अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक में बॉलीवुड की हॉट अदाकाराओं में से एक थीं। वो अपनी अदाओं से कई सफल अभिनेत्रियों को टक्कर देती थीं, और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं। अब भले ही रवीना टंडन फिल्मों में उतनी सक्रिय न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक एक्टिव यूजर हैं। रवीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी व अपनी फैमिली की तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, रवीना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आइए देखते हैं वो वीडियो।
पहले ये जान लीजिए कि, रवीना टंडन ने साल 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। शादी के एक साल बाद ही 2005 में रवीना ने बेटी राशा को जन्म दिया और साल 2008 में उन्होंने बेटे रणबीर वर्धन का स्वागत किया था। शादी के बाद भी रवीना ने अपनी गोद ली हुई बेटियों की पूरी जिम्मेदारी निभाई थी। रवीना ने पूजा को अच्छी परवरिश और शिक्षा दी, जिसकी वजह से आज वह इवेंट डिजाइनर हैं, तो वहीं छाया एक एयर होस्टेस हैं। (ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को मिस कर रही हैं पत्नी संजना गणेशन, शेयर की वेडिंग रिसेप्शन की अनदेखी फोटो)
अब आइए आपको दिखाते हैं रवीना का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, रवीना ने 15 अप्रैल 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो रीशेयर किया है, जिसे उनकी बेटी राशा ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया था। इसमें राशा अपने पिता अनिल थडानी के साथ कार में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, अनिल गाड़ी चला रहे हैं और राशा एक हाथ से सेल्फी वीडियो ऑन करके डांस कर रही हैं।
ये वीडियो राशा के स्पेनिश एग्जाम के लिए ड्रॉप करने के दौरान का है, जिसे रवीना ने अपने कैप्शन के जरिए बताया है। रवीना टंडन ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘थडानीज के साथ एक और कार राइड। एक स्पेनिश ओरल एग्जाम से पहले थडानी के घर में नॉर्मल माहौल। महामारी के बीच में #10thboards #IGCSE #boardexam #intimesofcorona शारीरिक परीक्षाओं का अभियान।’ (ये भी पढ़ें- मां अमृता और भाई इब्राहिम संग कश्मीर में मस्ती करती दिखीं सारा अली खान, देखें एंजॉय करते हुए फोटोज)
इसके पहले, 16 मार्च 2021 को रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी का 16वां जन्मदिन मनाया था। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी राशा के बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में राशा का प्यारा केक देखा जा सकता है। दूसरी फोटो उनके बचपन की है। वहीं, बाकी की तस्वीरों में वह अपने फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान राशा ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा था, ‘वास्तव में वो लोग धन्य हैं, जिनके लाइफ लॉन्ग फ्रेंड्स हैं... जो हर पल को महत्वपूर्ण बनाते हैं.. बेबी से अब तक... हमेशा साथ। थैंक यू। @ahaanamakhija @aarnasalla @aiyana.paes #sarababy #godbless।’ (ये भी पढ़ें- राम कपूर के पिता अनिल कपूर का हुआ निधन, एक्टर ने पोस्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि)
फिलहाल, इसमें कोई शक नहीं है कि रवीना टंडन की तरह उनकी बेटी राशा भी काफी चिल रहती हैं। तो आपको रवीना के द्वारा शेयर किया गया राशा का ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।