एक भाई, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, हमेशा अपनी बहन की सुरक्षा कवच के रूप में रहता है। एक-दूसरे के दुश्मन होने से लेकर एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होने तक की, यह यात्रा निश्चित रूप से भाई-बहन के लिए लाइफ का सबसे अच्छा और सुखद समय होता है। हालांकि, शादी के बाद बहन को अपनी नई दुनिया बसाने के लिए, खुद से दूर जाते हुए देखना एक भाई के लिए सबसे भावुक पल होता है। इस पल के बारे में सोचकर हर भाई-बहन डर जाते हैं। क्योंकि दोनों के लिए यह समय काफी कष्टदायक होता है।
जिस दिन से बहन के 'स्पेशल दिन' की तैयारियां शुरु होने लगती हैं, उसी दिन से भाई के मन में बहन के जाने का विचार उसको कोसने लगता है। हालांकि, इसे भूलकर वह अपनी बहन की शादी को यादगार बनाने के लिए दिन-रात एक कर देता है। आज के समय में कई ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां देखने को मिलती हैं, जो शादी में एक-दूसरे के लिए अपना प्यार अलग अंदाज में लोगों के सामने पेश करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो हमारे हाथ लगा है, जिसमें एक भाई अपनी दुल्हनिया-बहन के साथ एक स्पेशल गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। इस स्पेशल मोमेंट को देखकर निश्चित रूप से आप भी भावुक हो जाएंगे और अपनी बहन को जरूर याद करेंगे।
मिलिए हमारी 'ब्राइड ऑफ द वीक' आंचल गोयल से, जिन्होंने अपने बचपन की प्रेमी कुंवर बत्रा से शादी रचाई है। हालांकि, उनकी शादी को करीब दो साल बीत चुके हैं, लेकिन आंचल की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। वीडियो में आंचल और उनके भाई को फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में सिंगर अरिजीत सिंह द्वारा गाए गाने 'तेरा यार हूं मैं' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि, कैसे आंचल के भाई ने अपने शानदार डांस से उनको रुला दिया।
यहां देखें वीडियो:
(ये भी पढ़ें: इस दुल्हन ने पिता और ससुर संग डांस करके मचाया धमाल, शादी में पहना क्रीम कलर का सुंदर लहंगा)
इसके अलावा, हमें आंचल का मेहंदी लुक भी काफी पसंद आया। उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी में रानी गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और मांग टीका व हैवी ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
(ये भी पढ़ें- दुल्हन ने लाल के बजाय पेस्टल लहंगा पहन दूल्हे को दिया सरप्राइज, रिएक्शन देख आप भी हो जाएंगे खुश)
अपनी शादी के दिन दुल्हन ने डबल दुपट्टे के साथ लाल रंग का लहंगा पहना था। उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को ग्रीन ड्रॉप ज्वैलरी से कंप्लीट किया था।
(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने अपनी शादी में पहना 'डोली-बारात' बॉर्डर वाला रॉयल लहंगा, भारी ज्वैलरी ने बढ़ाई शोभा)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, दुल्हन के भाई ने उनकी मेहंदी को अपने इस शानदार प्रदर्शन से और भी खास बना दिया था। तो आपको इस भाई-बहन का डांस कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।