Jagjit Singh Chitra Singh Love Story: जब चित्रा से शादी के लिए जगजीत सिंह ने ली थी पहले पति से इजाजत

गजल गायकी में जगजीत सिंह (Jagjit Singh) और चित्रा सिंह (Chitra Singh) को किसी खास परिचय की जरुरत नहीं हैं। दोनों उम्दा गायकी के लिए फेमस हैं। लेकिन 1990 में हुए उस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों की जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल गई।

By Tripti Sharma Last Updated: Jan 26, 2020 | 17:10:01 IST

कहते हैं कि दुनिया में किसी भी माता-पिता के लिए उसके बच्चे से बड़ा कुछ नहीं होता। माता-पिता बनने के बाद हर पेरेंट्स की जिंदगी बच्चे के इर्द-गिर्द ही घूमती है। ऐसे में अगर किसी वजह से बच्चे की मृत्यु हो जाए, तो मानो माता-पिता की पूरी जिंदगी तबाह हो जाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति थी गजल सम्राट जगजीत सिंह (Jagjit Singh) और उनकी पत्नी चित्रा सिंह (Chitra Singh) की। दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे थे, लेकिन जब उनके बेटे का निधन हुआ तो ऐसा लगा कि खुदा को उनकी खुशहाल जिंदगी मंजूर नहीं थी, जिसकी वजह से उन्होंने एक दर्दनाक हादसे में अपने एकलौते बेटे विवेक सिंह को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था।

जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के बेटे विवेक की साल 1990 में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इस हादसे की वजह से दोनों ही सदमे में चले गए थे। यही नहीं, दोनों ने तो गाने भी गाने बंद कर दिए थे। हालांकि, जगजीत को इस सदमे से उभरने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। यह समय दोनों के लिए जिंदगी का सबसे बुरा दौर था, जिसकी कल्पना जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने कभी भी नहीं की थी। जगजीत सिंह की गिनती संगीत के ऐसे फनकारों में होती थी, जोकि दिल, मुहब्बत, जज्बात, जुदाई को बेहतरीन तरीके से सुरों के जरिए कहना जानते थे। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की इन मम्मियों ने सिजेरियन डिलीवरी से दिया बच्चों को जन्म, यहां चेक करें पूरी लिस्ट)

बेटे की मौत के वक्त गजल गा रहे थे जगजीत सिंह

जिस शाम जगजीत और चित्रा को बेटे की मौत के बारे में पता चला, उस समय जगजीत गजल गाते-गाते रो रहे थे, लेकिन जैसे ही वो रुके तभी उन्हें बेटे की मौत की खबर मालूम चली। उस शाम वो एक महफ़िल में गजल गा रहे थे। यह महफ़िल अपने अंतिम चरण में थी कि तभी अभिनेत्री अंजू महेंद्रू ने जगजीत सिंह से ‘दर्द से मेरा दामन भर दे’ गजल सुनाने की फरमाइश की। हालांकि, उनका ये गजल गाने का मन बिल्कुल नहीं था। मगर मना करना भी उन्होंने मुनासिब नहीं समझा और वो गज़ल गाने लगे।

जब उन्होंने गज़ल पूरी कर ली, तब उन्हें पता चला कि उनके बेटे विवेक की लंदन में कार हादसे के दौरान मौत हो गई। इस खबर ने उन्हें और चित्रा सिंह को खामोश कर दिया। दोनों ने गायकी को अलविदा कह दिया। मगर जगजीत ज्यादा समय तक बेटे को खोने के ग़म को अपने सीने में छिपा नहीं पाए और इसके बाद फिर से उन्होंने गायकी शुरू की। बेटे के जाने के 6 महीने बाद जगजीत सिंह ने ‘चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए’ के जरिए वापसी की। (ये भी पढ़ें: किसी खूबसूरत महल से कम नहीं है अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना का घर, यहां देखिए तस्वीरें)

