Ashneer Grover और उनकी पत्नी Madhuri को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी UK जाने की परमिशन, जानें वजह

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी की देश से बाहर जाने अर्जी खारिज कर दी है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Ashneer Grover और उनकी पत्नी Madhuri को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी UK जाने की परमिशन, जानें वजह

'शार्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज और 'भारतपे' के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Groverऔर उनकी पत्नी माधुरी जैन को कथित तौर पर दिल्ली पुलिस ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें, तो अशनीर और माधुरी 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' (एलएसई) में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर जाना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने दिल्ली पुलिस की 'आर्थिक अपराध शाखा' (ईओडब्ल्यू) के जांच अधिकारी से 9 मार्च से 15 मार्च 2024 तक यूके की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी।

दिल्ली पुलिस ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को यूके जाने की नहीं दी अनुमति

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है। एंटरटेनमेंट पोर्टल में एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि, “उनके प्रतिनिधित्व की समीक्षा करने के बाद, जांच अधिकारी ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है।”

ASHNEER GROVER

'शार्क टैंक इंडिया' के जजेस की नेट वर्थ: अमन गुप्ता से नमिता थापर तक, जानें सभी की कुल संपत्ति

अशनीर ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, “मेरे और EOW के बीच पत्राचार (Correspondence) गोपनीय है और अदालत के निर्देशों के अनुसार है… मैं इस खुले और बंद मामले में पुलिस के साथ सहयोग करना जारी रखूंगा और अदालत में जीतता रहूंगा। मुझे ईओडब्ल्यू से अभी तक यात्रा अनुमति के संबंध में कोई पत्राचार (जो एक गोपनीय पत्राचार है) नहीं मिला है।''

अशनीर ग्रोवर पर लगा है धोखाधड़ी का आरोप

बता दें कि अशनीर ग्रोवर मई 2023 में मुसीबत में पड़ गए थे, जब उन पर 'भारतपे' ने EOW में 81 करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला दर्ज कराया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना) और 120 B (आपराधिक साजिश) के तहत ईओडब्ल्यू एफआईआर दर्ज की गई थी।

ASHNEER GROVER

 'Shark Tank India' के जजों के पार्टनर: जानें अशनीर की पत्नी से नमिता थापर के पति तक के बारे में

अशनीर की बात करें, तो वह बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1' में आने के बाद से एक घरेलू नाम बन गए थे। उनके वन-लाइनर्स और पिचर्स को सीधे जवाबों ने सभी का ध्यान खींचा था। शो के दौरान उन्हें कई पिचर्स को डांटते हुए भी देखा गया था। हालांकि, उसके बाद वह दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह 'कारदेखो' के सह-संस्थापक अमित जैन ने ले ली थी।

वर्तमान में 'शार्क टैंक इंडिया' का तीसरा सीज़न चल रहा है, जिसमें कुछ नए जज भी शामिल हुए हैं, जिनमें 'OYO' के संस्थापक रितेश अग्रवाल, 'इनशॉर्ट्स' के सह-संस्थापक और सीईओ अज़हर इकबाल और 'एडलवाइस कैपिटल' की सीईओ राधिका गुप्ता शामिल हैं। हाल ही में, फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला भी इस शो में शामिल हुए हैं।

ASHNEER GROVER

बेहद आलीशान है 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अशनीर ग्रोवर का आशियाना, अंदर से दिखता है सा, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, अशनीर और उनकी पत्नी को यूके की जर्नी के लिए परमिशन न दिए जाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.