Snehal Rai ने सालों बाद अपने 4 महीने के बेटे को खोने का किया खुलासा, बोलीं- 'कमरे में हो गई थी बंद'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें शादी के बाद एक बेटा हुआ था। हालांकि, चार महीने बाद बीमारी की वजह से उन्होंने उसे खो दिया था। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Snehal Rai ने सालों बाद अपने 4 महीने के बेटे को खोने का किया खुलासा, बोलीं- 'कमरे में हो गई थी बंद'

'इश्क का रंग' सफेद फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय (Snehal Rai) टीवी का जाना-माना चेहरा हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी 10 साल पहले की गई शादी के बारे में खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया था। उनके इस खुलासे में हैरानी वाली बात यह थी कि वह अपने राजनेता पति माधवेंद्र राय से 21 साल छोटी हैं। खैर, इस बड़े खुलासे के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की एक दुखद घटना के बारे में बात की है। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद एक बेटे की मां बनी थीं, जिसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। 

स्नेहल राय ने 4 महीने के बेटे को खोने का किया खुलासा

'ईटाइम्स टीवी' के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में स्नेहल ने खुलासा किया कि शादी के तुरंत बाद वह एक बेटे की मां बनी थीं, लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया था। स्नेहल ने कहा, ''शादी के बाद मेरा एक बेटा हुआ था। जब वह 4 महीने का था, तब हमने उसे एक बीमारी के कारण खो दिया था। उसका नाम रुद्र था। मैं एक एनजीओ - 'रुद्रकल्प क्रिएशंस' खोलने की प्रोसेस में हूं। मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी है, वह एक खूबसूरत जगह है।''

SNEHAL RAI

बेटे को खोने के बाद की अपनी लाइफ पर बात करते हुए स्नेहल कहती हैं, ''इसके बाद जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। मैंने अपना बच्चा खोया, लेकिन कितने बच्चे ऐसे हैं, जिनकी मां नहीं हैं। तो या तो मैं इसका शोक मनाऊं या उन बच्चों की मां बन जाऊं। इसलिए मैंने दूसरा रास्ता चुना। मैं इस मुस्कान को उन बच्चों में बांटना चाहती हूं। मैं उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, जो मेरी और मेरी मां की तरह घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं। मैं उनकी मदद कर रही हूं। मैं 1000-2000 बच्चों की मां बनना चाहती हूं। इससे मेरा मतलब बॉयोलॉजिकल से नहीं है। मैं उन बच्चों का भविष्य बनाना चाहती हूं, जो जरूरतमंद हैं। मैं एक मां हूं। रुद्र ने मुझे मां बनाया और चला गया।''

बेटे की मौत के बाद स्नेहल ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद

अपने बेटे की मौत के दुख से उबरने के बारे में बात करते हुए स्नेहल ने बताया, ''मुझे एक हफ्ते के लिए कमरे में बंद कर दिया गया था। मैं बस वॉशरूम जाती और अपने बिस्तर पर बैठ जाती। मैंने खाना तक छोड़ दिया था। मेरे लिए लाइफ खत्म हो गई थी। मेरे दुखों का कोई अंत नहीं था। बस जब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है, तो जीवन उल्टा हो जाता है। एक बच्चे को खोना सौ मौतों के बराबर है।''

SNEHAL RAI

उन्होंने आगे कहा, ''मैं 40 किलो की हो गई थी, शरीर कंकाल बन गया था। मुझे लगता था कि मेकअप करना पाप है, मैं दुनिया को अपना चेहरा कैसे दिखाऊंगी? तब मेरी सहेली मुझे बस तैयार होने के लिए कहती थी, वह मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी, मुझे रोने के लिए और खुद को जाहिर करने के लिए कहती थी। एक बार मैं एक अनाथालय में गई और एक बच्चे ने मुझे गले से लगा लिया। उसने मुझे 'आई' कहकर बुलाया। इसने मुझे जीवन में वापस आने के लिए आशा दी।''

बेटे की मौत के गम से उबरने में पति ने की थी स्नेहल की मदद

स्नेहल ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनके पति माधवेंद्र ने इस स्थिति में उन्हें बहुत मैच्योरिटी के साथ संभाला। इस बारे में वह कहती हैं, ''मुझे लगता है कि हम उम्र के फासले को लेकर खुश हैं। उस वक्त उन्होंने मुझे जिस तरह से हैंडल किया, वो काफी मैच्योरिटी के साथ था। वह बहुत बिजी थे, लेकिन वीडियो कॉल पर हमेशा मेरे साथ रहते थे। उन्होंने मुझसे खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कहा। उस समय मैंने अनुपम खेर की एक्टिंग क्लासेस में एडमिशन लिया था।''

SNEHAL RAI

स्नेहल ने 10 सालों तक अपनी शादी को छिपाने की एक वजह यह भी बताई। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यही कारण है कि मैंने अपनी शादी के बारे में कभी बात नहीं की, क्योंकि हर किसी को शादी के बाद बच्चा होने की उम्मीदें होती हैं। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था। समय सब कुछ ठीक कर देता है और आज मैं इसे साझा कर सकती हूं। उस समय मैं मजबूत नहीं थी। इसके बाद मैंने काम करना शुरू किया। मैं तब अपनी शादी के बारे में बात करने को लेकर संवेदनशील थी। अब मैं सभी को प्रेरित करना चाहती हूं कि किसी भी तरह से लोगों की मदद करें।''

जानकारी के लिए बता दें कि 'इश्क का रंग सफेद', 'जन्मों का बंधन', 'इच्छाप्यारी नागिन', 'परफेक्ट पति' और 'विष' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं स्नेहल राय ने 10 साल पहले राजनेता माधवेंद्र राय से शादी की थी। दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर हैं, लेकिन बावजूद इसके दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है और दोनों एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं। दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी, जानने के लिए यहां क्लिक करें

MADHVENDRA RAI

फिलहाल, स्नेहल राय के इस दर्दभरे खुलासे पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.