पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहने वाले बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी व टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) के रिश्ते में अब कुछ दूरियां कम होती दिखाई दे रही हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि पत्नी चारु असोपा द्वारा शेयर किए गए फोटोज पर राजीव सेन लगातार कमेंट कर रहे हैं। अब हाल ही में चारु ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो राजीव सेन ने ऐसा कमेंट किया है जो चर्चा में बना हुआ है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वो अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दो हॉट फोटोज़ शेयर कीं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर खबर रखते हैं, मैंने सुना है कि वो मुझ पर ही नजर रखते हैं।''
चारु की इस फोटो पर राजीव भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। पत्नी की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, ''क्या करें खबर रखनी पड़ती है इतनी चुलबुल जो हो आप चारु असोपा।'' राजीव के इस कमेंट पर चारु ने भी उनके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''खबर रखना अच्छी बात है मिस्टर ब्योमकेश बख़्शी... कभी ख़ैरियत भी ले लिया करो।'' फैंस इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब राजीव ने चारु की फोटो पर कमेंट किया हो, इसके पहले भी उन्होंने ऐसा किया है।
इसके पहले चारु असोपा ने सज धजकर गणेश चतुर्थी के मौके पर 22 अगस्त 2020 को अपनी कई सारी फोटोज शेयर की। इन तस्वीरों में चारु बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन्हें शेयर करते हुए चारु ने लिखा, ''वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥''
इन तस्वीरों को देखने के बाद पति राजीव ने कमेंट करते हुए लिखा था, ''हब्बी तुम्हारे पास जल्दी से आ रहा है चारु असोपा।'' कमेंट में उन्होंने दिल का इमोजी भी बनाया था। (ये भी पढ़ें: तो ये थी सैफ अली खान और अमृता के तलाक की असली वजह, पहली पत्नी में थी इतनी कमियां)
यही नहीं, उन्होंने इन्हीं फोटोज में से एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल का इमोजी बनाया था। राजीव सेन के इन कमेंट्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही चारु असोपा के पास रहने के लिए आ जाएंगे।
अभी हाल ही में स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा था, ''सब जानते हैं कि राजीव दिल्ली में है और मैं यहां मुंबई में अकेली रह रही हूं। इसके अलावा मैं भगवान से भी सवाल कर रही हूं कि अब आगे क्या? मैं ख़ुद भी भगवान के इशारे का इंतज़ार कर रही हूं।'' (ये भी पढ़ें: पति के साथ इंटीमेट फोटो शेयर करने पर ट्रोल होने के बाद अब टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने दिया ये जवाब)
चारु असोपा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से गोवा के बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। लेकिन शादी के एक साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी हैं। वहीं, 16 जून 2020 को कपल की शादी को एक साल पूरा हुआ था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर न तो एक-दूसरे को विश किया और न ही कोई इससे जुड़ी पोस्ट शेयर की थी।
ऐसे में चारु द्वारा शेयर की गई फोटो से कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि धीरे-धीरे ही सही, लेकिन कपल के बीच फिर से सब कुछ सही हो रहा है। हालांकि, अभी दोनों की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। हम दुआ करते हैं कि दोनों के बीच चीजें जल्द ही ठीक हो जाएं।
तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।