'इश्क का रंग सफेद' फेम Snehal Rai अपने राजनेता पति से 21 साल हैं छोटी, बताई अपनी लव स्टोरी

'इश्क का रंग सफेद' फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने शादी के 10 साल बाद अपनी लव स्टोरी और पति के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'इश्क का रंग सफेद' फेम Snehal Rai अपने राजनेता पति से 21 साल हैं छोटी, बताई अपनी लव स्टोरी

'इश्क का रंग सफेद', 'जन्मों का बंधन', 'इच्छाप्यारी नागिन', 'परफेक्ट पति', और 'विष' समेत कई और टीवी शोज कर चुकीं अभिनेत्री स्नेहल राय (Snehal Rai) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए ​हैं। अभिनेत्री की शादी 10 साल पहले राजनेता माधवेंद्र राय से हो चुकी है। उन्होंने हाल ही में, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत में अपनी इस जर्नी के बारे में खुलकर बात की। 

स्नेहल राय ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

स्नेहल राय ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैंने अपनी शादी को कभी छुपाया नहीं, लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बात नहीं की। मैं एक कलाकार हूं। मैं स्नेहल राय हूं और मेरे लिए यह कहना कभी जरूरी नहीं था कि मैं मिसेज स्नेहल राय हूं, लेकिन मैं शादीशुदा महिलाओं की एक प्रतियोगिता में भाग ले रही हूं, तो मुझे लगा कि अब यह कहने का समय आ गया है कि मैं 'मिसेज' हूं। एक पत्नी के रूप में मैं बहुत खुश हूं, लेकिन यह मेरी एकमात्र पहचान नहीं है।''

Snehal Rai

क्या काम ना मिलने के डर की वजह से छिपाई थी शादी?

इस सवाल के जवाब में स्नेहल ने कहा, ''मैं सिर्फ 23 साल की थी, जब मेरी शादी हुई थी। मुझे कभी नहीं लगा कि इस वजह से मेरे करियर को झटका लगेगा। मेरे पति मेरे लिए एक दोस्त की तरह हैं। मैं उनके साथ इतना अच्छा बॉन्ड शेयर करती हूं कि ये सब चीजें मेरे दिमाग में कभी नहीं आईं। शादी आपके करियर में बाधा बनती है, यह धारणा गलत है और कई अभिनेत्रियों ने इसे साबित किया है।''

स्नेहल के अभिनेत्री होने पर पति ने दी थी कैसी प्रतिक्रिया?

इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ''जब इसकी बात आती है, तो मैं हमेशा शरमा जाती हूं। मैं एक साधारण महिला हूं। मैं खाना बनाती हूं, कभी-कभी घर का ध्यान रखती हूं। मेरे जीवन में कुछ भी अलग नहीं है। घर में मैं किसी की पत्नी और बहू हूं। मेरे पति बहुत सहयोगी हैं। मुझे याद है कि हमारी नई-नई शादी हुई थी, जब मेरे पास इमरजेंसी में देर रात एक कास्टिंग वाले का फोन आया, जो मुझे शूट के बारे में विस्तार से बता रहा था। मेरे पति चिंतित दिखे और अब कई बार ऐसा होता है, जब मैं रात को देर से घर आती हूं और वह बहुत कूल रहते हैं। शुरू में वह मेरी सुरक्षा को लेकर संवेदनशील थे और धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि हमारी इंडस्ट्री कैसे काम करती है।''

snehal

जानें स्नेहल राय के पति ​​के बारे में

अपने पति के बारे में बात करते हुए स्नेहल राय ने कहा, ''मेरे पति का नाम माधवेंद्र कुमार राय है। वह यूपी से हैं और एक खूबसूरत संस्कारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हमारा परिवार 'संस्कार, संस्कृति और सभ्यता' से भरा हुआ है। मैं ऐसे परिवार में शादी करके बहुत खुश हूं। यह मॉडर्न और सांस्कृतिक परिवार का एक आदर्श मिश्रण है। मैं राय परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।''

snehal rai husband

शादी की 10वीं सालगिरह से पहले स्नेहल राय ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा, ''इसका खुलासा करने के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है। मैं सबके सामने बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं यहां आपकी वजह से हूं। उन्होंने एक बार मुझसे कहा था, 'तुम मेरी रानी हो। जाओ और रानी की तरह काम करो। आप सफल हों या न हों, आप हमेशा एक रानी के रूप में मेरे दिल पर राज करेंगी।' इन शब्दों ने मुझे बहुत प्रेरित किया है और यह अभिभूत करने वाला है।''

