टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपनी शादी के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने 16 नवंबर 2021 को नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी रचाई थी। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच श्रद्धा और राहुल के इंगेजमेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी इंगेजमेंट रिंग की झलक साफ दिखाई दे रही है। यही नहीं, रिसर्च करने पर एक्ट्रेस की रिंग की कीमत के बारे में भी पता चला है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, 23 नवंबर 2021 को श्रद्धा आर्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्रद्धा और राहुल की इंगेजमेंट के स्पेशल मोमेंट को दिखाया गया है। वीडियो में दोनों को एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ''सगाई की अंगूठियां यहां से खरीदी गईं। @ornaz_com #श्रद्धाआर्यानागल।''
(ये भी पढ़ें- श्रद्धा आर्या 8 हजार के अनारकली सूट में आईं नजर, चूड़ा और सिंदूर किया फ्लॉन्ट)
जब हमने 'ओरनाज़' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली तो, हमें श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की इंगेजमेंट रिंग की फोटो भी देखने को मिली।
जो इंगेजमेंट रिंग श्रद्धा आर्या ने अपने पति राहुल को पहनाई है, उस पर उनका नाम भी लिखा हुआ है। यहां देखें उसकी तस्वीर।
(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने पहना आइवरी कलर का लहंगा, यूनिक ब्लाउज और गुलाबी चूड़े में दिखीं सुंदर)
इसके अलावा, 'ओरनाज' की वेबसाइट पर थोड़ी रिसर्च करने के बाद हमें श्रद्धा की इंगेजमेंट रिंग के प्राइस का भी पता चल गया। वेबसाइट के मुताबिक, 2.6 ग्राम व्हाइट गोल्ड और 1.77 कैरेट हीरे की इस फिरोज़ा इंगेजमेंट रिंग की कीमत डिस्काउंट के बाद 3,97,620 रुपए है।
इसके पहले, श्रद्धा आर्या ने 22 नवंबर 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति राहुल नागल के साथ अपने सगाई समारोह की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं। इन फोटोज में पीच कलर के शरारा में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने रेड दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ श्रद्धा ने अपने लुक को गोल्ड नेकलेस और हाथ कड़े से एक्सेसराइज़ किया है। वहीं, राहुल नागल ब्लू कलर के कुर्ते और क्रीम कलर के पायजामे में हैंडसम लग रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा था, "अगर आप शादीशुदा हैं और खुश हैं, तो अपना हाथ उठाएं! #श्रद्धाआर्यानागल।"
(ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने पहनी 1800 रुपए की स्टाइलिश टी-शर्ट, पति विराट संग मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस)
जानकारी के लिए बता दें कि, राहुल नागल के साथ सात फेरे लेने के एक हफ्ते के भीतर ही श्रद्धा काम पर मुंबई वापस आ गई हैं। 22 नवंबर 2021 को शादी के बाद पहली बार श्रद्धा आर्या मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बहुत ही स्टाइलिश लुक को कैरी किया था। श्रद्धा मांग में सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा पहने दिखीं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साड़ी की जगह वेस्टर्न आउटफिट को पहना था। वह ठंड से बचने के लिए बूट के साथ हाथों में मफलर भी लिए हुई थीं। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को खूब पसंद आया है।
फिलहाल, श्रद्धा आर्या की इंगेजमेंट रिंग आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।