किसी भी महिला के लिए शादी के बाद मां बनना बेहद खास एहसासों में से एक होता है। सेलेब्स भी इस बात से अछूते नहीं हैं। पिछले साल 2019 में जब बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन (Amy Jackson) प्रेग्नेंट हुई थीं तो वो अपनी खुशी छुपा नहीं सकीं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी थी। इसके बाद 17 सितंबर 2019 को एमी के घर किलकारी गूंजी और उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था। 17 सितंबर 2020 को एमी ने अपने बेबी बॉय एंड्रियाज (Andreas) का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे का पुराना वीडियो पोस्ट किया था। तो चलिए देखते हैं एमी के बेटे एंड्रियाज की मनमोहक वीडियो और जन्मदिन की कुछ तस्वीरें।
बीते साल यानी 2019 में एमी ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ इंगेजमेंट की थी। कारोबारी जॉर्ज पानायियोटौ (George Panayiotou ) ने उन्हें जाम्बिया में प्रपोज किया था, जिसके कुछ वक्त बाद ‘मदर्स डे’ पर एमी ने फैंस संग अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी शेयर की थी। (ये भी पढ़ें: बचपन में अपनी मां जया की तरह दिखते थे अभिषेक और बिग बी के जैसे थीं श्वेता बच्चन, देखें ये खास तस्वीर)
एमी जैक्सन ने अपने बेटे, एंड्रियाज के पहले जन्मदिन पार्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। एंड्रियाज के वन-थीम वाले जन्मदिन की सजावट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पार्टी में सफेद मिडी पहने एमी जैक्सन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, बेबी एंड्रियाज भी ओशियन ग्रीन कलर की ड्रेस में 'क्यूट' नज़र आ रहे थे। (ये भी पढ़ें: ये हैं अमिताभ बच्चन की शादी की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे हुई थी 'चट मंगनी-पट ब्याह')
इससे पहले 17 जनवरी 2020 को एमी जैक्सन ने बेटे के 4 महीने के होने के बाद एक क्यूट फोटो शेयर करते हुए प्यारा भरा कैप्शन लिखा था। "आज आप 4 महीने के हो गए हैं, ये याद रख पाना मेरे लिए मुश्किल है कि आपसे पहले मेरी ज़िंदगी क्या थी। आप मेरे लिए दुनिया के सबसे प्यारे और छोटे बच्चे हैं। ईश्वर की कृपा है कि मैं आपकी मां हूं।" इस फोटो में मां-बेटे की जोड़ी व्हाइट कलर की ड्रेस में नज़र आ रही थी। इससे पहले एमी ने एक विडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बेटे के लिए हैपी बर्थडे गा रही थीं। दरअसल, यह वीडियो उन्होंने बेटे के एक महीने के पूरे होने पर शेयर किया था। एमी अपने बेटे को ब्रेस्ट फीडिंग करवाते हुए भी तस्वीर डाल चुकी हैं। (ये भी पढ़ें: तैमूर के जन्म के बाद कैसा था पैरेंट्स बनने का एहसास, सैफ और करीना ने किया खुलासा)
एमी जैक्सन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार वह अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2.0' में नजर आई थीं। अक्षय कुमार के साथ वह 'सिंह इज ब्लिंग' फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। एमी ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड प्रतीक बब्बर के साथ 'एक दीवाना था' में भी काम किया था और इसी फिल्म से उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, उनका रिश्ता बाद में खत्म हो गया और प्रतीक ने पिछले साल जनवरी 2019 में अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी कर ली है।
एमी जैक्सन जब मां बनी थीं तो उन्होंने अपने बेटे के बर्थ के बाद अस्पताल से एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में एमी के साथ उनके मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ और उनका बेटा दिखाई दिये थे। तस्वीर में जार्ज, एमी के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एमी बेटे एंड्रियाज को ब्रेस्ट फीडिंग कराती दिख रही हैं। इसके कैप्शन में एमी ने लिखा था। "मेरे नन्हें शहज़ादे एंड्रियाज़ आपका दुनिया में स्वागत है।"
फिलहाल, ये कपल अपने बेटे एंड्रियाज के साथ काफी खुश है और अपनी खुशनुमा ज़िंदगी को खुलकर जी रहा है। हम यही कामना करते हैं कि एमी हर साल अपने बेटे के जन्मदिन को ऐसे ही अच्छी तरह से सेलिब्रेट करती रहें। तो आपको एमी जैक्सन के बेटे के बर्थडे के तस्वीरें कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।