बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म ‘केदारनाथ’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करके अपनी एक ख़ास जगह बनाई है। इस बात को कहने में कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी कि सारा हमारी जनरेशन की सबसे ज्यादा प्यार दिए जाने वाली स्टार किड हैं और इस बात का क्रेडिट एक्टिंग के अलावा उनके बिंदास और हमेशा जमीन से जुड़े रहने वाले नेचर को भी जाता है। इसके अलावा एक्ट्रेस का फैशन सेंस फैंस को काफी इंस्पिरेशन देता है। हाल ही में, सारा ने ब्राइडल ड्रेस में एक फोटोशूट कराया है, जिस पर उनकी बुआ सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने खास प्रतिक्रिया दी है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, सारा अली खान बॉलीवुड की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। सैफ और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई, जिसके बाद उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए। हालांकि, साल 2004 में सैफ और अमृता ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। जिसके बाद से ही सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं और सैफ करीना कपूर के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने शेयर कीं वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज, वाइफ संजना के प्यार में डूबे नजर आए क्रिकेटर)
अब आपको दिखाते हैं सारा की वो ब्यूटीफुल तस्वीरें। दरअसल, सारा ने हाल ही में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए ब्राइडल एटायर में एक फोटोशूट करवाया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान हैवी गोल्ड एम्ब्रॉयडरी के साथ मैरून कलर की चोली कैरी की है। सारा ने जो मैरून लहंगा पहना है, उसमें गोल्ड के हैवी और डीटेलिंग में पैटर्न हैं, जो एक्ट्रेस को एक रॉयल लुक दे रहे हैं। सारा ने इस लुक को हैवी जड़ाऊन नेकपीस, स्टेटमेंट मांग टीका और इयरिंग्स के साथ कैरी किया है।
इसके साथ ही सारा ने अपनी फोटोज के कैप्शन में लिखा, “सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए क्या कोई शादी के रिश्ते हैं?” जिस पर एक्ट्रेस की बुआ सबा अली खान ने ‘माशाल्लाह’ कमेंट किया है। (ये भी पढ़ें: सुरों के सरताज एआर रहमान दो आलीशान बंगलों के हैं मालिक, घर में बनाया हुआ है स्टूडियो, देखें फोटोज)
सारा अली खान अपनी मां से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड हैं और अक्सर उनकी अपने लाइफ पर प्रभाव के बारे में बात करती नजर आती हैं। ‘IANS’ को दिए गए एक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि कैसे जब वो परेशान होती हैं, तो सीधा अपनी मां के पास जाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, “ऐसे भी दिन होते हैं जब मैं पॉजिटिव नहीं फील करती हूं। ये नॉर्मल है। ये लाइफ का पार्ट और पार्सल है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां हैं और वो ही मेरी सारी प्रॉब्लम्स का सोल्यूशन हैं। ऐसी मां के साथ पॉजिटिव होने से कम रहना नामुमकिन है।”
इसके आगे सारा ने ये भी बताया था कि वह अपनी मां के स्ट्रगल को देखकर ही प्रेरित हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे मुकाबले उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। अगर वह इस रास्ते पर सिर ऊंचा करके चल सकती हैं और अगर मैं भी ऐसा ही करती हूं तो, प्रशंसा पाने के योग्य हो जाऊंगी।’ (ये भी पढ़ें: तलाक के बाद आज तक सिंगल हैं इन 8 एक्टर्स की EX वाइफ, अमृता सिंह और करिश्मा भी हैं इस लिस्ट में शामिल)
सारा अली खान को उनकी मां अमृता की कार्बन कॉपी कहा जाता है। सारा कई ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह अपनी मां अमृता की तरह हूबहू नजर आ आती हैं। 16 फरवरी 2020 को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कोलाज शेयर किया था, जिसमें एक तरफ सारा अली खान और दूसरी तरफ उनकी मां अमृता की तस्वीर है। इस फोटो की खास बात ये है कि सारा अपनी मां की तरह लग रही हैं। इस तस्वीर में सारा ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर का लहंगा-चुन्नी पहना है, जिसमें वह एक रॉयल दुल्हन की तरह लग रही हैं। दूसरी तरफ अमृता की तस्वीर है, जिसमें एक्ट्रेस ने क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी है। इस फोटो में मां-बेटी ने एक-जैसा पोज दिया है और दोनों ही बेहद सुंदर लग रही हैं। सारा की ये तस्वीर साल 2020 में हुए 'लैक्मे फैशन वीक' की है। वहीं, अमृता की ये तस्वीर साल 1991 की है। सारा अली खान द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।
फिलहाल, सारा की शादी का तो पता नहीं, लेकिन उन्होंने अपने ब्राइडल फोटोशूट से फैंस को बता दिया है कि वो अपनी शादी में किसी हुस्न परी से कम नहीं लगेंगी। तो आपको एक्ट्रेस की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।