आमिर खान के कार कलेक्शन: इस बुलेट प्रूफ कार से चलते हैं एक्टर, जानें इसके बारे में

आइए आज हम आपको बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

आमिर खान के कार कलेक्शन: इस बुलेट प्रूफ कार से चलते हैं एक्टर, जानें इसके बारे में

भारतीय सिनेमा को अस्तित्व में आए 100 साल हो चुके हैं। हमने अनगिनत सुपरस्टार्स देखे हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन को अपने चार्म से निखारा है। लेकिन एक नाम है, जो हमेशा कुछ अलग करता है और वो नाम एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का है। ‘लगान’ में एक गांव के लड़के का रोल प्ले करने से लेकर ‘तारे जमीन पर’ में एक टीचर का किरदार निभाने तक, ‘3 इडियट्स’ में एक कॉलेज स्टूडेंट बनने से लेकर ‘फ़ना’ में आतंकवादी का कैरेक्टर प्ले करने तक आमिर खान ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर रोल में अपनी जान फूंक दी है। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं और आल-टाइम ब्लॉकबस्टर बनी हुई हैं।

aamir khan

अगर पर्सनल फ्रंट की बात करें, तो आमिर को कार्स का काफी शौक है और उनकी कार का कलेक्शन देख कर आप भी दंग रह जाएंगे। तो आइए आज आपको आमिर के गैराज में रखी कार्स के बारे में बताते हैं।

(ये भी पढ़ें: आमिर खान की प्रेम कहानी: जब एक्टर ने प्यार में लिखा था खून से खत तो मिला था ये जवाब)

aamir khan

1. रॉल्स रॉएस घोस्ट (Rolls Royace Ghost)

aamir khan car collection

अगर किसी को रॉल्स रॉएस फैंटम थोड़ी ओल्ड फैशन की लगती है, तो रॉल्स रॉएस घोस्ट आपको नए फैशन में आने का एक मौका देती है। आमिर खान अपनी सुपरस्टार लाइफस्टाइल को इस लग्जीरियस कार से मैच करते हैं। ऋतिक रोशन और संजय दत्त समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स रॉल्स रॉएस घोस्ट के मालिक हैं। इस कार की कीमत 5,25 करोड़ से 6.83 करोड़ है। अगर परफॉरमेंस की बात करें, इस कार में 6592 cc के डिस्प्लेसमेंट के साथ 6.6 लीटर ट्विन टर्बो इंजन है, जो 603 bhp और 840Nm के पीक फ़ोर्स के साथ मैक्सिमम पॉवर देता है। रोल्स रॉएस घोस्ट मैकेनिज्म में बिना किसी कंप्रोमाइज के एक स्पोर्टी राइड का फील करवाती है।

2. बेंटली कॉन्टिनेंटल फ़्लाइंग स्पर (Bentley Continental Flying Spur)

aamir khan car collection

आमिर की चार्मिंग पर्सनैलिटी को उनकी बेंटली कॉन्टिनेंटल फ़्लाइंग स्पर कार काफी अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करती है। एक्टर ने अपनी कार का नेम प्लेट नंबर भी 0007 रखवाया है, जो काफी यूनिक है। बेंटली ग्रेट ब्रिटेन में क्राफ्ट की हुई एक लग्जरी गाड़ी है, जिसमें सुपीरियर फीचर्स हैं। इस गाड़ी का शो रूम प्राइस 3.21 करोड़ से 3.41 करोड़ के बीच है। ये गाड़ी 333 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकती है और मात्र 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसमें 6।0 लीटर का W12 इंजन है, जो 626 bhp की भारी पॉवर और 900Nm का टार्क पैदा करता है।

(ये भी पढ़ें: जब आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को लेकर ​कहा था, 'उनके लिए मेरे मन में आज भी प्यार है')

3. BMW 6-सीरीज GT (BMW 6-Series GT)

aamir khan car collection

आमिर खान के कलेक्शन में एक और आई कैचिंग कार BMW 6-सीरीज GT है। ये कार 5.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर पहुंच सकती है। ये 3 लीटर 6-सिलिंडर डीजल इंजन से संचालित है। इस कार का शोरुम प्राइस 75.9 करोड़ के करीब है। इंटीरियर से लेकर ड्राइविंग एक्सपीरियंस तक, इस कार की हर एक चीज शानदार है।

4. मर्सिडीज बेंज S-600 (Mercedes Benz S-600)

aamir khan car collection

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बाद आमिर खान ही देश में एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास मर्सिडीज बेंज S-600 कार है। ये मैबैच कंपनी का गार्ड एडिशन है, जो काफी प्रोटेक्टिव है और AK-47 बुलेट्स व बारूदी सुरंगों के खिलाफ अप्रभावित रह सकती है। ये स्पेशल ऑर्डर पर जर्मन ब्रांड ने बनाई है। इसमें आग और सुरक्षा अलार्म सिस्टम के साथ केवलर प्रूफ बॉडी और हैवी-ड्यूटी ग्लास है। ये कार सुपर कंफर्ट प्रदान करती है। ये 6.0 लीटर के बाई टर्बो इंजन से संचालित है, जो 523bhp की मैक्सिम पॉवर और 830Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। इस कार की कीमत 10.50 करोड़ के करीब है।

(ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे 10 'खान' जिन्होंने हिंदू लड़कियों से की शादी, नहीं जानते होंगे आप)

5. रेंज रोवर (Range Rover)

aamir khan car collection

यह ऑफ-रोड एसयूवी 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है और 625Nm के पीक टॉर्क के साथ 503bhp की भारी शक्ति प्रदान करती है। आमिर खान की रेंज रोवर में असाधारण रूप से अच्छी ऑफ-रोडिंग क्षमताएं हैं। एक्टर को अपने ऑफ-रोड एडवेंचर के दौरान इस कार को चलाना पसंद है।

आमिर खान की नेट वर्थ

इस बात से कोई इंकार नहीं है कि, आमिर खान की इन सभी महंगी कारों के बारे में जानने के बाद, आप एक्टर की नेट वर्थ के बारे में भी जानना चाहते होंगे। अगर एक्टर के प्रोफेशन की बात करें, तो वो सिर्फ एक लीडिंग स्टार ही नहीं, बल्कि एक एक्टर और एक प्रोड्यूसर भी हैं। उनको कई अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है, जिसमें चार 'नेशनल फिल्म अवार्ड्स' और आठ 'फिल्मफेयर अवार्ड्स' शामिल हैं। उन्हें साल 2003 में भारत सरकार ने 'पद्म श्री' और 2010 में 'पद्म भूषण' से भी सम्मानित किया है। आमिर खान की टोटल नेट वर्थ 1532 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है।

aamir khan

ज्यादातर अपनी मूवीज आमिर खुद को-प्रोड्यूस करते हैं, जिसका एक्टिंग फीस के अलावा उन्हें प्रॉफिट का शेयर मिलता है। उनकी एवरेज फिल्म फीस लगभग 85 करोड़ रुपए है। आमिर कई ब्रैंड्स के लिए भी ऐड्स करते हैं और हर एक ऐड का करीब 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इतने बड़े फायदों और कमाई के साथ, जब चैरिटी और सोशल वर्क की बात आती है, उसमें एक्टर हमेशा टॉप पर रहते हैं। आमिर खान की गिनती सबसे हाईएस्ट टैक्सपेयर्स में भी की जाती है।

aamir khan

फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि आमिर खान अपने कलेक्शन में एक से एक लग्जरी कार रखना पसंद करते हैं। तो आपको इनमें से कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- Aamir Khan Fanpage Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.