Vineeta Singh की स्टोरी: 1 करोड़ की जॉब ठुकराने से 4100 करोड़ की कंपनी बनाने तक, जानें उनके बारे में

यहां हम आपको 'शार्क टैंक इंडिया 3' की जज विनीता सिंह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक करोड़ की शानदार जॉब ठुकराकर बिजनेस करने का फैसला किया था। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Vineeta Singh की स्टोरी: 1 करोड़ की जॉब ठुकराने से 4100 करोड़ की कंपनी बनाने तक, जानें उनके बारे में

विनीता सिंह (Vineeta Singh) भारत की सबसे पॉपुलर बिजनेसवुमेन में से एक हैं, जो 'शुगर कॉस्मेटिक्स' की सीईओ और सह-संस्थापक हैं। इस समय विनीता बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 3' में बतौर जज नजर आ रही हैं। शो की बदौलत, आज विनीता घर-घर में जानी जाती हैं। 

जब विनीता को अपने बिजनेस के लिए 100 इन्वेस्टर्स से मिला था रिजेक्शन

'शार्क टैंक इंडिया' में पिचर्स को प्रोत्साहित करने के तरीके से पॉपुलैरिटी पाने के बाद विनीता सिंह इस समय लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। विनीता फरवरी 2024 में तब सुर्खियों में छा गई थीं, जब 'ईटी नाउ' के साथ एक साक्षात्कार में 'शुगर कॉस्मेटिक्स' की सह-संस्थापक ने उन चुनौतियों के बारे में बात की थी, जब वह अपनी एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी शुरू कर रही थीं।

VINEETA SINGH

विनीता सिंह ने बताया था कि जब वह अपनी कंपनी 'शुगर कॉस्मेटिक्स' के लिए धन जुटा रही थीं, तब उन्हें 100 से अधिक इन्वेस्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने आगे कहा था कि उन सभी अस्वीकृतियों को प्राप्त करने के बाद, उन्होंने उन्हें गलत साबित करने के इरादे से सभी रिजेक्शन लैटर्स को अपने पास रखने का फैसला किया था। हालांकि, विनीता ने यह भी स्वीकार किया कि 2015 में बाज़ार काफी अलग था और वह उन्हें दोष नहीं देंगी, लेकिन उन्होंने एक बात कही कि लोगों को अपनी सफलता के लिए अस्वीकृतियों को ईंधन में रूप में लेना चाहिए।

उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बहुत कठिन था। हमारे पास शायद 100 से अधिक एंटरप्रेन्योर पूंजीपति थे, जिन्होंने हमें अस्वीकार कर दिया था। हां, हमारे पास सभी अस्वीकृति पत्र सुरक्षित हैं, क्योंकि वे वास्तविक प्रेरणा देते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि जब कोई आपको ना कहता है, तो आप जानते हैं कि वास्तव में उन्हें गलत साबित करने के लिए यह प्रेरणा का एक अलग लेवल है, लेकिन हम इसके लिए उन्हें दोष नहीं देंगे, क्योंकि 2015 में बाजार बहुत अलग था।"

VINEETA SINGH

पॉपुलर बायोफिजिसिस्ट तेज पाल सिंह की बेटी हैं विनीता, जो छह 'रामचंद्रन पुरस्कार' जीतने वाले पहले भारतीय

विनीता सिंह का जन्म 1983 में गुजरात के आनंद जिले में हुआ था। जबकि उनकी मां (नाम ज्ञात नहीं) पीएचडी होल्डर हैं, उनके पिता तेज पाल सिंह भारत के सबसे बड़े बायोफिजिसिस्ट में से एक हैं। विनीता के पिता तेज पाल सिंह जीवाणुरोधी चिकित्सा विज्ञान, गैस्ट्रोपैथी, कैंसर, तपेदिक और सूजन के एरिया में ड्र्रग डिजाइन के विकास में अपने काम के लिए मशहूर हैं।

तेज पाल सिंह को तर्कसंगत संरचना-आधारित ड्रग डिजाइन, एक्स-रे क्रिस्टलोग्राफी और प्रोटीन के संरचनात्मक जीव विज्ञान में उनके अविश्वसनीय योगदान के कारण कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। इतना ही नहीं, वह सभी छह 'रामचंद्रन पुरस्कार' पाने वाले पहले भारतीय हैं। इतने पॉपुलर बायोफिजिसिस्ट की बेटी होने के बावजूद, यह काफी प्रेरणादायक है कि कैसे विनीता ने कभी अपने पिता की प्रसिद्धि का फायदा नहीं उठाया और फिर भी दुनिया के किसी भी एंटरप्रेन्योर की तरह शून्य से एक कंपनी बनाई थी।

VINEETA SINGH

विनीता सिंह की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

'शुगर कॉस्मेटिक्स' की को-फाउंडर विनीता सिंह का एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी मजबूत है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' आरके पुरम से पूरी की थी। ग्रेजुएशन उन्होंने 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास' से की है, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की।

2005 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद विनीता सिंह ने एमबीए किया। जब वह 'IIM' में एमबीए कर रही थीं, तब विनीता ने प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय निवेश कंपनी 'डॉयचे बैंक' में समर इंटर्नशिप की। उनके शानदार काम की वजह से उन्हें कथित तौर पर 'डॉयचे बैंक' से जॉब का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

