सानिया मिर्जा ने 30 साल की उम्र में मां बनने पर की बात, कहा- 'लोग कहते थे इसको बेबी नहीं हो सकता'

हाल ही में, स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 30 साल की उम्र में मां बनने के फैसले और इस पर नेटिजंस द्वारा हुई ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

सानिया मिर्जा ने 30 साल की उम्र में मां बनने पर की बात, कहा- 'लोग कहते थे इसको बेबी नहीं हो सकता'

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) लाखों लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए स्टार प्लेयर ने काफी मेहनत की है। हाल ही में, उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 30 साल की उम्र में अपने मां बनने के फैसले और नेटिजंस द्वारा ट्रोल होने पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं।

(Sania Mirza)

(ये भी पढ़ें: ईशा देओल ने शेयर कीं बेटी राध्या के 5वें बर्थडे बैश की तस्वीरें, फूड व ब्यूटी स्पा की दिखी झलक)

पहले ये जान लीजिए कि सानिया ने 12 अप्रैल 2008 को अपने बॉयफ्रेंड व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, सानिया और शोएब की शादी ने कई लोगों को हैरान कर दिया था, क्योंकि वह प्लेयर के इस फैसले से खुश नहीं थे। फिलहाल, इन सब से अलग कपल आज अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहा है। इस कपल को 30 अक्टूबर 2018 को एक बेटे का आशीर्वाद मिला था, जिसका नाम इन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है।

(Sania Mirza)

(ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की न्यू बोर्न बेबी संग वायरल हुई फोटो, फैंस देने लगे बधाई)

हाल ही में, 'कर्ली टेल्स' के साथ एक खास बातचीत में सानिया मिर्जा ने अपने घर पर तैयार भोजन के बारे में बात करते हुए बताया कि प्रेग्रेंसी के दौरान उन्हें मांस या चिकन की कोई लालसा नहीं थी। उन्होंने बताया कि वह प्रेग्रेंसी के दौरान सबसे ज्यादा मिर्ची भजिया के लिए तरसती थीं, क्योंकि उन्हें मसालेदार खाना काफी पसंद है। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी खाना दोनों एक जैसे हैं, लेकिन हमारे पास घर पर बहुत सारे डोसे बनते थे, क्योंकि इजहान को डोसा पसंद है। आमतौर पर हम सभी डाइट पर होते हैं।"

(Sania Mirza)

बातचीत में आगे, सानिया मिर्जा ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने करियर के दौरान प्रेग्रेंसी के फैसले को स्थगित कर दिया था और जब उन्होंने 31 साल की उम्र में मां बनने का फैसला किया, तो लोगों का क्या रिएक्शन था। उन्होंने कहा, "जब मैंने एक बच्चा पैदा करने के फैसले को स्थगित किया तो, मैं दुनिया में 8वें स्थान पर थी। यह एक विकल्प था, जिसके बारे में हम बात कर रहे थे और हमने शादी करने से पहले कुछ सालों तक इंतजार करना चुना। लोगों ने सोचा कि हम बच्चे पैदा नहीं कर सकते हैं, जैसे लोगों को यकीन था कि हम बच्चे पैदा करने में असमर्थ हैं। लोग कहते थे कि ''इसको बच्चा हो ही नहीं सकता, इसलिए इसको अभी तक बच्चा नहीं हुआ है।'' 

(Sania Mirza)

(ये भी पढ़ें- आयुष शर्मा को याद आए पुराने दिन, बताया- आज भी लोग मुझे कहते हैं 'सलमान खान का जीजा')

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा की शादी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसी के बारे में बात करते हुए सानिया ने बताया, "मीडिया और सभी द्वारा कही जा रही बातें हमारे लिए उस समय काफी मुश्किल थी, लेकिन आप जानते हैं कि जब आप प्यार में होते हैं, तो बहुत कुछ नहीं होता है। यह सच्चाई है कि जब आप प्यार में होते हैं, तो आप ज्यादा कुछ नहीं सोचते हैं। उसी तरह हम प्यार में थे और शादी करना चाहते थे। हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन जब हमने लोगों का ऐसा रिएक्शन देखा, तो हमें बहुत अजीब लगा।"

(Sania Mirza)

फिलहाल, आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.