'गुमराह' फेम बॉलीवुड एक्टर आदित्य लाल (Aditya Lal) अपने जीवन के नए फेज को शुरू कर चुके हैं। जी हां, उन्होंने 18 मार्च 2023 को दिल्ली में एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नव्या चनाना (Navya Chanana) संग सात फेरे लिए। हाल ही में, उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात की है।
30 वर्षीय आदित्य लाल ने हाल ही में 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में बात की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2022 में सगाई की थी और अब करीबी लोगों के बीच शादी रचाई।
उन्होंने बताया, “हम लगभग दो साल से एक-दूसरे को देख रहे थे। हम दोनों के बीच शादी एक स्वीकृत घटना थी। हमने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी।” उन्होंने इसे 'आउट एंड आउट लव मैरिज' बताते हुए कहा कि उनके पास शादी की 'प्रोसेस' के लिए ज्यादा समय नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि नव्या से दूसरी मुलाकात में ही उन्होंने उनसे 'शादी का वादा' कर दिया था। आदित्य ने कहा, ''उन्होंने मुझे थोड़ा क्रीपी (Creepy) पाया, लेकिन आज हम यहां हैं।''
आदित्य और नव्या की शादी को 18 अप्रैल 2023 को एक महीना पूरा हो चुका है। ऐसे में एक्टर का मानना है कि शादी इंसान को अच्छे के लिए बदल देती है। उन्होंने कहा, "अपने सबसे अच्छे दोस्त के बगल में सोना और जागना, जो अब आपकी पत्नी है, यह एक ऐसी कहानी है जो कुछ लोगों को बताने को मिलती है।"
वह कहते हैं, "प्यार कठिन है'। हमें यह महसूस करना होगा कि अहंकार कभी भी प्यार से बड़ा नहीं हो सकता। जब चीजें कठिन हो जाती हैं, तो हम दोनों बात करते हैं और पीछे मुड़कर देखते हैं कि इस जगह (शादी) में क्यों आए हैं।"
जानकारी के लिए बता दें कि 26 वर्षीय नव्या चनाना पेशे से एक स्टाइलिस्ट हैं और उन्होंने करीना कपूर खान, गुरु रंधावा और ऐसे ही कुछ पॉपुलर सेलेब्स के साथ काम किया है। दूसरी ओर आदित्य लाल ने 'अपहरण' और 'असुर' जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
बता दें कि आदित्य लाल की मीरा राजपूत के साथ डेटिंग की अफवाहें थीं, जो अब अभिनेता शाहिद कपूर से शादी कर चुकी हैं। वह स्वीकार करते हैं कि एक नए रिश्ते में अतीत के माध्यम से नेविगेट करना एक 'पूर्ण कार्य' है। वह कहते हैं, “कभी-कभी हम भूल जाते हैं, लेकिन लोग पार्टनर को हमारे अतीत की उन बातों को याद दिलाते रहते हैं, जिन्हें हम एक कोने में रखते हैं। ऐसा होता है, लेकिन हम इससे आगे निकल गए हैं। ईमानदार होना और बात करना जरूरी है।"
शिमला और हिमाचल प्रदेश की ट्रिप पर जाने के बाद आदित्य और नव्या अभी तक अपने इंटरनेशनल हनीमून पर नहीं गए हैं। इस बारे में आदित्य ने कहा, ''एक इंटरनेशनल हनीमून अभी भी कार्ड पर है। मुझे बताया गया है कि ये 'होम विजिट' हैं, जो हनीमून की श्रेणी में नहीं आते हैं। इसलिए, स्पष्ट रूप से पश्चिमी गोलार्ध (Western Hemisphere) में एक इंटरनेशनल हॉलिडे जल्द ही होने वाला है।"
फिलहाल, हम भी आदित्य लाल को शादी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।