साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। जब से सामंथा ने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया है, तब से उनके फैंस उनकी हालत को लेकर चिंता में हैं। बता दें कि एक्ट्रेस को 'मायोसिटिस' नाम की एक 'ऑटोइम्यून' बीमारी है, जिसका इलाज चल रहा है। हालांकि, इसके बाद भी सामंथा अपने काम पर वापस आ गई हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान 'यशोदा' के प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं।
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी बीमारी पर बात करते हुए सामंथा ने बताया, "कुछ दिन अच्छे होते हैं और कुछ दिन बुरे। वहीं कुछ ऐसे दिन भी होते हैं, जब मुझे लगता है कि मैं एक कदम और आगे नहीं बढ़ सकती और ऐसे दिन भी होते हैं जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि मैं इतनी दूर आ गई हूं। मैं इससे लड़ूंगी, मैं अकेली नहीं हूं। मेरी तरह बहुत सारे लोग हैं, जो कई लड़ाइयां लड़ रहे हैं। हम अंत में जीतते हैं।"
आगे सामंथा ने बताया, ''मैं एक बात साफ करना चाहती हूं। मैंने अपनी स्थिति को जीवन के लिए खतरा बताते हुए कई आर्टिकल देखे हैं। मैं जिस अवस्था में हूं, वह जीवन के लिए खतरा नहीं है। फिलहाल, मैं अभी मरी नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि वह सुर्खियां बहुत जरूरी थीं, लेकिन हां यह मुश्किल है लेकिन मैं यहां हूं। मैं हमेशा एक लड़ाकू रही हूं और मैं लड़ूंगी।''
जब सामंथा अक्किनेनी ने कहा था- पति नागा उनकी 'भयानक गलतियों' के बावजूद करते थे प्यार
7 नवंबर 2022 को सामंथा ने अपनी फिल्म 'यशोदा' के प्रमोशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं, जिनमें सामंथा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''जैसे मेरे अच्छे दोस्त राज निदिमोरु कहते हैं, चाहे दिन कैसा भी हो और चीजें कैसी हों, आपको नहाना चाहिए। मैंने इसे एक दिन के लिए उधार ले लिया है। यशोदा के प्रमोशन के लिए 11 तारीख को मिलते हैं।''
खैर, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि सामंथा जल्द अपनी बीमारी पर जीत हासिल करें। फिलहाल, आप इस पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।