KBC 15: Amitabh Bachchan ने Khan Sir और Zakir Khan संग शेयर किया पैरेंट्स से जुड़ा भावुक किस्सा

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट एपिसोड में अपने पैरेंट्स से जुड़ा एक भावुक किस्सा शेयर किया। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

KBC 15: Amitabh Bachchan ने Khan Sir और Zakir Khan संग शेयर किया पैरेंट्स से जुड़ा भावुक किस्सा

क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। क्विज के अलावा, शो में आने वाले मेहमान और होस्ट अमिताभ बच्चन के दिलचस्प किस्से, शो को और देखने लायक बना देते हैं। केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड भी बेहद शानदार रहा, जिसमें देश के जाने-माने टीचर खान सर और कॉमेडियन जाकिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शिक्षा और कॉमेडी-शायरी का ये यूनिक कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा था, जिसे ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया। हालांकि, इस दौरान, बिग बी ने अपने पैरेंट्स से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जो काफी इमोशनल था।

अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता के बारे में शेयर किया इमोशनल किस्सा

शो के दौरान, ज़ाकिर खान ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया कि जब वह दिल्ली में रहते थे, तो कैसे उनके माता-पिता उन पर भरोसा करते थे। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी उनके साथ अपने बचपन की एक छोटी सी याद साझा की। 

amitabh bachchan

उन्होंने कहा, "पहले मेरे माता-पिता दोनों 500 रुपए कमाते थे और जब मैं पैदा हुआ, तो वे मुझे 'गुदड़ी' नामक कपड़े में लपेटकर घर ले आए, जिसे अक्सर 'गुदड़ी का लाल' कहा जाता है। इसलिए जब भी मुझे या मेरे बच्चों को बुरा लगता है कि मेरा दिन अच्छा नहीं है, तो मैं उनसे कहता हूं कि यदि नहीं, तो मुझे उस कपड़े में लपेट देना और मुझे छोड़ देना (मतलब कि अगर भगवान न करे कि उनके पास उचित चिता के लिए पैसे नहीं हैं, तो बस मुझे इस कपड़े में लपेट देना क्योंकि यह एक पूर्ण सर्किल होगा)।" जब अमिताभ बच्चन को आई बचपन की याद, बताया था- 'बाबूजी मॉर्निंग वॉक पर सिखाते थे टेबल्स', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जाकिर खान और खान सर ने भी अपने संघर्ष के दिनों को किया याद

बातचीत के दौरान, जाकिर और खान सर ने भी अपने संघर्षपूर्ण दिनों को याद किया और बताया कि अब लोग उनका सम्मान करते हैं, लेकिन पहने ऐसा नहीं था। ज़ाकिर खान ने बताया कि वह लगभग 2 साल तक दिल्ली में बिना नौकरी के रहे। उन्होंने यहां तक बताया कि उनके सबसे अच्छे दोस्त विश्वास और वह दिल्ली का कोना-कोना घूमते और देखते थे। वे सिर्फ एक समय खाना खाते थे और फिर दिल्ली घूमते थे।

zakir khan

हरिवंश राय बच्चन ने अपने घर का नाम क्यों रखा था प्रतीक्षा, जानें यहां

वहीं, खान सर ने साझा किया कि पहले उनके 1 करोड़ स्टूडेंट छात्र थे, लेकिन उन्हें पढ़ाने या पढ़ने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। हालांकि, जब लॉकडाउन हुआ तो उनके जीवन में बदलाव आया और उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया। इसके बाद उनके साथ और छात्र भी जुड़ गए। शो में एक क्लिप में खान सर के स्टूडेंट्स ने साझा किया कि कैसे खान सर की वजह से उनकी लाइफ में बदलाव आया। साथ ही शो में बताया गया कि कैसे खान सर ने छात्रों को बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के पढ़ाने के लिए 107 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था।

khan sir

अमिताभ बच्चन अपनी पेंटिंग से घरवालों को बनाते हैं मूर्ख, जानें कैसे

फिलहाल, अमिताभ बच्चन और खान सर व जाकिर खान के खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.