एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अंकिता अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है और अब वह बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। वहीं, अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं। अंकिता लोखंडे विक्की जैन के परिवार से काफी क्लोज हैं। 15 अप्रैल 2021 को विक्की जैन की बहन वर्षा जैन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर वर्षा जैन को बर्थडे विश किया है। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने 15 अप्रैल 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अंकिता और वर्षा की कई तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहली और दूसरी तस्वीर में अंकिता और वर्षा कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों की ये तस्वीर एक ही समय की है। वहीं, तीसरी तस्वीर में अंकिता और वर्षा दोनों ने अपनी-अपनी गोद में न्यू बॉर्न बेबीज को लिया हुआ है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘हैप्पी बर्थडे’ का गाना बज रहा है, जिससे ये वीडियो और सुंदर लग रहा है। इस वीडियो के साथ अंकिता ने कैप्शन लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे।’ आइए आपको दिखाते हैं वीडियो के स्क्रीनशॉट्स। (ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड अली गोनी के घर में इफ्तार की तैयारी करती दिखीं जैस्मिन भसीन, एक्टर ने दिखाई झलक)
अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से बेहद प्यार करती हैं। बीतों दिनों, दोनों के रिलेशन को तीन साल पूरे हो गए थे। इस मौके पर अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक्ट्रेस अपने लविंग बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो, अंकिता पिंक साड़ी में मराठा टच दे रही हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, विक्की व्हाइट कुर्ते और ब्लैक पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा था, ‘तीन साल, एकजुटता के तीन साल।’ इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की थी। (ये भी पढ़ें: रवीना टंडन ने लाडली बेटी का वीडियो किया शेयर, एग्जाम से पहले कार में डांस करती दिखीं राशा)
अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ होली सेलिब्रेट की थी। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियोज शेयर किए थे। पहले वीडियो में अंकिता और विक्की एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। इस दौरान अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के पैर छूते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में दोनों मजेदार डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। दोनों की इन वीडियोज को फैंस ने खूब पसंद किया था। (ये भी पढ़ें: आदित्य सील की गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन से ऐसे हुई थी मुलाकात, एक्टर ने बताया कब करेंगे शादी)
सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद अंकिता लोखंडे की मुलाकात बिजनेसमैन विक्की जैन से हुई थी। अंकिता और विक्की जैन शुरुआत में दोस्त थे, और धीरे-धीरे दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई। काफी समय तक एक-दूसरे को चुपके से डेट करने के बाद साल 2019 में अंकिता ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया है कि, अंकिता ने विक्की जैन संग सगाई कर ली है और दोनों जल्द ही शादी करेंगे।
फिलहाल, अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग रोमांटिक तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें दोनों की लविंग केमिस्ट्री साफ झलकती है। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है, तो जरूर दें।