बिजनेसवुमन नीता अंबानी की स्वामित्व वाली क्रिकेट फ्रेंचाइजी 'मुंबई इंडियंस' की वुमेन क्रिकेट टीम ने 14 मार्च 2023 को खेले गए 'महिला प्रीमियर लीग' (WPL) के 12वें मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। 'मुंबई इंडियंस' ने अपने इस पांचवे मैच में 'गुजरात जायंट्स' को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले को देखने के लिए नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) अपनी पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और बेटे पृथ्वी (Prithvi Akash Ambani) के साथ पहुंचे थे, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
'मुंबई इंडियंस' और 'गुजरात जायंट्स' के इस रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी पहुंचे थे, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आकाश जहां अपनी टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं श्लोका ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में स्टेडियम में बैठे हुए मैच का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
हालांकि, उस तस्वीर पर हमारी नजरें ठहर गईं, जिसमें अपने पापा के साथ अपनी टीम की जर्सी में ट्विनिंग करते हुए पृथ्वी काफी क्यूट लग रहे हैं। इस दौरान पृथ्वी अपने पापा की गोद में बैठे हुए हैं और उनके क्यूट एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। तस्वीर में पृथ्वी को टीम की ब्लू जर्सी के साथ डेनिम जींस पहने हुए देखा जा सकता है। पृथ्वी अंबानी की बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज: बेहतरीन सजावट से फन राइड तक, सब कुछ था खास, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सामने आई एक तस्वीर में आकाश को मार्क बाउचर और ईशान किशन के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में आकाश और ईशान एक साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और दुनियाभर में अपनी विकेटकीपिंग के लिए फेमस मार्क बाउचर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं, ईशान आईपीएल लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं।
'मुंबई इंडियंस' और 'गुजरात जायंट्स' के मैच की बात करें, तो इस मैच को मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और शानदार बॉलिंग के दम पर 55 रनों से जीता। 'मुंबई इंडियंस' ने अब तक लीग में 5 मैच खेले हैं और अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। अपने इस 5वें मैच की जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है।
फिलहाल, आपको आकाश और उनके बेटे पृथ्वी की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।