बॉलीवुड में सभी सेलेब्रिटीज अलग-अलग तरीके से नए साल का वेलकम करके साल 2020 को अलविदा कह रहे हैं। इस इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी इन सेलेब्स में से एक हैं, जो प्रकृति की वादियों में 2020 का आखिरी दिन गुजारती दिखीं। इस खूबसूरत नज़ारे की एक तस्वीर शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है। इसके अलावा, शिल्पा ने नए साल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा (Samisha Shetty Kundra) अपने पापा के साथ गुनगुनाते हुई देखी जा सकती हैं।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी नए साल के मौके पर अपनी फैमिली के साथ गोवा में हॉलिडेज एंजॉय कर रही हैं। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक सनकिस्ड तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो साल के आखिरी सनसेट को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही, एक्ट्रेस ने बताया कि ये तस्वीर उनके लाडले बेटे वियान ने कैप्चर की है। (ये भी पढ़ें: सास-ससुर, पति व बेटी संग ऐश्वर्या राय बच्चन ने मनाया न्यू ईयर, देखें सेलिब्रेशन की फोटोज)
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, “साल के आखिरी सूर्यास्त को बड़ी ही कृतज्ञता के साथ देख रही हूं। इस दिन को शांत तरीके से एंड करना चाहती हूं...उस जा रहे साल को दर्शाते हुए, जो हमें जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक याद दिलाता है...आज कुछ क्षण शांति में खुद के साथ गुजारें, अच्छी चीजों को अपने अन्दर लें और अतीत व निगेटिविटी को छोड़ दें।शिल्पा ने आगे लिखा, “वंडरफुल 2021 की तरफ ये यकीन करते हुए देख रही हूं कि सभी कुछ अच्छे के लिए ही होता है। इसके साथ ही ये भी उम्मीद और दुआ कर रही हूं कि न्यू ईयर हम सभी के लिए मंगलमय हो। फोटो क्रेडिट: वियान-राज (मेरा 8 साल का बेटा) #EndOfTheYear #SwasthRahoMastRaho #TakeCareOfYourself #MentalHealthMatters #gratitude #goadiaries।” (ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के लिए साल 2020 रहा बहुत ही अच्छा, पति और बच्चों संग शेयर की पुरानी यादें)
इसके अलावा, नए साल के मौके पर शिल्पा ने अपनी फैमिली का एक बेहद ही एंटरटेनिंग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा बेटी समीशा के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राज पहले अपनी आवाज में एक लय गुनगुना रहे हैं और उसके बाद अपने पापा को गाते देख समीशा भी उन्ही की लय में लय मिलाकर गाने की कोशिश कर रही हैं। बैकग्राउंड में शिल्पा शेट्टी की भी आवाज सुनाई दे रही है, जो पिता-बेटी के इस ख़ास मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, "टेंशन कम लें, गाना ज्यादा गाएं। समीशा शेट्टी कुंद्रा कहती हैं कि @rajkundra9 आपको सिंगिंग करना बंद कर देना चाहिए। हैप्पी न्यू ईयर इंस्टा फैम।"
इससे पहले भी, शिल्पा ने अपने गोवा वेकेशन की कुछ एडोरेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कटआउट मोनोकिनी में बीच पर पोज देती नजर आ रही थीं। इन फोटोज पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने उनके बॉडी फिगर को कॉम्प्लीमेंट करते हुए ‘देवी’ कमेंट किया था।
जुलाई 2020 में शिल्पा ने अपनी सनसेट को एंजॉय करते हुए एक कैंडिड तस्वीर शेयर की थी। इस दौरान आसमान को निहारते और सूरज को अस्त होते देख, अपने विचारों में मग्न एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। इस तस्वीर के साथ, शिल्पा ने एक नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि ये प्राइसलेस फोटो किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे वियान ने क्लिक की थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, “सूर्य को अस्त होते हुए देखना और आकाश को कलरफुल कैनवास में बदलते देखना मुझे बहुत खुश करता है। मुझे शांति और आशा की भावना देता है। मुझे ये याद दिलाता है कि छोटे छोटे पलों को नोटिस करके उनका आनंद लेने के लिए जिंदगी में कुछ चीजों को स्लो करना और हर दिन कुछ वक्त निकालना बहुत जरूरी होता है। फोटो क्रेडिट: मेरे 8 साल के बेटे, वियान-राजा द्वारा कैप्चर किया गया मोमेंट। प्राइसलेस। इसलिए, आपके साथ शेयर करना चाहती हूं।” (ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने भाई के साथ न्यू ईयर पर शेयर की तस्वीरें, डैड सैफ की कार्बन कॉपी लग रहे इब्राहिम)
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो शिल्पा करीब 13 सालों बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘निकम्मा’ से अपना कमबैक करने को तैयार हैं। इस फिल्म से फेमस सिंगर शिर्ली सेटिया भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ये मूवी जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पैनडेमिक की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। इसके अलावा, शिल्पा ‘हंगामा 2’ में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट परेश रावल, मीजान और प्रनिथा सुभाष होंगे। ये साल 2003 में आई हंगामा मूवी की ही सीक्वल फिल्म है।
फिलहाल, शिल्पा गोवा में अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन को जमकर एंजॉय कर रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये फोटो व वीडियो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।