टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अब तक कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में 'प्रीता' की भूमिका निभाने के बाद मिली। हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से अपने नए घर की कुछ झलकियां साझा की हैं।
पहले ये जान लीजिए कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ शादी रचाई थी। राहुल नागल एक नेवी ऑफिसर हैं। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया था, उसके बाद धूमधाम से शादी की थी।
(ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने गुरुवायुर मंदिर में दान किए 1.5 करोड़ रुपए, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी आईं नजर)
श्रद्धा आर्या की लेटेस्ट तस्वीरें की बात करें, तो एक्ट्रेस ने 18 सिंतंबर 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके शानदार घर की कुछ झलकियां दिख रही हैं। सामने आईं फोटोज में श्रद्धा पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं। अपने लुक को एक्ट्रेस ने सफेद रंग की सैंडल से पूरा किया है। इस दौरान वह मिनिमल मेकअप में दिखाई दीं। तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि उनका लिविंग रूम बेहद खूबसूरत है। एक्ट्रेस के लिविंग रूम में सफेद फर्नीचर रखा है, जिसमें सफेद रंग की कुर्सी, लंबी टेबल, सफेद व गोल्डन रंग की गोल मेज, सफेद-ग्रे कलर का सोफा, गोल्डन कलर का लैंप और ग्रे कलर के पर्दे दिख रहे हैं। सफेद, गोल्डन और ग्रे रंग की थीम पर बना श्रद्धा आर्या का ये घर बेहद खूबसूरत है। यहां देखें वो फोटोज।
ये पहली बार नहीं है, जब श्रद्धा आर्या ने अपने घर की झलकियां दिखाई हों। इससे पहले, 27 अगस्त 2022 को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी से तीन वीडियोज शेयर किए थे, जिनमें उनके शानदार घर के कुछ हिस्से की झलक देखने को मिली थी। एक वीडियो में उन्होंने अपने बेडरूम की झलक दिखाई थी, जो काफी सिंपल और क्लासी है। एक्ट्रेस ने अपने वॉर्डरोब की भी एक झलक साझा की थी, जो ब्राउन कलर का था। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने अपने वॉशरूम की भी झलक दिखाई थी, जो उनके बेडरूम से अटैच्ड है।
(ये भी पढ़ें- 'प्रेम या पहेली चंद्रकांता' फेम अभिषेक अवस्थी की टूट गई शादी, कहा- 'बहुत की संभालने की कोशिश')
फिलहाल, श्रद्धा आर्या द्वारा शेयर की गई फोटोज आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।