सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो अपने दोनों बच्चों (अभिषेक और श्वेता) को काफी प्यार करते हैं, लेकिन श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) अपने पिता के बेहद करीब हैं और अक्सर वो पिता संग कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में श्वेता ने पिता अमिताभ बच्चन की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। तो चलिए देखते हैं फोटो।
दरअसल, श्वेता बच्चन नंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बिल्डिंग की तस्वीर शेयर की है, जिस पर अमिताभ बच्चन की फोटो बनी हुई देखी जा सकती है। बिल्डिंग पर बनी ये तस्वीर साल 1975 में आई फिल्म 'दीवार' की है। इसके कैप्शन में श्वेता ने लिखा है, "बी फॉर (मेरे) Beacon।" फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और लाइक व कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत इनके साथ रहना चाहती हैं रिलेशनशिप में, फोटो शेयर कर लिखा- 'शाहिद कपूर नहीं करेंगे माइंड')
श्वेता द्वारा शेयर की गई पिता अमिताभ बच्चन की इस फोटो पर बेटे अभिषेक बच्चन भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने कमेंट में हाथों की इमोजी बनाई है, जो कि उनकी खुशी और गर्व को दिखाती है।
इससे पहले फिल्म 'शोले' के 45 साल पूरे होने के मौके पर श्वेता ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अमजद खान, धर्मेंद्र, संजीव कपूर, अमिताभ बच्चन समेत बाकी कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "भारत का फिल्मों के साथ प्रयास काफी लंबा और सुंदर रहा है। दोनों को मनाने के लिए सही दिन क्या है (@sheenasees इसके लिए धन्यवाद) और जैसा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में कहते हैं- शो जरूर होना चाहिए।"
वहीं, 4 फरवरी 2020 को श्वेता ने अपने पिता के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। ये फोटो उस वक्त की है, जब अमिताभ और श्वेता अरमान जैन की शादी में पहुंचे थे। जहां पिता-बेटी की ये जोड़ी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई थी, जिसमें दोनों बेहद ही प्यारे दिख रहे थे। श्वेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "हमेशा।" (ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने शेयर की अपनी 'मिरर सेल्फी', नजर आया हॉट अंदाज)
इस साल रक्षाबंधन के मौके पर अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे, जिसके चलते वो अपनी बहनों से नहीं मिल पाए थे। ऐसे में श्वेता बच्चन नंदा ने सोशल मीडिया पर अपने और अभिषेक बच्चन के बचपन की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की थी। (ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की मां ने गोद ली थी 'दलित लड़की', एक्ट्रेस ने बताई पूरी कहानी)
इस फोटो के साथ श्वेता बच्चन ने लिखा था, ''तुमसे अच्छा भाई मुझे नहीं मिल सकता। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। बहुत समय से मैं तुम्हारे लेक्चर्स मिस कर रही हूं। जल्दी ठीक होकर घर वापस आओ।''
श्वेता अपने पिता की बेटी होने के अलावा उनकी काफी बड़ी फैन भी हैं और वो अक्सर अपने पिता संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तो आपको श्वेता द्वारा शेयर की गई ये फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।