पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' (Bhabiji Ghar Par Hain!) में मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का किरदार निभाकर लोगों को गुदगुदाने वाले एक्टर रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) को भला कौन नहीं जानता। जहां रोहिताश्व अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, तो वहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोहिताश्व अपनी बेटी के करियर को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी बड़ी बेटी गीति (Giti Gour) के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले तो ये जान लीजिए कि, रोहिताश्व गौड़ टीवी शोज़ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें आमिर खान की फिल्म, ‘पीके’ में उनके पुलिस इंस्पेक्टर पांडे के किरदार को खूब सराहना मिली थी। इसके अलावा वो फिल्म 'वीर सावरकर', 'प्रथा', 'पिंजर', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'अतिथि तुम कब जाओगे?' में भी नजर आए हैं। रोहिताश्व गौड़ को पॉपुलैरिटी, टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' और 'लापतागंज' से मिली है। वहीं, अगर रोहिताश्व गौड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्टर ने साल 2002 में पत्नी रेखा गौड़ से शादी रचाई थी। 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा कैंसर रिसर्च के लिए काम करती हैं। रोहिताश्व की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम गीति और संजिती हैं।
(ये भी पढ़ें: 'भाबीजी घर पर हैं!' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें क्या करते हैं 'अंगूरी भाभी' के पति
अब आइए आपको बताते हैं रोहिताश्व के लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, 'ईटाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में जब रोहिताश्व से पूछा गया कि, क्या गीति को अभिनय में दिलचस्पी है, तो उन्होंने कहा, "हां, गीति एक्ट्रेस बनना चाहती है। वह उस दिशा में काम कर रही है और हम सभी को पिछले साल उसकी प्रतिभा का एहसास हुआ। लॉकडाउन के दौरान, हमने उसके एक पुराने वीडियो पर एक वीडियो शूट कराया, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया था। कई अभिनेताओं और यहां तक कि, डायरेक्टर्स ने भी उस पोस्ट पर टिप्पणी की। राजकुमार हिरानी ने भी उसकी प्रतिभा की सराहना की थी। उन्होंने मुझे यहां तक कहा कि आपकी बेटी बहुत प्रतिभाशाली है, उसकी प्रतिभा पर ध्यान दें। तभी मुझे अहसास हुआ कि, मेरी बेटी के अंदर भी एक्टिंग का कीड़ा है।
जब रोहिताश्व से पूछा गया कि, क्या आप अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि वह फिल्मों और वेब शो में भी अभिनय करें। लेकिन मैं नहीं चाहता कि, वह अभी टीवी के लिए काम करे। मुझे लगता है कि, नए जमाने के अभिनेता के लिए टेलीविजन को थोड़ा दोहराया जाता है और उसमें कुछ नया करने की बहुत कम गुंजाइश होती है। मैं 16 साल से टीवी में काम कर रहा हूं और मुझे प्रक्रिया पता है। मैं उसे कॉन्टेंट बेस्ड सिनेमा करते देखना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि, मेरी बेटी डेली सोप करे।"
(ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें कौन हैं 'जेठालाल' की पत्नी?)
रोहिताश्व 18 साल की बेटी को अभिनय के ऐसे टिप्स देते रहते हैं, जो भविष्य में उनकी मदद कर सकते हैं। वह कहते हैं, "मैं जानता हूं कि मेरी बेटी को डांसिंग बहुत पसंद है लेकिन अब वह एक्टिंग पर फोकस करना चाहती है। मैं उसके साथ अभिनय के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं। एक चीज जो मैंने सीखी है, वह है चरित्र चित्रण पर ध्यान केंद्रित करना और मैं उसे वह सिखाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं गीति एक स्मार्ट एक्ट्रेस बने। मैं उसे थिएटर का प्रशिक्षण नहीं देना चाहता, क्योंकि मुझे लगता है कि वह अपनी सहजता खो सकती है, जो वर्तमान पीढ़ी में स्वाभाविक रूप से है।"
फिलहाल, रोहिताश्व के इस इंटरव्यू से ये तो साफ है कि, वह अपनी बेटी गीति को टीवी नहीं बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। तो अब देखना होगा कि, एक्टर की ये ख्वाहिश कब पूरी होती है। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।