साल 2022 खत्म होने को है और नया साल दस्तक देने वाला है। ऐसे में ज्यादातर स्टार्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया सेसेंशन और 'लॉकअप' फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल (Akash Sansanwal) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
हाल ही में, एक पैपराजी इंस्टा पेज से अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में वह अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल के साथ नजर आ रही हैं। ब्लू एंड व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट में अंजलि बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। बालों को बन में बांधे हुए, व्हाइट बूट पहने और आंखों पर चश्मा लगाए अंजलि का स्वैग वाकई देखने लायक था। वहीं, इस दौरान आकाश कैजुअल लुक में दिखाई दिए।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अंजलि अरोड़ा जब ओटीटी रियलिटी शो 'लॉकअप' में थीं, तब उनका नाम शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूखी के साथ जुड़ा था। शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। हालांकि, शो के बाद मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा किया था, जिसके बाद अंजलि ने आकाश के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी थी। शो के बाद मुनव्वर और अंजलि दोनों कभी साथ नहीं दिखाई दिए।
आकाश संसनवाल तब सुर्खियों में आ गए थे, जब अंजलि ने उनके साथ अपने रिश्ते को उजागर किया था। बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि आकाश एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि आकाश एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हैं। अंजलि, आकाश को बहुत पहले से जानती हैं और अब जबकि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है, तो जब भी दोनों को समय मिलता है, साध घूमने निकल पड़ते हैं।
फिलहाल, आपको अंजलि का एयरपोर्ट लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।