साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बड़े बेटे व एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की प्रेम कहानी बहुत रोचक है। दोनों 2009 में 'ये माया चेसवे' के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया, और 6 अक्टूबर, 2017 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने पहले दक्षिण भारतीय और फिर ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है। उस वक्त दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस कपल की शादी की तस्वीरें व वीडियो अक्सर सामने आती रहती हैं। हाल ही में सामंथा और नागा चैतन्य की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, celebrity_instaportraits नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो सामंथा और नागा चैतन्य की मेहंदी सेरेमनी का है। वीडियो में सामंथा को दुल्हन के रूप में सजाने से लेकर उनके और चैतन्य के प्यार भरे क्षणों को दिखाया गया है। वीडियो में जहां सामंथा प्लैटिनम ज्वैलरी के साथ गुलाबी लहंगे में दिख रही हैं, तो वहीं दूल्हेराजा नागा चैतन्य एक हल्के पेस्टल कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। कुल मिलाकर दोनों लोग एक परफेक्ट कपल की तरह लग रहे हैं। (ये भी पढ़ें: जूही चावला की लव लाइफ: अपनी शादी को 6 साल तक छुपाकर रखा था एक्ट्रेस ने, जानें क्यों)
क्या आप जानते हैं कि नागा और सामंथा को एक-दूसरे की भावनाओं को स्वीकार करने में 8 साल लग गए थे? उसी के बारे में बात करते हुए, सामंथा ने एक बार मीडिया से बातचीत में कहा था कि, 'उनके मामले में समय कभी सही नहीं था। जब वो वास्तव में उन्हें पसंद करती थीं, तो वो सही समय नहीं था और जब उन्होंने पॉजिटिव रूप में जवाब देना शुरू किया, तो कुछ न कुछ हमारे साथ हो जाता था। सामंथा ने कहा था कि एक-दूसरे को समझने और साथ आने में उन्हें 8 साल लग गए थे।' (ये भी पढ़ें: पति नागा चैतन्य से ज्यादा है सामंथा अक्किनेनी की नेट वर्थ, जानें कितनी है इनकी संपत्ति)
सामंथा ने यह भी खुलासा किया था कि, ''शादी के बाद उनका जीवन बिल्कुल भी नहीं बदला है। वे चीजों के लिए बहुत ही सामान्य रहती हैं। वे एक सामान्य कपल की तरह, रात के खाने के लिए मेनू तय करती हैं, और दिनभर के नियमित कार्य करती हैं।'' फेमसली फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, नागा ने कहा था कि, 'वह सामंथा से शादी करके अपने आप को बहुत धन्य महसूस करते हैं।'
पिछले दिनों 'VOGUE इंडिया' द्वारा सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की शादी की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की गई थी। इस तस्वीर में कपल को बेहद खुश और मस्ती के मूड में देखा जा सकता है। दोनों 'अंगूठी ढूंढने की रस्म' को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ था, "जब साउथ की फेमस अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी (@samantharuthprabhuoffl) ने लंबे समय के अपने बॉयफ्रेंड और फेमस अभिनेता नागा चैतन्य (@chayakkineni) से शादी की।" (ये भी पढ़ें: सैफ की शादी के लिए अमृता सिंह ने किया था बेटी सारा को तैयार, बेटे इब्राहिम ने पहनी थी ये खास ड्रेस)
ध्यान रहे कि, कपल की शादी गोवा में हुई थी, जो कि एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी और बाद में कपल ने हैदराबाद में ग्रेंड रिसेप्शन दिया था।
फिलहाल, कोरोना काल होने की वजह से सामंथा अपने पति नागा चैतन्य के साथ घर पर ही ज्यादा से ज्यादा क्वलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। तो आपको कपल की मेहंदी का वायरल वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।