स्नेहल और माधवेंद्र कुमार राय की प्रेम कहानी

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए स्नेहल ने कहा, ''बतौर एंकर मैंने कई शोज किए हैं। मैं दिल्ली में एक शो कर रही थी, जहां मुझे वीआईपी के नामों की घोषणा करनी थी। मेरे पति वहां वीआईपी के तौर पर आए थे। अनाउंसमेंट करते वक्त उनका नाम पढ़कर ही लगा कि यह नाम काफी भारी है। फिर उनका व्यक्तित्व भी उनके नाम से मेल खाता था। शो के बाद डिनर के दौरान वह मेरे पास बैठे। उनकी आवाज भी बहुत दमदार थी। इसे इत्तेफाक कहें या नियति, अगले दिन वह फ्लाइट में मेरे बगल में बैठे थे।'' 

snehal rai

आगे एक्ट्रेस ने कहा, ''उन्होंने अपनी इवेंट कंपनी के बारे में बताया और पूछा कि क्या मैं उनका शो करूंगी। मैंने उन्हें अपने मैनेजर का नंबर दिया। मुझे भाव खाना था। मैंने 10-12 शोज किए और वह सिर्फ मुझसे मिलना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि मुझे कब प्यार हो गया। मैं बताना चाहती हूं, वह मेरे भाई हैं, वह मेरे दोस्त हैं, मेरा पिता हैं और आप जैसा भी रिश्ता कहें, गुरु, शुभचिंतक, वह जरूरत पड़ने पर मेरे लिए सब कुछ रहे हैं। वह एक बेटे भी हैं। इन 10 सालों से हम पार्टनर एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं। वह हर चीज को खूबसूरती से बैलेंस करते हैं।''

स्नेहल ने प्रपोजल को कैसे किया था स्वीकार?

प्रपोजल के बारे में बात करते हुए स्नेहल ने कहा, ''कोई नहीं। यह बहुत पेचीदा था। मैं गोरखपुर में रहती हूं और मुझे वहां एक शो मिला। उन्होंने मुझे अपने परिवार से मिलने के लिए कहा। मैं उनके भाई से मिली, जिन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनके भाई को पसंद करती हूं। मैं 'हां' या 'ना' नहीं कह सकी और बस मुस्कुरा दी। बस इतना ही था। अब हम साथ-साथ हैं परिवार की तरह हैं। बाकी सभी बहुएं अपनी मर्जी से गृहिणी हैं। मैं मुंबई में रहने वाली अकेली हूं और वे हमेशा मेरे शो को लेकर उत्साहित रहते हैं। मेरे पास कड़क सास नहीं है। सभी बहुत प्यारे हैं और मुझे एक बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं।''

snehal rai

लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज पर बोलीं स्ने​हल राय

लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''हम पूर्व और पश्चिम में रहते हैं। हम यह भी नहीं जानते कि हम आगे कब मिलेंगे। मैं उनसे पिछले दो महीने पहले मिली थी। वह अपने राजनीतिक क्षेत्र में बहुत समर्पित हैं और मेरा काम मुंबई में है। हमें जब भी समय मिलता है, हम एक-दूसरे से मिलते हैं या तो मैं उनके पास जाती हूं, या वह कभी मिलने आते हैं या दिल्ली में हमारी मुलाकात कॉमन है। बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड जैसा लवली-डॉयनेस हमेशा रहता है, क्योंकि हम एक-दूसरे से मिलने के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं। हमारे रिश्ते ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और हम एक-दूसरे को लेकर काफी सिक्योर हैं। हम मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं।''

स्नेहल और माधवेंद्र कुमार राय की उम्र में है 21 साल का फासला

एज डिफरेंस के बारे में स्नेहल ने कहा, ''इक्कीस अच्छा है ना? एक किस... (हंसते हुए)। हमने उम्र के फासले के बारे में कभी बात नहीं की। लोग इसका खूब बवाल करते हैं। हमने अपने बीच कभी उम्र का फासला नहीं देखा। लोगों का काम है कहना। मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा है।''

snehal rai

उन्होंने कहा, ''मैंने स्कूली शिक्षा और कॉलेज में बहुत संघर्ष देखा है। मैं अपनी मां और बहन के साथ एक चॉल में रहती थी। कमाकर अपनी मां और बहन का भरण-पोषण करना था। मैं छोटी उम्र में कुछ लड़कों को पसंद करती थी, लेकिन हमारा बैकग्राउंड सामाजिक मानदंडों के कारण मेल नहीं खाता था। मैंने काम पर ध्यान केंद्रित किया और सोचा कि जो आदमी आपको पसंद करेगा, वह आपको 'आप' होने के लिए पसंद करेगा। मेरे पति ने मेरे झगड़े देखे हैं और मेरे 'कभी हार न मानने' वाले रवैये को पसंद किया है।''

परिवार के बारे में बात करते हुए स्नेहल ने कहा, ''परिवार परिवार है। परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्हें हल्के में न लें। अपने परिवार का सम्मान करें। साथ ही, मेरे दोस्त मेरे परिवार के समान हैं। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। मुझे अपने शो के लिए सभी का अंतहीन समर्थन मिला है। ऐसे ही सपोर्ट करते रहें।''

snehal rai

अंत में स्नेहल ने कहा, ''हमने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हम अपने रिश्ते को लेकर काफी सुरक्षित और मानसिक रूप से मजबूत हैं। हम इस बारे में पूछताछ नहीं करते कि आप किससे बात कर रहे थे। अपने पार्टनर पर भरोसा करें। हम बहुत खुशहाल हैं।''

फिलहाल, स्नेहल के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.