अनोखी थी जगजीत सिंह और चित्रा सिंह की प्रेम कहानी          

मालूम हो, जगजीत सिंह ने जितनी सुर्खियां अपनी गायकी को लेकर बटोरीं, उससे कई ज्यादा चर्चे उनकी निजी जिंदगी के होते थे। इस बात की जानकारी बेहद कम लोगों को है कि जगजीत चित्रा सिंह के दूसरे पति थे। जगजीत से पहले उनकी शादी ब्रिटानिया बिस्किट में एक बड़े अधिकारी देबू प्रसाद दत्‍ता से हुई थी। चित्रा और देबू को साथ में एक बेटी भी है, जिसका नाम मोना है। वैसे जगजीत और चित्रा की प्रेम कहानी काफी अनोखी रही। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की मुलाकात गायकी की वजह से ही हुई थी।

जगजीत अक्सर ही चित्रा के पड़ोसी के घर आया करते थे। चित्रा मुंबई में जिस जगह रहती थीं, उसी के सामने एक गुजराती परिवार रहता था। यहां जगजीत रिकॉर्डिंग करने के लिए आया करते थे। एक बार चित्रा ने रिकॉर्डिंग के समय उनकी आवाज सुनी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी से पूछा था कि ये आवाज किसकी है। उनके द्वारा इतना पूछने पर ही वह गुजरती परिवार जगजीत की जमकर बढ़ाई करने लगा। हालांकि, तब उन्हें जगजीत की आवाज पसंद नहीं आई और वो उनकी आवाज को गंदा बताकर वहां से चली गईं। (ये भी पढ़ें: प्यार और इकरार के बाद भी अधूरी थी राज कपूर-नरगिस की प्रेम कहानी, जानिए क्यों)

इसके बाद दोनों की मुलाकात महिंदरजीत सिंह ने करवाई थी। दरअसल तब चित्रा के पति देबू काम के सिलसिले से गुलिस्तान में रहते थे। ऐसे में चित्रा के घर पर शोकेस रिकॉर्डिंग थी। तब महिंदरजीत ने स्टूडियो बुक किया था। उनके साथ जगजीत भी चित्रा के घर पहुंचे थे। जब जगजीत की रिकॉर्डिंग का समय आया, तब महिंदरजीत ने कहा कि पहले जगजीत अकेले गाएंगे, इसके बाद उन्हें चित्रा के साथ डुएट गाना है। महिंदरजीत की ये बात सुनकर चित्रा साफ मना कर देती हैं। वह कहती हैं कि वो उनके साथ नहीं गाएंगी क्योंकि उनकी आवाज भारी है। चित्रा की ये बात सुनकर जगजीत ने भी उनके साथ गाना गाने को मना कर दिया था।

जगजीत ने चित्रा से शादी करने के लिए इनसे ली थी इजाजत

चित्रा के घर पर हुई रिकॉर्डिंग के बाद जगजीत और उनकी मुलाकात एक स्टूडियो में हुई थी। बात साल 1967 की है। दोनों एक ही स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। चित्रा ने रिकॉर्डिंग के बाद जगजीत सिंह से कहा कि उनका ड्राइवर उन्हें घर तक छोड़ देगा। यह सुनकर जगजीत चित्रा के साथ उनकी कार में बैठ गए। इस दौरान चित्रा ने उन्हें अपने घर चाय पर बुलाया। ऐसे में जगजीत उनके घर पहुंचे। जब चित्रा किचन में चाय बना रही थीं, तब उन्होंने जगजीत को एक गजल गाते हुए सुन लिया। गजल सुनते ही चित्रा जगजीत से पूछती हैं कि ये किसकी आवाज है, जगजीत कहते हैं 'मेरी है'। चित्रा पहली बार जगजीत से इंप्रेस हो जाती हैं।

