टीवी एक्टर जय दुधाने के साथ 'स्प्लिट्सविला एक्स3' जीतने वाली अदिति राजपूत (Aditi Rajput) आपको याद हैं? उन्होंने 28 अक्टूबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड सारंग राय (Sarang Rai) से सगाई कर ली है। सारंग राय एक बॉलीवुड कोरियोग्राफर हैं और 'श्यामक डावर' के छात्र रह चुके हैं। सारंग और अदिति काफी समय से डेट कर रहे थे। अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक नए पायदान पर ले जाते हुए सगाई कर ली है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं।
अपनी सगाई के मौके पर कपल 'मेड फॉर इच अदर' लग रहा था। पीच कलर के अपने-अपने आउटफिट में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। अदिति ने जहां पीच कलर का लहंगा पहना था, वहीं सारंग कुर्ता-पायजामा के साथ एक जैकेट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे।
दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल डांस करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सारंग और अदिति एक-दूजे का हाथ थामे स्टेज तक आते हैं और फिर डांस फ्लोर पर खूब धमाल मचाते हैं। इतना ही नहीं, सगाई के दौरान सारंग ने घुटने पर बैठकर लाल गुलाब के साथ अपनी मंगेतर को प्रपोज भी किया। वीडियो से पता चलता है कि दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी काफी धमाकेदार रही है, जिसमें उनके दोस्त और परिजन शामिल हुए थे।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
जानकारी के लिए बता दें कि अदिति ने सारंग संग अपने रिश्ते को मई 2022 में ऑफिशियल किया था। अदिति राजपूत और जय दुधाने 'स्प्लिट्सविला X3' के विजेता थे और फैंस को उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी। हालांकि, रियलिटी शो के दौरान दोनों ने साफ कर दिया था कि वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं और उनके बीच कोई प्यार नहीं है। उन्होंने हमेशा कहा था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
फिलहाल, हम भी अदिति और सारंग को सगाई की बधाई देते हैं!