Shammi Kapoor ने शादी से एक दिन पहले किया था Neila Devi को प्रपोज, लोग करते थे तलाक के दावे

हाल ही में, दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी नीला देवी ने अपनी लव स्टोरी से लेकर शादी और मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसे खुलासे किए, जिनके बारे में शायद ही आपने सुना हो। आइए बताते है

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shammi Kapoor ने शादी से एक दिन पहले किया था Neila Devi को प्रपोज, लोग करते थे तलाक के दावे

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रहे शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) का सदाबहार गाना 'कोई मुझे जंगली कहे' आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है। शम्मी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी हुई रही है। कई एक्ट्रेसेस को डेट करने के बाद उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री गीता बाली से शादी रचाई थी। हालांकि, साल 1965 में चेचक के कारण गीता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद 27 जून 1969 को शम्मी ने नीला देवी के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी। 

शम्मी कपूर ने फोन पर किया था नीला को प्रपोज

'ETimes' के साथ एक साक्षात्कार में शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी नीला देवी ने खुलासा किया कि राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर ने उन्हें शम्मी से मिलवाया था। बाद में, राज और कृष्णा की बेटी रितु नंदा की शादी के दौरान शम्मी ने उन्हें पहली बार फोन किया। 

neila devi-shammi kapoor

इस बारे में बताते हुए नीला ने कहा, "राज कपूर जी की पत्नी कृष्णा जी मुझसे बहुत प्यार करती थीं। मैं उनकी बेटी रितु नंदा के साथ खूब घूमती थी। उन्होंने शम्मी जी को सलाह दी थी कि उन्हें मुझसे शादी कर लेनी चाहिए। रितु नंदा की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए थे और अचानक, एक रात शम्मी जी का फोन आया। मेरी बहन ने उन्हें यह कहते हुए फोन काट दिया कि उस समय फोन करने के लिए बहुत देर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने दोबारा फोन किया और कहा कि वह मुझसे बात करना चाहते हैं।''

आगे नीला ने बताया कि शम्मी के मिन्नतें करने के बाद ही उनसे बात हुई थी। उन्होंने 4 से 5 घंटे बात की और शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इस बारे में नीला कहती हैं, "उन्होंने उस कॉल के दौरान न केवल शादी का प्रस्ताव रखा, बल्कि अपने स्कूल, गर्लफ्रेंड, गीता बाली से शादी, बच्चों के बारे में लगभग सब कुछ बता दिया था। हमने 4 से 5 घंटे बात की। बेशक, उन्होंने मुझसे मेरे बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि वह अगले दिन घर आकर मुझे बाणगंगा ले जाएंगे और वहां हमारी शादी हो जाएगी।''

shammi kapoor

नीला आगे कहती हैं, ''मैंने उनसे कहा, 'हमारे यहां ऐसे नहीं होता'। उन्होंने कहा कि मुझे अपने भाई से बात करनी चाहिए और वह समझ जाएगा। हालांकि, मैंने जोर दिया कि शम्मी जी हमारे माता-पिता शादी में उपस्थित होने चाहिए। शम्मी जी ने कहा कि वह इससे सहमत हैं और हमें उनके घर पर ही शादी करनी चाहिए।''

शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने दिया नीला देवी संग शादी पर जोर

उसी बातचीत में, नीला देवी ने खुलासा किया कि कैसे शम्मी के शादी करने के फैसले के बारे में सुनकर उनके पिता पृथ्वी राज कपूर ने सुनिश्चित किया कि वह उन्हें बेवकूफ तो नहीं बना रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "जब कृष्णा जी को हमारी शादी के बारे में पता चला, तो वह खुशी से झूमने लगीं। मेरे ससुर (पृथ्वी राज कपूर) शम्मी जी को एक तरफ ले गए और सुनिश्चित किया कि वह मेरे बारे में सीरियस हैं या नहीं और कहा कि उन्हें मुझे बेकफूक नहीं बनाना चाहिए।''

