भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 27 फरवरी 2023 को अपनी लेडीलव मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) संग सात फेरे लिए, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब क्रिकेटर ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।
शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी 2023 को शादी के बाद देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं। इन तस्वीरों में कपल के वेडिंग फोटोशूट से लेकर उनकी वरमाला और फेरों तक की झलक देखी जा सकती है। मंडप में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर फेरे लेते हुए शार्दुल और मिताली बेहद प्यारे लग रहे हैं, जिनसे नजरें हटाना बेहद मुश्किल है। हालांकि, क्रिकेटर ने तस्वीरों के साथ जो कैप्शन लिखा है, वह भी काफी प्यारा है। उन्होंने कैप्शन में अपने प्यार का इजहार करते हुए और जीवन भर अपनी पत्नी का 'अच्छा दोस्त' होने का वादा करते हुए लिखा, ''मैंने आपके प्रकाश की सराहना करना सीखा, जब मैंने आपकी छाया का सामना किया! अच्छे और बुरे समय में, सुख और दुख में, मैं आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं, अब से अंत तक! #bringMihomeठाकुर।''
जैसे ही शार्दुल ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया, वैसे ही उनके तमाम फैंस ने उन्हें शादी की बधाई दी। कपल को बधाई देने वालों में क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज नाम भी शामिल थे। दरअसल, विराट कोहली, शिखर धवन, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल और मुनाफ पटेल जैसे क्रिकेटर्स ने भी अपने साथी खिलाड़ी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स। क्रिकेटर Shardul Thakur और मिताली ने संगीत पार्टी में जमकर किया था डांस, देखें वीडियो
कपल के वेडिंग लुक की बात करें, तो अपनी शादी के जोड़े में दोनों एकदम रॉयल लग रहे थे। शादी के लिए शार्दुल ठाकुर ने मैचिंग पैंट और क्रीम कलर की पगड़ी के साथ एक हैवी एंब्रॉयडरी वाला बंदगला सूट पहना था। वहीं, मिताली सुर्ख लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बूटी वर्क वाले लाल लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और नेट दुपट्टा कैरी किया था। अपने लुक को दुल्हन ने नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, माथा पट्टी, मांग टीका, हाथ फूल और कड़ों के साथ कंप्लीट किया था। वैसे, कहने की जरूरत नहीं कि एक-दूसरे को कॉम्पलीमेंट करते हुए दोनों 'पिक्चर परफेक्ट' लग रहे थे।
फिलहाल, आपको शार्दुल और मिताली की शादी की तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।