विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का हुआ निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का निधन हो गया है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का हुआ निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के बड़े भाई वीर चोपड़ा (Vir Chopra) का निधन हो गया है। वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे। रिपोर्ट की मानें तो, वीर ने 5 जुलाई 2021 को अपनी अंतिम सांस ली। वीर ने विधु के साथ कई फिल्में जैसे ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ब्रोकेन होर्सेज’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘3 इडियट्स’ में काम किया था।

vir chopra

दरअसल, वीर कोरोना वायरस की चपेट में तब आ गए थे, जब वो मालदीव में थे। संक्रमित होने के दो दिन बाद वो मुंबई लौट आये और हालत बिगड़ने पर उन्हें एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 21 दिन भर्ती होने के दौरान प्रोड्यूसर को आईसीयू में रखा गया था। लेकिन आखिरकार वीर जानलेवा वायरस से जिंदगी की जंग हार गए और 05 जुलाई 2021 को उनकी मौत हो गई। प्रोड्यूसर का अंतिम संस्कार 06 जुलाई 2021 को किया गया था। 

(ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहनों का कैसा है एक-दूसरे से संबंध? जानिए यहां)

vidhu vinod chopra and vir chopra

जानकारी के लिए बता दें कि, वीर चोपड़ा ने विधु विनोद चोपड़ा के कई प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट पर काम किया है। एक बार फिल्म ‘परिंदा’ की स्क्रिप्टिंग के दौरान, जब विधु ने पहला ड्राफ्ट वीर के साथ शेयर किया था, तब उन्हें इसका फर्स्ट हाफ तो पसंद आया था, लेकिन सेकेंड हाफ में उन्हें थोड़ी कमियां लगी थीं। इसको ठीक करने के लिए वीर ने विधु को कुछ सुझाव दिए और इसमें हुए बदलाव के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

vir chopra

वीर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो वो साउंड डिज़ाइनर नमिता नायक चोपड़ा के पति थे। कपल को एक बेटा अभय चोपड़ा है, जो एक एक्टर हैं।

(ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 10 टैलेंटेड रियल लाइफ कपल को नहीं मिला वो स्टारडम, जिसके हैं वो 'हकदार')

vir chopra

वीर ने ‘फरारी की सवारी’, ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’, ‘परिणीता’, ‘मिशन कश्मीर’ और ‘करीब’ जैसी फिल्मों में बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी काम किया है।

vir chopra

फिलहाल, हम विधु विनोद चोपड़ा के भाई वीर चोपड़ा को नाम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार के लिए इस दुःख से जल्द से जल्द उबरने की कामना करते हैं।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.