सारा अली खान (Sara Ali Khan) बहुत कम समय में ही बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस बन गई हैं। अपने चुलबुले अंदाज दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली सारा अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। उनका हर एक लुक हर लड़की का मन मोह लेता है। अब हाल ही में, वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जहां वह बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं।
वैसे तो हर सेलिब्रिटी का एयरपोर्ट लुक हमेशा ऑन पॉइंट रहता है। जहां हर कोई एयरपोर्ट के लिए स्टाइलिश और मॉर्डन लुक कैरी करता है, वहीं इन सबसे अलग सारा एयरपोर्ट पर भी एथनिक आउटफिट में नजर आती हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि वह एथनिक लुक में गजब की खूबसूरत लगती हैं।
हाल ही में, सारा को मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल-व्हाइट आउटफिट में स्पॉट किया गया। उनका ऑल ओवर लुक वाकई देखने लायक था। सारा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सफेद रंग की जूती पहनी थी। उनके लुक में चार-चांद लगाने के लिए चांदी के झुमके की एक जोड़ी काफी थी। अपने सफ़ेद आउटफिट में एक कलर पॉप जोड़ने के लिए उन्होंने एक पिंक कलर का लग्जरी बैग कैरी किया था, जो दूर से ही अपनी ओर ध्यान खींच रहा था। उनका यह नो मेकअप लुक एयरपोर्ट के लिए परफेक्ट था।
(ये भी पढ़ें- कियारा संग वेडिंग रूमर्स के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्स GF आलिया से मिली सीख का किया खुलासा)
सारा के इस पूरे लुक में उनका एथनिक आउटफिट जितना कमाल था, उतना ही शानदार उनका बैग था, जो बेहद आई कैची था। थोड़ी रिसर्च करने के बाद हमें पता चला कि सारा का ये पिंक कलर का बैग लग्जरी ब्रांड ' क्रिश्चियन डायर' के कलेक्शन से था। इस बैग की कीमत चौंकाने वाली है। दरअसल, इस लग्जरी हैंडबैग की कीमत 3.4 लाख रुपए है।
(ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के स्टारडम पर की बात, कहा- 'कोई उनकी जगह नहीं ले सकता')
वैसे. यह पहली बार नहीं है, जब सारा अली खान एथनिक लुक में नजर आई हों। इससे पहले, गणपति उत्सव के दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मां व एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह शरारा सेट पहने दिखाई दी थीं। शरारा सेट में वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने प्रिंटेड शॉर्ट येलो कुर्ती के साथ ऑरेंज शरारा और स्लीक सिल्वर बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया था। अपने देसी लुक को एक्सेसरीज करने के लिए सारा ने लाइट के साथ-साथ गहरे हरे रंग की चूड़ियां और एक जोड़ी इयररिंग्स पहनी थीं। मेकअप के लिए कोहल-रिमेड आंखें, ब्लश्ड चीक्स और गुलाबी होंठ काफी थे। छोटी बिंदी उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी।
(ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने अपनी मां के साथ किया पैचअप, फैमिली संग मनाया बेटी जियाना का पहला बर्थडे)
फिलहाल, आपको सारा का ये एथनिक लुक और उनका हैंडबैग कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।