'शार्क टैंक इंडिया 3' के जज Azhar Iqubal: जानें कैसे IIT ड्रापआउट ने बनाई 3700 करोड़ की ऐप

यहां हम आपको बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 3' के नए जज अजहर इकबाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 3700 करोड़ रुपए की न्यूज एप्लिकेशन 'इनशॉर्ट्स' के को-फाउंडर और सीईओ हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

'शार्क टैंक इंडिया 3' के जज Azhar Iqubal: जानें कैसे IIT ड्रापआउट ने बनाई 3700 करोड़ की ऐप

भारत के पहले बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' अपने तीसरे सीज़न के साथ फिर से वापसी करने के लिए तैयार है। 'शार्क टैंक इंडिया 3' कथित तौर पर दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में प्रसारित होगा। हालांकि, शो की रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन दर्शक शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

'शार्क टैंक इंडिया 3' के जज

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस समय 'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग चल रही है और समय-समय पर शो के जज अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी झलकियां शेयर करते रहते हैं। जजों की बात करें, तो शो में लगभग सीजन 2 जैसा ही लाइनअप होने वाला है। जज पैनल में एक बार फिर अमन गुप्ता, अमित जैन, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल नजर आने वाले हैं।

STI 3

हालांकि, कई रिपोर्टों के अनुसार, 'ओयो रूम्स' के संस्थापक, सीईओ रितेश अग्रवाल और 'ज़ोमैटो' के सीईओ व संस्थापक दीपिंदर गोयल आगामी सीज़न का हिस्सा होंगे। उनके अलावा, 'शार्क टैंक इंडिया 3' में आईआईटी ड्रॉपआउट अज़हर इक़बाल (Azhar Iqubal) को भी लाया गया है, जो करोड़ों की कंपनी चला रहे हैं।

अजहर की बात करें, तो वह एक आईआईटी ड्रॉपआउट हैं, जिन्होंने अपने मोबाइल एप्लिकेशन के साथ भारत में संपूर्ण समाचार और मीडिया स्पेक्ट्रम को बदल दिया है, जिसकी कीमत 3700 करोड़ रुपए है। आइए आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

AZHAR IQBAL

'OYO' के फाउंडर Ritesh Agarwal की नेट वर्थ है 16,462 करोड़ रुपए, जानें उनकी जर्नी के बारे में

मिलिए 'शार्क टैंक इंडिया 3' के नए शार्क 'इनशॉर्ट्स' के को-फाउंडर और सीईओ अज़हर इकबाल से

अज़हर इकबाल 'इनशॉर्ट्स' के सीईओ और को-फाउंडर हैं, जो इंडिया के लीडिंग न्यूज ऐप्स में से एक है। अज़हर दिल्ली के 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)' के पूर्व छात्र हैं। वह एक आईआईटी ड्रॉपआउट हैं, जिन्होंने आगे चलकर अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया।

अज़हर इक़बाल ने 'इनशॉर्ट्स' की सह-स्थापना कैसे की?

यह 2013 की बात है, जब 'आईआईटी' दिल्ली में पढ़ रहे अज़हर इकबाल और उनके सहपाठियों अनुनय अरुणव और दीपित पुरकायस्थ ने अपना कॉलेज छोड़ने का फैसला किया। तीनों दोस्त एक एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी पर निकले, जिसने उन्हें देश के सबसे प्रभावशाली यंग एंटरप्रेन्योर्स में से एक बना दिया। शुरू में उन्होंने और उनके दोस्तों ने 'न्यूज़ इन शॉर्ट्स' नाम से एक फेसबुक पेज शुरू किया था।

AZHAR IQBAL

उनका आइडिया न्यूज को कम शब्दों में लोगों तक पहुंचाने का था। उनका यह विचार तुरंत हिट हो गया, क्योंकि हर कोई कम समय में अधिक जानना चाहता था। ऐसे में अजहर और उनके साथियों का आसान व 60 शब्दों में लिखी जाने वाली छोटी न्यूज का आइडिया उन लोगों के लिए नया और अच्छा था, जो लंबे आर्टिकल्स नहीं पढ़ना चाहते थे।

लोगों ने खुले दिल से इस विचार को स्वीकार किया और उसी साल अपने फेसबुक पेज की भारी सफलता के बाद, अज़हर इकबाल और उनकी टीम ने 'इनशॉर्ट्स' नाम से एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन बनाया। हालांकि, अज़हर को तब भारी बढ़ावा मिला, जब iPhone ने उनके न्यूज एप्लिकेशन को स्वीकार कर लिया और उन्हें अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद की। यह उनके लिए एक बड़ी सफलता थी, क्योंकि हर कोई जानता है कि iOS पर चलने वाले एप्लिकेशन की लिस्ट में शामिल होना आसान नहीं है।

AZHAR IQBAL

'Shark Tank India' के जजों के पार्टनर: जानें अनुपम मित्तल की पत्नी से नमिता थापर के पति तक के बारे में

अज़हर इकबाल ने 'शार्क टैंक इंडिया 3' में शामिल होने पर लिखा नोट

14 अक्टूबर 2023 को अज़हर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'शार्क टैंक इंडिया 3' में शामिल होने की पुष्टि करते हुए सेट से चार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उन्हें साथी जजों के साथ पोज़ देते देखा जा सकता है। फोटोज के साथ उन्होंने अपनी जर्नी पर एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, "शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 पर मैं भारत के युवाओं को बताना चाहता हूं कि आप कहां से आते हैं और आपके पास डिग्री है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता; मायने ये रखता है कि क्या आपके पास भूख, अनुशासन और फोकस है? और यदि आपके पास ये सब है, तो मैं आपके एंटरप्रेन्योरशिप के सपने को पूरा करने में आपको सपोर्ट करने के लिए यहां हूं।"

AZHAR IQBAL

अज़हर इकबाल के 'इनशॉर्ट्स' को 1.2 करोड़ लोग करते हैं फॉलो, कीमत है 3700 करोड़

अज़हर इकबाल के एप्लिकेशन 'इनशॉर्ट्स' की कीमत वर्तमान में 3700 करोड़ रुपए है। नोएडा स्थित उनकी यह कंपनी समाचार क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक बन गई है। 'इनशॉर्ट्स' की अपार सफलता के बाद, अज़हर इकबाल ने 'पब्लिक' नाम से एक कंपनी में भी कदम रखा, जो एक प्लेस-बेस्ड सूचना ऐप है। अब तक, कथित तौर पर इसके 50 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। 

AZHAR IQBAL

'शार्क टैंक इंडिया' के जजेस की नेट वर्थ: अमन गुप्ता से नमिता थापर तक, जानें सभी की कुल संपत्ति

वैसे यह वाकई काफी इंस्पायरिंग है, जिस तरह से आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को छोड़ने के बावजूद अज़हर और उनके दोस्तों ने सफलता की राह बनाई है। फिलहाल, उनके 'शार्क टैंक इंडिया' में शामिल होने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.