने अपने इस आउटफिट के लिए दो दुपट्टों को लिया। जहां रानी पिंक कलर के दुपट्टे को उन्होंने फ्रंट साइड स्टाइल किया था, वहीं सी-ब्लू कलर के दुपट्टे को उन्होंने सिर पर बड़े सलीके से टिकाया हुआ था।
गुनीत ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ज्वेलरी के साथ मेकअप को मिनिमल रखा था। उन्होंने गले में एक हैवी नेकलेस पहना था, वहीं माथा पट्टी और हाथों में कलीरों के साथ उन्होंने ज्वेलरी सेक्शन को कंप्लीट किया था। अपने ब्यूटीफुल वेडिंग आउटफिट के साथ होंठों पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट लिए गुनीत बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
वहीं, गुनीत के दूल्हेराजा सनी कपूर की बात करें, तो अपने वेडिंग लुक में वह भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। उन्होंने अपने इस बड़े दिन के लिए व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ सी-ब्लू कलर की पगड़ी पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने पगड़ी से मैच करता हुआ एक दुपट्टा कंधे पर रखा हुआ था। हाथ में रत्न जड़ित तलवार लिए हुए सनी बिल्कुल राजकुमार लग रहे हैं।
बता दें कि शादी से ठीक पहले गुनीत ने एक कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें तमाम बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। पार्टी की शोभा बढ़ाने वालों में फिल्म मेकर करण जौहर, गोल्डी बहल, सोनाली बेंद्रे, मौनी रॉय और रिया चक्रवर्ती शामिल थे। कॉकटेल पार्टी व सभी प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी कपल को उनके जीवन की नई शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयां देते हैं। वैसे, आपको इनका वेडिंग लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।