'कंट्रोवर्सी क्वीन' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। पिछले काफी समय से वह आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ अपनी शादी को तलाक को लेकर चर्चा में हैं। राखी ने हाल ही में, आदिल खान दुर्रानी को लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और कहा कि वह अपना करियर बनाने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे थे।
हाल ही में, राखी सावंत ने आदिल के साथ अपनी शादी (निकाह) की तस्वीरें भी सबूत के साथ शेयर कीं। इसके अलावा,आदिल के साथ कुछ पर्सनल चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें आदिल उनसे इंडस्ट्री में काम दिलाने की रिक्वेस्ट करते हुए नजर आए। मैसेज में आदिल की ओर से कहा गया है, “मुझे कुछ गाने दिला दो, मैं 'लॉकअप' या 'बिग बॉस' में जाना चाहता हूं। मुझे कुछ करना है।" इसके जवाब में राखी ने लिखा, "ओके डियर"।
राखी ने कैप्शन में लिखा, ''मुझे पता था कि उसने पॉपुलैरिटी के लिए और 'बिग बॉस' के घर के अंदर जाने के लिए ये सब कुछ किया। उन्होंने मशहूर होने के लिए मेरा इस्तेमाल किया, मैंने इस्लामिक नियमों का पालन किया और अब उन्होंने मुझे धोखा दे दिया।''
अभिनेत्री द्वारा साझा की गई दूसरी पोस्ट में हम उनके मैरिज सर्टिफिकेट को देख सकते हैं, जो उर्दू भाषा में लिखा हुआ है, साथ ही राखी और आदिल की तस्वीरों के साथ एक-दूसरे से शादी करने के हस्ताक्षर भी थे। राखी ने कैप्शन में आगे कहा कि उन्होंने आदिल के साथ निकाह और यहां तक कि अपना मुस्लिम नाम भी कबूल कर लिया है। सर्टिफिकेट पर उनका नाम फातिमा साफ देखा जा सकता है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अरे दोस्तों, यह अल्लाह को छोड़कर उस दिन का मेरा मैरिज सर्टिफिकेट लेटर है। मैंने उनसे शादी कर ली है। मैंने कलमा पढ़ी और वहां मेरा नाम फातिमा लिखा है और मेरे बेवकूफ पति सबको बता रहे हैं कि मैं मुस्लिम नहीं हूं, उन पर शर्म आती है। क्या उन्हें इस्लाम का ज्ञान है, वजु के बिना, बिना कपड़ों के, वह किरण पाजी की कसम खा रहा है, क्या वह मुसलमान है।”
खैर इतना ही नहीं राखी ने आदिल के साथ अपनी शादी के दिन का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे दोनों मौलाना के सामने कागजात पर हस्ताक्षर करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “यह आदिल खान दुर्रानी के साथ मेरी शादी है। मैंने मौलाना के सामने निकाह किया। वह कैसे कह सकते हैं कि मैं मुस्लिम नहीं हूं, मेरा नाम फातिमा है, वह मुझ पर सारे फर्जी आरोप लगा रहे हैं। वह बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी पाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर मशहूर होने के लिए मुझे परेशान कर रहे हैं, उनके लिए शर्म की बात है।''
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि राखी सावंत ने जुलाई 2022 में आदिल संग शादी की थी। हालंकि, जनवरी 2023 में वे एक झगड़े के बाद अलग हो गए थे। राखी ने उन पर घरेलू हिंसा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को जेल हो गई थी। हालांकि, जब से आदिल जेल से बाहर आए हैं, वह राखी पर झूठा आरोप लगाने और उन्हें जेल भेजकर अपनी जिंदगी चलाने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, आदिल ने मीडिया के सामने यह भी खुलासा किया है कि राखी उन्हें मारती थीं और उनके पैसे भी चुरा चुकी हैं।
(Rakhi Sawant ने Adil Khan Durrani पर लगाया उनके न्यूड वीडियोज बनाने और 47 लाख में बेचने का आरोप, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।)
फिलहाल, राखी के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।