Rahat Fateh Ali Khan ने अपने हालिया विवाद को बताया सुनियोजित, कहा- 'जिस बंदे ने इसको करवाया है...'

सिंगर राहत फतेह अली खान ने आखिरकार अपने हालिया विवाद के पीछे की​ डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Rahat Fateh Ali Khan ने अपने हालिया विवाद को बताया सुनियोजित, कहा- 'जिस बंदे ने इसको करवाया है...'

राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) उन सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से दुनिया भर में लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने अपने चाचा और प्रसिद्ध कव्वाली गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के साथ कम उम्र में अपनी संगीत की यात्रा शुरू की थी। कव्वालों और शास्त्रीय गायकों के परिवार से संबंधित राहत अपने चाचा नुसरत फतेह अली खान के लोकप्रिय कव्वाली ग्रुप का एक अभिन्न अंग थे।

2003 में उन्होंने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की और तब से वह एक पॉपुलर सिंगर बन गए। उनके कुछ हिट गानों में 'ओ रे पिया', 'ज़रूरी था', 'रिश्ते नाते', 'अज्ज दिन चढ़ेया', 'आफरीन' और 'बोल ना हल्के हल्के' शामिल हैं। अपनी प्रोफेशनल अचीवमेंट के अलावा, राहत फतेह अली खान ने साल 2001 से निदा राहत से खुशी-खुशी शादी की थी और इस जोड़े के तीन बच्चे शाज़मान खान, माहीन खान और फिल्ज़ा खान हैं।

राहत फतेह अली खान ने बताई अपने हालिया विवाद के पीछे की हकीकत 

हाल ही में, राहत फतेह अली खान गलत कारणों से चर्चा का विषय बन गए। 27 जनवरी 2024 को सिंगर उस समय विवाद में फंस गए, जब उनके द्वारा अपने एक छात्र को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, मीडिया में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपने छात्र को क्यों मारा और पूरी घटना के पीछे की सच्चाई क्या है। गायक होस्ट आदिल आसिफ के साथ बातचीत के लिए बैठे, जहां दोनों ने राहत के प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में बात की और खान व उनके छात्र नवीद हुसैन के बीच क्या हुआ था, इस पर गहराई से चर्चा की।

Rahat Fateh Ali Khan

अपनी बातचीत के दौरान राहत फतेह अली खान ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि उन्होंने अपने एक छात्र को डांटा और मारा था, लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत माफ़ी मांग ली थी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले वीडियो में वह जिस बोतल के बारे में बात कर रहे थे वह वास्तव में पवित्र जल की एक बोतल थी, जो उन्हें एक धार्मिक मौलवी से मिली थी। 

Rahat Fateh Ali Khan

राहत फतेह अली खान ने कहा, ''सच मैंने खुद स्वीकार किया है। वो मेरा शागिर्द था, मैंने उसको डांटा है, पीटा है और उसके बदले मैंने उससे माफ़ी भी मांगी है और ये भी बात सच है, लोग मजाक कर रहे हैं, ये बात सच है कि वो मेरे पीर-ओ-मुर्शिद का पानी था, जो उसके पास पड़ा था। उस चीज़ की डिपार्टमेंट को जानकारी नहीं थी, वो मेरा और मेरे पीर साहब का एक आध्यात्मिक मामला है। वो मेरे लिए बहुत बड़ी चीज़ थी। जो इंसान इस सारी निगेटिव मुहिम के पीछे था, मैं उसको एक जवाब देना चाहता हूं, 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, जो होता है मंजूर-ए-खुदा होता है'।''

rahat

भारत की रिचेस्ट फीमेल सिंगर: जानें Asha-Shreya से Neha Kakkar-Sunidhi तक की नेट वर्थ के बारे में

राहत फतेह अली खान ने खुलासा किया कि नाविद हुसैन के पिता तुल्य रहे हैं वह 

राहत ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उनका छात्र नावेद हुसैन, जिसे वह पीटते हुए देखे गए, तब रोया जब गायक ने पूरी दुनिया के सामने उससे माफी मांगी। गायक ने आगे कहा कि वह खुद को अपने छात्रों के लिए पिता तुल्य मानते हैं, जिसमें नावेद भी शामिल है, जो नुसरत फतेह अली खान और उनके परिवार के साथ अपने पिता के लंबे समय के संबंधों के कारण विशेष रूप से उनके करीब है। राहत ने नावेद के पिता और बेटियों की भी ऐसे देखभाल की है जैसे वे उनके अपने परिवार के सदस्य हों। 

rahat

उन्होंने कहा, ''नावेद के जो वालिद साहब हैं वो 40 साल पहले से उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के शागिर्द रहे हैं, नावेद 15 साल पहले शागिर्द हुए। इनके परिवार में शागिर्द हैं हमारे। नावेद के पिता को जब दिल में दिक्कत हुई, मैंने उनका पूरा इलाज करवा के दिया और नावेद की खुद की जो बेटी है, उसके कान का ऑपरेशन मैंने करवाया, बच्चों की शादियां भी, हर तरह का जैसा एक बाप का रोल होता है, शागिर्द को उस वक़्त ज़रूरत थी बाप की, तो हमने वह रोल भी अदा किया है, उनकी हर तरह के तकलीफ़ में साथ दिया है।”

अपनी बातचीत के अंत में राहत फ़तेह अली खान को होस्ट ने अपने दर्शकों को एक संदेश भेजने के लिए कहा। इसके बाद गायक ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ निगेटिव कैंपेन उनके वर्ल्ड टूर से ठीक पहले शुरू हुआ था। गायक ने आगे कहा कि भगवान के आशीर्वाद से इतने बुरे अभियान के बाद भी उनके पास अभी भी फैंस मौजूद हैं। 

Rahat Fateh Ali Khan

उन्होंने कहा, “ये जो अभी निगेटिविटी का पहलू आया है और ये सिर्फ या सिर्फ हमारे वर्ल्ड टूर शुरू करने की प्रतिक्रिया थी, जिस बंदे ने इसको करवाया है वह इसलिए ताकि हमारी जो ऑडियंस है, हमारे फॉलोअर्स हैं वो कम हों, वो अल्लाह ताला का बड़ा कर्म है कि वो तो कम नहीं होते। लोगों को मेरा गाना सुनना है, मेरे परफॉर्मेंस देखनी है, लोगों ने हमें म्यूजिक की वजह से प्यार दिया है, ना कि मेरे किसी एटीट्यूड की वजह से प्यार दिया है।'

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हालिया विवाद के संबंध में राहत फतेह अली खान के खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.