इसके बाद जगजीत और चित्रा अक्‍सर मिलने लगे और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। जहां एक ओर चित्रा की जगजीत से नजदीकियां बढ़ती गईं, वही दूसरी ओर उनकी पति देबू से दूरियां बढ़ती गई। देबू भी किसी और को पसंद करने लगे थे। इसके बाद चित्रा और देबू का आपसी रजामंदी से तलाक हो गया। साल 1970 में देबू ने दूसरी शादी कर ली। जगजीत देबू के पास गए और उनसे कहा, मैं चित्रा से शादी करना चाहता हूं। जब उन्‍होंने इजाजत दी तब दोनों ने शादी कर ली। इस शादी का खर्च महज 30 रुपए आया। तबला प्‍लेयर हरीश ने पुजारी का इंतजाम किया था और गजल गायक भूपिंदर सिंह दो माला और मिठाई लाए थे। (ये भी पढ़ें: 5 साल का रिलेशनशिप फिर सगाई, आखिर क्यों हुआ था अभिषेक-करिश्मा का ब्रेकअप)

8 फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे जगजीत सिंह और चित्रा सिंह की लव स्टोरी वाकई किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। भले ही 10 अक्टूबर 2011 को मस्तिष्क आघात की वजह से जगजीत सिंह का निधन हो गया हो, लेकिन उनकी यादें आज भी ताजा हैं। ऐसे में जब भी किसी के जुबान पर गजल का नाम आता है, तो वो शख्स सबसे पहले जगजीत सिंह को याद करता है। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

Ankita Lokhande ने Madhuri Dixit का आइकॉनिक लुक किया रीक्रिएट, नेटिजंस ने कहा- 'कोशिश फेल'

पाकिस्तानी एक्टर Zuhab Khan ने Wania Nadeem से रचाई शादी, व्हाइट आउटफिट में बेहद प्यारा दिखा कपल

नई दुल्हन Arti Singh का ससुराल में हुआ भव्य स्वागत, सरप्राइज से हैरान दिखीं एक्ट्रेस

Dipika Kakar ने बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोलर्स को दिया जवाब, बताया वेट लॉस पर क्यों नहीं दे रहीं ध्यान

Bobby Deol ने 'एनिमल' में 3 शादी करने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हम देओल हैं हमारा दिल भरता ही नहीं'

Bharti Singh के बेटे Golla से मिलती-जुलती है Ranbir की बेटी Raha की शक्ल, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Anjali Arora 'श्री रामायण कथा' में निभाएंगी 'माता सीता' का किरदार, नेटिजन ने कहा- 'मंथरा के लिए..'

जब Aishwarya-Aaradhya ने Navya Nanda को किया नजरअंदाज, कथित झगड़े के बीच पुराना वीडियो आया सामने

जब Boney Kapoor ने 'गुड न्यूज' के सवाल पर Salman Khan को दिया था जवाब, जोर से हंसने लगी थीं Sridevi

Sunny Deol ने परिवार में सौभाग्य लाने के लिए की बहू Drisha की तारीफ, कहा- 'चीजें ठीक से क्यों...'

Hrithik से पहले Saba Azad नसीरुद्दीन के बेटे Imaad को कर रही थीं डेट, 7 से ज्यादा साल तक थे साथ

मिलिए 'Heeramandi' के 'उस्तादजी' यानी Indresh Malik से, जिन्हें Sanjay L Bhansali से मिला खास गिफ्ट

Aditya Roy Kapur संग ब्रेकअप से आहत हैं Ananya Panday, मूव ऑन करने की कर रही हैं कोशिश: रिपोर्ट

Ranbir-Alia की बेटी Raha Kapoor डायरेक्टर Ayan Mukerji संग घूमती आईं नजर, गर्मी में दिखीं परेशान

Isha Ambani जामनगर के अनदेखे क्लिप में Aadiya संग डांस करती आईं नजर, Manish Malhotra ने किया जॉइन

Arti Singh के पति Dipak Chauhan ने आधी रात को अपनी 'पहली रसोई' में बनाई मैगी, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

'हीरामंडी' के लिए ट्रोल होने के बीच Sharmin Segal की पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, दिखीं बिल्कुल अलग

जब Sunidhi Chauhan के कॉन्सर्ट में एक व्यक्ति ने उन पर फेंकी बोतल, सिंगर ने कूल होकर दिया जवाब

Rekha ने Bobby Deol से बहुत पहले किए थे 'जमाल कुडू' के हुक स्टेप्स, वीडियो आया सामने

Govinda ने Krushna Abhishek-Kashmera Shah से नाराज होने की असली वजह का किया खुलासा