shammi kapoor family

हालांकि शम्मी, नीला से शादी करने के बारे में सीरियस थे। इस बारे में नीला देवी ने बताया, ''शम्मी जी ने अपने पिता से कहा कि वह मेरे बारे में गंभीर हैं और वे एक बार फिर से शादी करना चाहते हैं। उनके कॉल के अगले दिन, 27 जून 1969 को हमने शादी कर ली। तब शशि जी (शशि कपूर, शम्मी कपूर के भाई) मुंबई में नहीं थे। हालांकि, एफसी मेहरा, प्रमोद चक्रवर्ती और कई निर्माता हमारी शादी में शामिल हुए थे।" शम्मी कपूर लव लाइफ: दो बार प्यार में हुए फेल, दो बार रचाई शादी, पहली पत्नी की चेचक से हो गई थी मौत, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शम्मी कपूर की पहली पत्नी के बच्चों की दूसरी मां बनीं नीला देवी

नीला देवी ने यह भी बताया कि कैसे शम्मी कपूर और गीता बाली के बच्चे आदित्य कपूर और कंचन कपूर ने उन्हें अपनी दूसरी मां के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने बताया, "शादी के बाद, शम्मी जी ने अपने बच्चों (आदित्य और कंचन) को बुलाया और उनके साथ बात की। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं उन्हें किस रूप में बुलाना चाहूंगी। मैंने कहा कि मैं किसी भी चीज़ के साथ ठीक हूं, जिसके साथ वह कंफर्टेबल रहें। वे (आदित्य और कंचन) मुझे मम्मी ही कहने लगे।''

shammi kapoor family

खुद के बच्चे न होने का सबसे बड़ा त्याग करने पर बोलीं नीला देवी

नीला देवी ने गीता बाली के बच्चों की परवरिश में अपना जीवन निकाल दिया। उन्होंने कभी खुद के बच्चे को जन्म न देने का फैसला किया। इस पर उन्होंने कहा, "सौ फीसदी, यह मेरा फैसला था। शम्मी ने एक बार कहा था कि अगर वह कंचन और आदित्य को मेरी गोद में देखेंगे, तो उन्हें बहुत खुशी होगी। मैंने वह हासिल किया। भगवान दयालु हैं। मेरी चार पोतियां हैं। वे मेरी आंखों के सामने बड़े हो रहे हैं। वे बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं।"

शम्मी जी शॉर्ट टेंपर थे और बहुत स्मोकिंग व ड्रिंक करते थे-नीला

अपने इंटरव्यू में नीला ने यह भी बताया कि शम्मी जी शॉर्ट टेंपर थे। उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता था। वह बहुत ड्रिंक और स्मोकिंग भी करते थे। उन्होंने कहा, ''अगर कोई उनके पैर की उंगलियों पर पैर रखता, तो वह तुरंत रिएक्ट करते थे, तो पार्टियों में ऐसी बातें होती ही रहती थीं। उन दिनों वह जमकर शराब पीते थे।'' 

shammi kapoor

शम्मी सुबह बोलते थे सॉरी-नीला

इसके साथ ही नीला देवी ने कहा- ''उस वक्त तो मैं उनसे कुछ नहीं कहती थी, क्योंकि वो नशे में होते थे, लेकिन सुबह उठकर वह मुझे पूछते थे कि कल रात क्या हुआ था। तब मैं उन्हें बताती थी कि पार्टी में उन्होंने जो किया, वह उन्हें अच्छा नहीं लगा, तो वह उन्हें सॉरी बोलते थे।'' 

जब लोग करने लगे थे तलाक की बातें

नीला देवी ने यह भी बताया कि लोगों को लगता था कि उनकी शादी दो महीने भी नहीं टिकेगी। उन्होंने कहा, ''शम्मी कपूर की जिस तरह की छवि बनी हुई थी, उसे देखकर लोग कहते थे कि ये शादी दो महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। ऐसा इसलिए भी था, क्योंकि मैं बहुत सिंपल थी। मैं सिर पर चुन्नी ओढ़ती थी, साड़ी पहनती थी, तो लोगों को ऐसा लगने लगा था। हमारे लिए यह एक चैलेंज था, खास बात है कि हम लोगों की शादी 44 साल तक चली।'' बता दें कि 14 अगस्त 2011 को शम्मी कपूर ने 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

shammi kapoor

वैसे, यह तो साफ है कि शम्मी अपनी पत्नी नीला देवी के लिए अच्छे पति साबित हुए और उम्र भर उनका साथ निभाया। तो नीला के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.