Sidharth Malhotra Latest Interview: इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) दो कारणों से सुर्खियों में हैं। एक वह अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर और दूसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर। ऐसी खबरें हैं कि सिद्धार्थ और कियारा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी भी करने वाले हैं। अब सिद्धार्थ ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कियारा संग अपने रिलेशनशिप और शादी पर खुलकर बात की है।
दरअसल, 'नवभारत टाइम्स' संग एक खास बातचीत में जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि क्या वह 8 फरवरी 2023 को कियारा आडवाणी से शादी कर रहे हैं? तो इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ''इससे पहले भी मेरे बारे में बहुत डेट्स सामने आए थे और इस साल भी आ रहे हैं। मैं कभी-कभी हैरान हो जाता हूं, जब लोग इतने कॉन्फिडेंस के साथ बोलते हैं, लेकिन यही कहना चाहूंगा कि हमारे प्रोफेशन में कुछ सीक्रेट नहीं रहता है और खासतौर पर जब आप किसी से शादी करने वाले होते हो तो, उसमे क्या छुपाना है। शादी जब भी होगी, लोगों को पता चल जाएगा।''
बता दें कि काफी समय से मीडिया में यह रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा फरवरी 2023 में शादी करने वाले हैं। हालांकि, शादी की डेट कंफर्म नहीं है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कियारा, सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी 2023 को राजस्थान में होगी। वहीं, शादी से पहले के सभी फंक्शन्स 4 से 5 फरवरी में आयोजित किए जाएंगे। खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है यह अभी नहीं कहा जा सकता है।
इससे पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना जब अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' के सॉन्ग लॉन्च के लिए पहुंचे थे, तो सिद्धार्थ से कई तरह के सवाल किए गए थे। इस बीच सिद्धार्थ से उनकी शादी की अफवाहों को लेकर भी सवाल पूछे गए थे। जिस पर एक्टर ने हैरान कर देने वाले जवाब दिए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मिशन मजनू' की कहानी एक जासूस पर आधारित है, जो पाकिस्तान में एक मिशन के लिए जाता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा रश्मिका मंदाना, परमीत सेठी, शरीब हाशमी और कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 जनवरी 2023 को 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई है।
खैर, सिद्धार्थ ने अपनी बातों से यह तो क्लियर कर दिया है कि वह कियारा को वाकई में डेट कर रहे हैं। फिलहाल, आपको क्या लगता है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।