UAE बेस्ड कपल ने 'बोइंग 747' विमान में रचाई शादी, आसमान में होस्ट की ग्रैंड ​इंडियन वेडिंग

UAE बेस्ड बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने अपनी बेटी विधि पोपले के लिए एक ग्रैंड ​इंडियन वेडिंग की मेजबानी की। उन्होंने एक मॉडिफाइड 'बोइंग 747 एयरक्राफ्ट' में हवा में शादी की। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

UAE बेस्ड कपल ने 'बोइंग 747' विमान में रचाई शादी, आसमान में होस्ट की ग्रैंड ​इंडियन वेडिंग

शादी का सीजन शुरू हो गया है और दुनिया भर में होने वाली ग्रैंड इंडियन वेडिंग की रोमांचक झलकियां लगातार सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही हैं। ऐसे ही हाल ही में, एक दुबई बेस्ड इंडियन कपल विधि पोपले (Vidhi Popley) और हृदेश सैनानी (Hridesh Sainani) ने शानदार तरीके से शादी रचाई। दोनों ने 24 नवंबर 2023 को मॉडिफाइड 'बोइंग 747 एयरक्राफ्ट' में सात फेरे लिए। 

UAE बेस्ड बिजनेसमैन दिलीप पोपले की बेटी विधि पोपले ने हृदेश सैनानी से हवा में की शादी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के फेमस बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने एक शानदार उत्सव की मेजबानी की, जब उनकी बेटी विधि पोपले अपने बॉयफ्रेंड हृदेश सैनानी के साथ शादी के बंधन में बंधीं। बता दें कि 1927 में स्थापित 'पोपले ग्रुप' दुबई और मुंबई में कई स्टोर्स के साथ लग्जरी ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है। फैमिली ने दुबई से ओमान तक की तीन घंटे की फ्लाइट जर्नी पर साउथ दुबई में 'जेटेक्स' प्राइवेट टर्मिनल पर सवार होकर हवा में लैविश वेडिंग की व्यवस्था की।

UAE Based Couple Married Mid Air

शादी के लिए जहां विधि ने हैवी गोल्डन कढ़ाई वाला ट्रेडिशनल रेड कलर का लहंगा चुना था, वहीं ह्रदेश क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद अच्छे लग रहे थे। इस जोड़े के साथ शादी में करीब 350 मेहमान शामिल हुए, जिनमें करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और मीडिया कर्मी शामिल थे। सभी मेहमान वाइब्रेंट एंड स्टाइलिश एथनिक आउटफिट पहने हुए थे और बॉलीवुड गानों पर डांस कर रहे थे। बारात दुबई 'केअल मकतूम' एयरपोर्ट के पास 'जेटेक्स' वीआईपी टर्मिनल पर पहुंची और वहीं से जश्न शुरू हुआ।

UAE Based Couple Married Mid Air

विधि और हृदेश की 'बोइंग 747' विमान में धूमधाम से हुई इंडियन वेडिंग

समारोह के लिए एक 'बोइंग 747' विमान को शानदार वेडिंग वेन्यू में थोड़ा मॉडिफाइड किया गया था। विमान में सभी जगह एक छोटा प्रोजेक्टर लगाया गया था, ताकि हर कोई शादी के उत्सव को देख सके। इस बीच, मेहमानों को सेवन स्टार फूड दिया गया, जिसमें ब्रेड और मक्खन, सब्जी झालफराज़ी, मशरूम पुलाव, पालक पनीर और दाल मसाला शामिल था। उन्हें जमीन से हजारों फीट ऊपर मौज-मस्ती करते देखा गया।

UAE Based Couple Married Mid Air

दिलीप पोपले और उनकी पत्नी सुनीता की शादी भी हुई थी फ्लाइट में

1994 में विधि पोपले के पिता दिलीप पोपले ने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता से 'एयर इंडिया एयरबस A310' में शादी की थी। दिलीप और सुनीता की शादी फ्लाइट में पहली शादी थी। उनकी बड़ी शादी को 'हवाई बंधन' या 'वेडिंग इन द एयर' के नाम से टैग किया गया था और यह तब सुर्खियां बनी थीं। 'एयरबस A310' ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और दोनों ने हवा में ही शादी की थी। इसके अलावा, सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर ने ग्रेंड वेडिंग के लिए भोजन का प्रबंध किया था।

UAE Based Couple Married Mid Air

'Brew News' के साथ एक साक्षात्कार में दिलीप पोपले ने अपनी बेटी विधि पोपले के लिए हवा में शादी की मेजबानी के बारे में बात की और याद किया कि कैसे उनके पिता ने उनके लिए ऐसा किया था। अपनी शादी की डिटेल्स शेयर करते हुए दिलीप ने बताया कि वह अपने पिता के सपने को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं और वह अपने बेटे की शादी अंतरिक्ष में आयोजित करने की उम्मीद कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "हवा में मेरी शादी का विचार मेरे पिताजी का था, जो हल्के-फुल्के अंदाज में शुरू हुआ था। यह मेरे पिता का सपना था, जो अपने बेटे की हवा में शादी करना चाहते थे। हम एयर इंडिया के चेयरमैन से मिले और 1994 में हमने आसमान में एक शादी की। अब मैं उनके सपने को दूसरे लेवल पर ले जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे बेटे की शादी के लिए टेक्नोलॉजी हमें कुछ बड़ा करने की अनुमति देगी, जैसे कि अंतरिक्ष में शादी।"

UAE Based Couple Married Mid Air

पाक क्रिकेटर Imam Ul Haq ने Anmol Mehmood से रचाई शादी, Vicky-Katrina से इंस्पायर्ड दिखा कपल। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आपको विधि पोपले की हवा में हुई शादी की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.