बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो व फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी पोस्ट को फैंस का काफी प्यार भी मिलता है। इसी कड़ी में उन्होंने अपने पिता नंदकुमार चुन्नीलाल मुनीम को जन्मदिन विश करते हुए कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है। तो चलिए देखते हैं फोटोज।
दरअसल, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 24 अगस्त 2020 को टीना अंबानी ने अपने पिता को नंदकुमार चुन्नीलाल मुनीम को जन्मदिन विश करते हुए उनसे जुड़ी 4 पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर उनके पिता की जवानी के दिनों की है। दूसरी फोटो में टीना के पिता समेत पूरा हंसता-खेलता परिवार नजर आ रहा है। वहीं, तीसरी तस्वीर में टीना को अपने-माता-पिता के साथ देखा जा सकता है, जबकि आखिरी फोटो में टीना अपने पिता के साथ बैठी हैं। (ये भी पढ़ें: पिता के जन्मदिन पर इमोशनल हुई प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो)
इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन विश करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा! आपने हमें जड़ें दीं ताकि हम बढ़ सकें, आपने हमें पंख दिए ताकि हम उड़ सकें, आपने हमें सबसे अच्छा होने का भरोसा दिया और आपने हमें अपने भाग्य को आकार देने के लिए एक आधार दिया। आपके बेटे और 8 बेटियां आपकी ताकत, आजादी और आपकी आत्मा की कद्र करती हैं। @bhavanamotiwala @antara_m @chitrangm आपको हर रोज मिस करते हैं, आपसे प्यार करते हैं।" (ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर आए गणपति बप्पा, बहन अर्पिता संग परिवार ने ऐसे किया स्वागत)
'गणेश चतुर्थी' के मौके पर 22 अगस्त 2020 को टीना ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की थी। पहली तस्वीर में टीना भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने खड़ी हुई हैं और उन्होंने गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई हैं जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही उन्होंने गले में एक प्यारा 'नेकलेस' भी पहना हुआ है, जो उनकी खूबसरती को और बढ़ा रहा है। (ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया बेटी समीशा की ड्रेस 'घागरा-चोली' का वीडियो और बताया कब होगा 'अन्नप्राशन')
वहीं, दूसरी तस्वीर में अनिल अंबानी और टीना अंबानी को एक साथ देखा जा सकता है। जहां, अनिल अंबानी वाइट और ब्लू कलर की चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं टीना के गले में एक 'यूनिक मंगलसूत्र' है जो इस फोटो के आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। 'गणेश चतुर्थी' के अवसर पर अपने सभी फैंस को बधाई देते हुए इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "आप सभी बुराइयों और बाधाओं का नाश करने वाले विघ्नहर्ता हैं। हे नई शुरुआत के भगवान, हम आपके आशीर्वाद को इस कठिन समय पर चाहते हैं। हमें हमारी परेशानियों से मुक्ति दिलाएं और मानवता को अच्छा स्वास्थ्य और दुनिया को संतुलन प्रदान करें। जय गणेशा।"
टीना अंबानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' को जॉइन किए हुए अभी एक साल ही हुआ है, लेकिन वो यहां काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े खास पलों की तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। तो आपको उनके द्वारा शेयर की गई ये थ्रोबैक फोटोज कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना ना भूलें, साथ ही यदि हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।