Shahrukh Khan Favorite Song: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ आज यानी 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में 'किंग खान' के फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। हाल ही में, शाहरुख ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर #ASKSRK सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने एक्टर से कई मजेदार सवाल किए, जिसका शाहरुख ने जवाब भी दिया है।
दरअसल, #ASKSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ''आपका ऑल टाइम फेवरेट गाना कौन सा है? जिसे आप हर समय गुनगुनाते रहते हैं?" इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, "फास्ट कार ट्रेसी चैपमैन...मेरा छोटा बच्चा इसे गिटार पर बजाता है।"
इससे पहले, #AskSRK सेशन में शाहरुख ने कुछ जवाबों में अपने परिवार के बारे में बात की थी। एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख से पूछा था कि क्या 'पठान' को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया था, "मैंने इसे अपने परिवार के साथ देखा, तो मुझे लगता है कि आप भी देख सकते हैं।"
इससे पहले, 'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान जहां एक्टर के फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे थे। वहीं, एक शख्स शाहरुख को ट्रोल करता नजर आया था। दरअसल, इस शख्स ने शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, "फेमे फटाले।" इस तस्वीर में शाहरुख एक महिला के रूप में कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि फिल्म 'पठान' रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म की टिकट और सींस की तस्वीरें हर जगह छाई हुई हैं। शाहरुख की दीवानगी हर जगह देखने को मिल रही है। इस मूवी में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण और निगेटिव शेड के रोल में जॉन अब्राहम हैं।
खैर, शाहरुख की यही अंदाज उन्हें उनके फैंस के साथ जोड़े रखता है। फिलहाल, आप इस पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।