VINEETA SINGH

विनीता सिंह ने 1 करोड़ की जॉब को ठुकराकर बिजनेस शुरू करने का किया फैसला

एक बार 'कर्ली टेल्स' के साथ एक साक्षात्कार में विनीता सिंह ने उस समय को याद किया था, जब उन्हें 1 करोड़ प्रति वर्ष जॉब का ऑफर मिला था। इस बारे में उन्होंने बताया था कि एक निवेश कंपनी ने उन्हें यह बड़ा प्रस्ताव दिया था, लेकिन एक एंटरप्रेन्योर बनने की उनकी आकांक्षा के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। इतने आकर्षक ऑफर को ठुकराने के बाद विनीता सिर्फ अपने स्टार्टअप से सिर्फ 10,000 रुपए कमा रही थीं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अपने फैसले पर कई बार पछतावा हुआ, लेकिन एक एंटरप्रेन्योर बनने का उनका सपना इतना बड़ा था कि इसे ठुकराया नहीं जा सकता था।

उन्होंने कहा था, "यह 'आईआईएम अहमदाबाद' में पहली बार था, एक बैंक वास्तव में आगे आया और कहा, 'अगर हम इसे (जॉब का ऑफर) हार्वर्ड या व्हार्टन के ग्रेजुएट लोगों को दे सकते हैं, तो हम इसे भारतीय बी-स्कूल से ग्रेजुएट हुए लोगों को क्यों नहीं दे रहे हैं?' और उन्होंने फैसला किया उस ऑफर को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया जाए।"

VINEETA SINGH

विनीता सिंह और कौशिक मुखर्जी की लव स्टोरी

विनीता सिंह ने कौशिक मुखर्जी से शादी की है। उनकी मुलाकात 2007 में हुई थी, जब वे दोनों 'आईआईएम अहमदाबाद' में एमबीए कर रहे थे। कुछ लगातार मुलाकातों के बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी, क्योंकि वे दोनों एंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे। एक बार जब उनकी पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी हो गई, तो विनीता और कौशिक ने 'शुगर कॉस्मेटिक्स' बनाने से पहले दो स्टार्टअप 'क्वेटज़ल' (2007 में) और 'फैब-बैग' (2012 में) की स्थापना की। अपनी एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी के दौरान विनीता और कौशिक 4 दिसंबर 2011 को शादी के बंधन में बंध गए। कपल के दो बच्चे विक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी हैं। 

VINEETA SINGH

'शार्क टैंक इंडिया' के जजेस की नेट वर्थ: अमन गुप्ता से नमिता थापर तक, जानें सभी की कुल संपत्ति

दो स्टार्टअप्स से एक्सपीरियंस लेने के बाद विनीता सिंह और कौशिक मुखर्जी ने भारत के ब्यूटी फील्ड में एक बड़े अंतर को पहचाना। उन्होंने अलग-अलग स्किन टोन और प्राथमिकताओं के अनुरूप एक ब्रांड बनाने का फैसला लिया। 2012 में विनीता और कौशिक भारत भर में 200,000 महिलाओं से जुड़े, जिन्होंने अपनी ब्यूटी रिलेटेड प्रायोरिटीज साझा कीं, जो उनके बिजनेस 'शुगर कॉस्मेटिक्स' की नींव बन गईं। यह 2015 में था, जब विनीता और कौशिक ने अपना डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्यूटी और कॉस्मेटिक ब्रांड 'शुगर कॉस्मेटिक्स' शुरू किया था।

यह 2019 की बात है, जब उत्तर प्रदेश में 'शुगर कॉस्मेटिक्स' का पहला स्टोर स्थापित किया गया था। 'शुगर कॉस्मेटिक्स' की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, विनीता सिंह और कौशिक मुखर्जी के ब्यूटी ब्रांड को ऐप स्टोर्स पूरे भारत में 125+ स्टोर्स पर 1M+ से अधिक डाउनलोड मिले हैं और यह भारत में नंबर 1 कंज्यूमर ब्रांड बन गया है।

VINEETA SINGH

Shark Tank India 3: Ronnie Screwvala से Radhika Gupta तक, जानें नए शार्क्स के बारे में

शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर की नेट वर्थ

'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'शुगर कॉस्मेटिक्स' अब तक 4100 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है और तेजी से आगे बढ़ रही है। इसकी सह-संस्थापक विनीता सिंह की कुल संपत्ति की बात करें, तो यह अनुमानित राशि लगभग 300 करोड़ रुपए है।

VINEETA SINGH

 'Shark Tank India' के जजों के पार्टनर: जानें अशनीर की पत्नी से नमिता थापर के पति तक के बारे में

वैसे, 1 करोड़ की नौकरी का ऑफर ठुकराकर अपना बिजनेस शुरू करना ये वाकई जोखिम भरा काम था, लेकिन विनीता ने अपने मजबूत इरादे से अपना सपना पूरा किया और 4100 करोड़ की कंपनी खड़ी की। खैर, उनकी इस जर्नी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.