जब Rekha को पति मुकेश की आत्महत्या के बाद Anupam Kher-Subhash Ghai ने कहा था 'नेशनल वैंप'

एक्ट्रेस रेखा की लाइफ काफी विवादों से भरी रही है। उनके पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के बाद उन्हें 'नेशनल वैंप' तक कहा गया था। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Rekha को पति मुकेश की आत्महत्या के बाद Anupam Kher-Subhash Ghai ने कहा था 'नेशनल वैंप'

दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) का फिल्मी करियर जितना शानदार रहा है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों भरी रही है। पति के आत्महत्या करने से लेकर शादीशुदा अमिताभ बच्चन संग अफेयर होने तक, उनकी लाइफ हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रही। हालांकि, एक वक्त वह था जब एक्टर अनुपम खेर व डायरेक्टर सुभाष घई ने रेखा को 'नेशनल वैंप' तक कह दिया था।

रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने की थी आत्महत्या

रेखा ने 1990 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन और 'हॉटलाइन' के मालिक मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। रेखा की बायोग्राफी के अनुसार, मुकेश अभिनेत्री के बहुत बड़े फैन थे और उन्हें एक छिपी हुई मानसिक स्वास्थ्य की समस्या भी थी, जिसके बारे में उन्होंने कभी बात नहीं की। रेखा से शादी के बाद ही उन्हें आखिरकार उनकी उस समस्या के बारे में पता चला। हालांकि, चीजें पूरी तरह से तब उलट-पुलट हो गईं, जब शादी के कुछ महीनों के बाद मुकेश ने रेखा के दुपट्टे के इस्तेमाल से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसने रेखा की जिंदगी को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया था।

rekha

पति की आत्महत्या के बाद मीडिया ट्रायल से गुजरी थीं रेखा

पति की आत्महत्या से हुई मौत के बाद रेखा एक भयानक मीडिया ट्रायल का शिकार हुईं, जहां पूरा देश अभिनेत्री को 'नेशनल वैंप' करार देने पर अमादा था। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के कुछ लोगों ने उन्हें 'नेशनल वैंप' करार देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। मुकेश की मां और भाई ने भी उनकी मौत के लिए अभिनेत्री को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया था। मुकेश के भाई अनिल ने तो रेखा को 'गोल्ड डिगर' तक कह दिया था। 

उन्होंने कहा था, “मेरा भाई रेखा से सच्चा प्यार करता था। उनके लिए प्यार 'करो या मरो' जैसा था। रेखा उसके साथ जो कर रही थीं, उसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। अब वह क्या चाहती हैं, क्या वह हमारा पैसा चाहती हैं?” रेखा की बायोग्राफी: जिंदगी भर नहीं मिला पिता का नाम, शादी और कई अफेयर्स के बाद भी हैं अकेली, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

rekha

जब सुभाष घई ने रेखा को बताया इंडस्ट्री पर कलंक

रेखा के लिए मुश्किल तब ज्यादा बढ़ गई थी, जब एक साक्षात्कार में फिल्म निर्माता सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने के लिए रेखा को शर्मिंदा किया था। उन्होंने कहा था, ''रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर ऐसा कलंक लगा दिया है कि इसे आसानी से धोना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी सम्मानित परिवार किसी भी अभिनेत्री को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से पहले दो बार सोचेगा। यह उनके लिए पेशेवर तौर पर भी कठिन होने वाला है। कोई भी कर्तव्यनिष्ठ निर्देशक उनके साथ दोबारा काम नहीं करेगा। दर्शक उन्हें भारत की नारी या इन्साफ की देवी के रूप में कैसे स्वीकार करेंगे?”

rekha

जब अनुपम खेर ने रेखा को कहा था 'नेशनल वैंप'

सिर्फ सुभाष घई ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी रेखा को 'नेशनल वैंप' कहा था। उन्होंने कहा था, “वह नेशनल वैंप बन गई हैं। पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह उनके लिए पर्दा है। मेरा मतलब है कि मुझे नहीं पता कि अगर मेरा उनसे आमना-सामना होगा, तो मैं उस पर क्या प्रतिक्रिया दूंगा।''

rekha

रेखा और मुकेश अग्रवाल की लव स्टोरी

रेखा और मुकेश की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। काफी जिद्दी और सनकी होने के कारण मुकेश ने रेखा को डेट करने के महज कुछ महीनों के भीतर ही उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। इसके बाद, उन्होंने मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी प्रेम कहानी का अंत काफी दुखद हुआ था।

फिलहाल, रेखा को नेशनल वैंप कहे जाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.