शर्मिला टैगोर से श्रीदेवी तक: 5 ऐसी एक्ट्रेसेस, जिन्होंने निभाए एक ही एक्टर की मां व पत्नी के किरदार

यहां हम आपको ऐसी 5 एक्ट्रेसेस के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ही हीरो की मां और पत्नी का किरदार निभाया है। इनमें श्रीदेवी से लेकर शर्मिला टैगोर तक का नाम शामिल है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

शर्मिला टैगोर से श्रीदेवी तक: 5 ऐसी एक्ट्रेसेस, जिन्होंने निभाए एक ही एक्टर की मां व पत्नी के किरदार

हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई फिल्में मील का पत्थर साबित हुई हैं, इनमें 'मुगल-ए-आजम', 'मदर इंडिया' और 'शोले' जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड एक पुरुष प्रधान सिनेमा है, जिसके कई उदाहरण देखे जा सकते हैं। वहीं, एक्ट्रेसेस की बात करें, तो उनके करियर की उम्र बहुत छोटी होती है और 40 की उम्र के बाद उन्हें मां के रोल ऑफर किए जाते हैं। हालांकि, अब समय के साथ फिल्मों में नायिकाओं की भूमिका को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है और एक्ट्रेसेस को भी एक्टर के बराबर की दमदार भूमिकाएं मिल रही हैं, लेकिन 70 के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने अपने से बड़े एक ही एक्टर की मां और प्रेमिका के रोल निभाए थे। इनमें श्रीदेवी (Sridevi) से लेकर शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) तक का नाम शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी 5 एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर एक ही एक्टर की मां और प्रेमिका का किरदार निभाया। 

1. अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर

sharmila-amitabh

अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 70 के दशक में एक्टर को 'एंग्री यंग मैन' के रूप में जाना जाता था। अपनी कद-काठी से लेकर शानदार एक्टिंग तक, अमिताभ बच्चन ने सिनेमा की दुनिया में राज किया है। वहीं, शर्मिला अपनी जमाने की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं। अमिताभ बच्चन और शर्मिला ने साल 2005 की फिल्म 'विरुद्ध' में पति और पत्नी का किरदार निभाया था। उस समय शर्मिला 61 साल की थीं और अमिताभ 63 साल के। हालांकि, जब शर्मिला महज 38 साल की थीं, तब उन्होंने 40 साल के अमिताभ की बीमार मां की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का नाम 'देश प्रेमी' था, जो साल 1982 में रिलीज हुई थी। शर्मिला टैगोर ने किया खुलासा, बताया पति मंसूर ने शादी के बाद काम करने के लिए कैसे दिया उनका साथ, पढ़ें पूरी खबर

2. अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान

amitabh-wahida

70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनकी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार अभिनय के लिए 'चौदहवीं का चांद' के रूप में जाना जाता है। वह एक डांसिंग क्वीन हैं, जिन्होंने अपनी डांस परफॉर्मेंस से भी फैंस का दिल जीता है। उन्होंने फिल्म 'कभी कभी' में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई थी, 40 की उम्र के बाद उन्हें लीड रोल मिलना बंद हो गया। ऐसे में उन्होंने 'त्रिशूल' (1978), 'नमक हलाल' (1982) और 'कुली' (1993) जैसी फिल्मों में अमिताभ की मां की भूमिका निभाई थी।

3. नरगिस और सुनील दत्त

nargis-suniel

नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी जगजाहिर है। दोनों ने अवॉर्ड विनर फिल्म 'मदर इंडिया' में मां-बेटे की भूमिका निभाई थी। इसी फिल्म से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। 'मदर इंडिया' में नरगिस एक्टर सुनील दत्त और राजेंद्र दत्त की मां के किरदार में थीं। उस वक्त उनकी उम्र महज 28 साल थी। इसके बाद साल 1958 में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद कपल को 3 बच्चों संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त का आशीर्वाद मिला। शादी के करीब 6 साल बाद 1964 में फिल्म 'यादें' के लिए सुनील और नरगिस को एक साथ कास्ट किया गया और इस बार यह रियल लाइफ कपल, रील लाइफ में भी पति-पत्नी बना। हिंदी सिनेमा का यह पॉपुलर कपल भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी शानदार फिल्मों की बदौलत वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। 

4. रजनीकांत और श्रीदेवी

rajnikant-shridevi

रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उनका स्टारडम ही कुछ ऐसा है कि एक्टर को 'थलाइवा' के रूप में जाना जाता है। उनके स्टाइल के भी लाखों दीवाने हैं। वहीं, दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी कई दशकों तक अपनी बेमिसाल खूबसूरती और दमदार अदायगी से बॉलीवुड में राज किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले दोनों स्टार्स साल 1989 की बॉलीवुड फिल्म 'चालबाज़' के लिए साथ आए थे। उस समय रजनीकांत 39 साल के थे और श्रीदेवी 26 साल की, तब दोनों को पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा गया था। हालांकि, यह जानकर आप हैरान रह सकते हैं कि जब श्रीदेवी महज 13 साल की थीं, तब उन्होंने 26 वर्षीय रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी। फिल्म का नाम था 'मूंदरू मुदिचु', जो 1976 में रिलीज हुई थी। तमिल सिनेमा की इस चौंकाने वाली कास्टिंग की चर्चा हर किसी की जुबान पर थी। जब स्मिता पाटिल ने श्रीदेवी पर 'Sex' सिंबल होने का लगाया था आरोप, कहा था- 'पैर दिखाने के मिले लाखों', यहां पढ़ें पूरी खबर

5. अमिताभ बच्चन और राखी गुलजार

rakhi-amitabh

अमिताभ बच्चन ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में दी हैं। यही कारण है कि उन्होंने अब तक लगभग हर एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन-स्पेस साझा किया है। इन्हीं एक्ट्रेसेस में एक नाम राखी गुलज़ार का भी शामिल है, जिन्होंने साल 1976 की रोमांटिक फिल्म 'कभी कभी' में अमिताभ की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। उस वक्त राखी 29 साल और अमिताभ 34 साल के थे। दोनों की जोड़ी एक बार फिर बनी और दोनों साल 1982 की फिल्म 'शक्ति' में साथ दिखाई दिए, लेकिन इस बार उनकी कास्टिंग ने सबको चौंका दिया, क्योंकि इस बार दोनों स्टार्स मां-बेटे के किरदार में थे। तब राखी 35 साल की थीं और अमिताभ 40 साल के थे। उन्हें मां-बेटे के रूप में देखना दर्शकों के लिए बेहद अजीब था। 

shakti

वैसे, इसमें कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड में अभी भी पुरुष प्रधान फिल्मों को ज्यादा अहमियत दी जाती है और एक्टर अपने से आधी उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करता नजर आता है। वहीं, 40 के बाद एक्ट्रेसेस को लीड रोल मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। खैर! इन सभी जोड़ियों में से किसे मां-बेटे के किरदार में देखना आपके लिए सबसे ज्यादा शॉकिंग था? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.