बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) लंबे समय से अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां बिताने के लिए विदेश यात्रा पर जाते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान संग इंस्टाग्राम स्टोरी पर फ्रांस वेकेशन से प्यारी तस्वीर साझा की है।
सुजैन खान फिलहाल अपने जीवन के हर पल तो खूब एंजॉय कर रही हैं। वह एक सफल इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ अपने दो बेटों ऋहान और ऋदान की प्यारी मां भी हैं। वह अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हुए अपने लिए समय निकालना नहीं भूलती हैं और जब भी उन्हें टाइम मिलता है, वह वेकेशन के लिए निकल पड़ती हैं।
4 सितंबर 2022 को सुजैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फ्रांस वेकेशन की कुछ झलकियां साझा की हैं, जिनमें वह अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ छुट्टियां एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में से एक तस्वीर पर हमारी नजरें टिकी रह गईं। इस फोटो में अर्सलान और सुजैन कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि अर्सलान ने एक सिंपल ब्लैक कलर की प्रिंटेड शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है, जबकि सुजैन रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस फोटो के साथ सुजैन ने अर्सलान को टैग करते हुए दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं। यहां देखें वह फोटो।
(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन की बेटी रेनी ने अपने 23वें बर्थडे पर मां को कहा 'थैंक्यू', शेयर की क्यूट तस्वीर)
वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब सुजैन ने अर्सलान गोनी के साथ प्यार भरी तस्वीर शेयर की है। इससे पहले, 16 मई 2022 को सुज़ैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अर्सलान के साथ पोज देती हुई नजर आ रही थीं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "समुद्र तट (बीच) हमेशा एक जगह नहीं होती है, कभी-कभी यह एक खूबसूरत एहसास होता है।"
(ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने पहनी प्लास्टिक रैप ड्रेस, यूजर्स ने कहा- 'तुम्हारे लिए जहन्नुम का रास्ता खुला है')
दूसरी ओर, अर्सलान भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जाहिर करने से हिचकते नहीं हैं और अक्सर अपनी और सुजैन की प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अर्सलान ने 26 अक्टूबर 2021 को सुजैन के जन्मदिन पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और एक सुंदर नोट के साथ बर्थडे विश किया था, जिसे इस प्रकार पढ़ा जा सकता है, “जन्मदिन मुबारक हो डियर। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका साल और जीवन शानदार रहे। मैंने अपने जीवन में अब तक के सबसे अच्छे व्यक्ति को पाया है। भगवान आपको वह सब कुछ दें, जो आप चाहती हैं। ढेर सारा प्यार।"
(ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी का कार कलेक्शन: 'मर्सिडीज' से 'टोयोटा फॉर्च्यूनर' तक के हैं मालिक)
फिलहाल, आपको सुजैन और अर्सलान के वेकेशन की ये तस्वीरे कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।