जब Yash Chopra ने Rani Mukerji के पैरेंट्स को कमरे में कर दिया था बंद, छोड़ने के लिए रखी थी ये शर्त

एक बार फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा ने बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के माता-पिता को कमरे में बंद कर दिया था और उन्हें छोड़ने के लिए रानी के सामने एक शर्त रखी थी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

जब Yash Chopra ने Rani Mukerji के पैरेंट्स को कमरे में कर दिया था बंद, छोड़ने के लिए रखी थी ये शर्त

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का एक थ्रोबैक इंटरव्यू इन दिनों चर्चा में है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनके ससुर व दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा ने एक बार अपने फायदे के लिए उनके माता-पिता को कमरे में बंद कर दिया था। आइए आपको बताते हैं पूरा वाकया। 

जब यश चोपड़ा ने रानी ​मुखर्जी के माता-पिता को कमरे में कर दिया था बंद

दरअसल, 'न्यूज18' के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म 'साथिया' के रोल की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उन्होंने खुलासा किया था कि उनके माता-पिता राम मुखर्जी और कृष्णा मुखर्जी उन्हें मैसेज देने के लिए यश के कार्यालय गए थे और निर्देशक ने उन्हें अपने कार्यालय में बंद कर दिया था।

rani mukerji

अभिनेत्री ने खुलासा किया कि यश ने उन्हें तभी छोड़ने के लिए हामी भरी थी, जब वह किरदार करने के लिए सहमत हो गई थीं। बता दें कि फिल्म 'साथिया' मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'अलाई पेयुथे' की रीमेक थी। हिंदी वर्जन में विवेक ओबेरॉय भी थे और इसका निर्देशन शाद अली ने किया था। एक पुराने साक्षात्कार में रानी ने खुलासा किया था कि यश चाहते थे कि वह 'साथिया' करें और उन्होंने मना कर दिया था। ऐसे में उनके पास कठोर कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

जब Pamela Chopra ने Yash Chopra संग अपनी Love Story पर की थी बात, अफेयर का भी किया था खुलासा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जब रानी मुखर्जी ने फिल्में साइन करना ​कर दिया था बंद

'मुझसे दोस्ती करोगे' की असफलता के बाद से रानी ने कोई फिल्म साइन नहीं की थी और आठ महीने तक उनके पास काम नहीं था। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, "उस समय मैं काम करने से इनकार कर रही थी। मेरी मां को लगा कि मैं पागल हो गई हूं, क्योंकि जो कुछ भी मुझे ऑफर किया जा रहा था, मैं बस 'नहीं, नहीं, नहीं' कह रही थी।" रानी ने कहा था कि वह उस समय कुछ नहीं कर रही थीं। उन्होंने कहा था, "मैं बस घर पर बैठी थी।"

rani mukerji

उन्होंने आगे कहा, ''बहुत सारे फिल्म समीक्षकों और पत्रिकाओं ने मुझे नकार दिया था और उन्होंने कहा था कि 'उनका करियर खत्म हो गया' और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं थी। मुझे लगा कि शायद वे सही हैं, लेकिन मैं हार नहीं मानने वाली थी। मैं कुछ ऐसा करने जा रही थी, जिस पर मेरा दिल विश्वास करता है। फिर सौभाग्य से 'साथिया' आ गई और मुझे याद है कि यश (चोपड़ा) अंकल ने मेरे माता-पिता को ऑफिस में बुलाया था। मेरे माता-पिता यश अंकल को बताने गए थे कि 'रानी को यह फिल्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।' उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'बेटा, तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो। मैं अपने कमरे का दरवाज़ा बंद कर रहा हूं और आप जब तक फिल्म के लिए हां नहीं कहती, मैं आपके माता-पिता को बाहर नहीं जाने दूंगा।' और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं।''

rani mukerji

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति: बेटी आदिरा को गिफ्ट में दिए हैं करोड़ों के 2 बंगले... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यश चोपड़ा ने रानी के साथ निर्माता और निर्देशक के रूप में कुछ फिल्मों में काम किया। उन्होंने उन्हें 'वीर-ज़ारा' में डायरेक्ट किया, जबकि 'यशराज फिल्म्स' के माध्यम से कई फिल्मों में निर्माता के रूप में काम किया। हालांकि, 13 अक्टूबर 2012 को फिल्म निर्माता की मृत्यु हो गई। 

rani

बता दें कि रानी ने 2014 में उनके बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। कपल ने 2015 में अपनी बेटी आदिरा का स्वागत किया। तब से रानी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी एंजॉय कर रही हैं। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, रानी के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.