अनुपम खेर की पहली पत्नी थीं मधुमालतीः जानें कहां हैं आजकल, शादी के कुछ ही दिन बाद लिया था तलाक

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की पहली शादी साल 1979 में मधुमालती से हुई थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पहली पत्नी से जल्द तलाक ले लिया था। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

अनुपम खेर की पहली पत्नी थीं मधुमालतीः जानें कहां हैं आजकल, शादी के कुछ ही दिन बाद लिया था तलाक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) को बॉलीवुड में लगभग 40 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिनमें 'सारांश', 'शोला और शबनम', 'त्रिनेत्र', 'राम लखन', 'कर्मा', 'मिसाल', 'तहान', 'द कश्मीर फाइल्स', 'कार्तिकेय 2' और 'होटल मुंबई' शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी कई शोज को होस्ट किया है।

anupam

अनुपम खेर ने 26 अगस्त 1985 को एक्ट्रेस व भाजपा सांसद किरण खेर से शादी की थी। इनकी शादी को 37 साल से अधिक समय बीत गया है और आज भी दोनों के बीच अटूट प्यार है। हर कोई अनुपम और किरण की जोड़ी को पसंद करता है, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि अनुपम की किरण के साथ ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी मधुमालती नाम की लड़की से हुई थी।

anupam kiron

कौन हैं मधुमालती

साल 1979 में अनुपम खेर और मधुमालती की शादी हुई थी, ये एक अरेंज मैरिज थी, लेकिन वह अपनी शादी से खुश नहीं थे। ऐसे में एक्टर ने शादी के तुरंत बाद मधुमालती से तलाक ले लिया था। मधुमालती पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्हें साल 2018 में आई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मधुमालती पंजाबी फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।

madhumalti

(यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने अपनी 37वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी की अनदेखी फोटो की शेयर, रस्म निभाते दिखे एक्टर)

कहा जाता है कि अनुपम खेर अपनी पहली पत्नी से कॉलेज में मिले थे, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अनुपम खेर ने साल 1979 में अभिनेत्री मधुमालती कपूर के साथ अरेंज मैरिज की थी। अनुपम ने एक बार स्वीकार किया था कि वह अपनी अरेंज मैरिज से खुश नहीं थे। अपनी शादी के तुरंत बाद अनुपम खेर और मधुमालती ने तलाक के लिए अर्जी दे दी थी।

madhumalti

बाद में, मधुमालती कपूर ने लेखक और निर्देशक रंजीत कपूर से शादी कर ली, लेकिन कुछ समय बाद वे भी अलग हो गए। रंजीत कपूर अभिनेता अनु कपूर के भाई हैं। अपने दूसरे तलाक के बाद से मधुमालती अब तक अकेली रह रही हैं।

madhumalti

अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती कपूर का जन्म 12 जनवरी 1955 को मुंबई में हुआ था। अनुपम और उनकी पहली पत्नी एक ही उम्र 67 साल के हैं। मधुमालती की अनुपम से पहली मुलाकात 'राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय' में एक्टिंग की पढ़ाई के दौरान हुई थी।

madhumalti

मधुमालती ने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान अनिल शर्मा की एक्शन फिल्म 'गदर एक प्रेमकथा' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ काम किया था। मधुमालती ने जिन कुछ अन्य फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भाग लिया है, वे हैं 'राजनीतिक शरण' (2004), 'देस हो या परदेस' (2004), 'मिनी पंजाब' (2009), 'दे दे प्यार दे' (2019), 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (2019) और 'हमसफर' (2020)।

madhumalti

मधुमालती और अनुपम खेर बेशक अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों अपने-अपने जीवन में बेहद खुश हैं। एक तरफ जहां मधुमालती अकेली अपना जीवन काट रही हैं। वहीं अनुपम अपनी दूसरी पत्नी किरण खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर के साथ अपना खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। बता दें कि अनुपम की कोई औलाद नहीं है। सिकंदर, किरण और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं, जो अनुपम और किरण के साथ रहते हैं।

anupam

(ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी: 6 साल बड़ी अंजलि पर आया था 'क्रिकेट के भगवान' का दिल, ऐसी है प्रेम कहानी)

फिलहाल, अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.