बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने पिता के अंतिम क्षणों को किया याद, कहा- 'अब मां के साथ रहना चाहता हूं'

दिवंगत सिंगर बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात की है और उन्हें ईश्वरीय व्यक्ति बताया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने पिता के अंतिम क्षणों को किया याद, कहा- 'अब मां के साथ रहना चाहता हूं'

दिवंगत सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का 15 फरवरी 2022 को निधन हो गया था। वो काफी समय से मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे, क्योंकि उन्हें ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया बीमारी हो गई थी। हाल ही, में उनके बेटे बप्पा लहरी (Bappa Lahiri) ने एक इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर खास बातचीत की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

bappi bappa lahiri

'ईटाइम्स' से बातचीत में बप्पा लहरी ने बताया कि, ''मैं लगभग पूरे साल 2021 में भारत में था। पिताजी अस्वस्थ थे, लेकिन वो ठीक हो रहे थे, उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया था। टीवी शो के लिए जाना, जिंगल्स करना, हमने एक गणपति का गाना भी किया था। मैं 3 दिसंबर को लॉस एंजेलिस वापस आ गया था। हमने 2021 में परिवार के हर सदस्य का जन्मदिन मनाया था और गणपति व दुर्गा पूजा सहित हर पूजा एक साथ की थी। मैं उनके लॉस एंजेलिस आने का इंतजार कर रहा था।''

bappi bappa lahiri

(ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने सौतेले भाई जेह के बर्थडे में पहनी थी 32 हजार रुपए की ड्रेस और 66,000 की सैंडल)

आगे उन्होंने कहा, ''मैं वास्तव में नहीं जानता। वो पिछले महीने से अस्पताल में थे। लेकिन जब भी मैंने उन्हें फोन किया वो कहते थे कि, वो बेहतर हो रहे हैं। सोमवार (14 फरवरी) को उन्होंने कहा कि, वो घर जाना चाहते हैं। अगले दिन वो खाना नहीं खा रहे थे, उस शाम (15 फरवरी) से चीजें अच्छी नहीं लग रही थीं। मां ने उनसे कहा 'ठीक है बाद में थोड़ा खा लेना'। हमारे पास दो नर्सें थीं। उन्हें बहुत नींद आने लगी थी। फिर हमने डॉक्टर को बुलाया था।'' 

bappi bappa lahiri

इंटरव्यू में बप्पा से पूछा गया कि, क्या फिर से बप्पी को OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण सांस लेने में समस्या हो रही थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''नहीं, ये सांस लेने की समस्या नहीं थी। मुझे लगता है कि, उनका दिल बस रुक गया था। मेरी बहन और मां ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मैं हर समय फोन पर था।''

जब उनसे पूछा गया कि, क्या वो लॉस एंजेलिस वापस जाना चाहते हैं? तो उन्होंने कहा, ''मैं अपनी मां के साथ रहना चाहता हूं, उन्होंने अपना पूरा जीवन मेरे पिताजी के लिए जिया है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि, वो आसपास नहीं हैं। मैं उनके साथ शो करता था। बहुत सारी यादें हैं। हमें सबसे जो प्यार मिल रहा है वो अतुलनीय है, मेरे पिताजी सिर्फ संगीतकार या गायक नहीं थे, वो सभी से जुड़े थे। कुली से लेकर रिक्शावाले तक हर एक आत्मा तक। हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने सभी पूजा परंपराओं का पालन किया। मेरे पिताजी अभी भी कुछ खास दिनों में उपवास रखते थे। वो एक ईश्वरीय व्यक्ति थे।''

bappi bappa lahiri

(ये भी पढ़ें- फरहान-शिबानी की शादी की फोटोज: ब्राइडल एंट्री से मन्नतें पढ़ने तक की तस्वीरें कपल ने कीं शेयर)

इंटरव्यू में बप्पा से पूछा गया कि, क्या बप्पी दा घर में भी सोना पहनते थे? इसके जवाब में बप्पा ने कहा, ''हर बार जब हम बाहर गए तो उन्होंने इसे जरूर पहना। मुझे याद है कि, मेरे दोस्त मुझे स्कूल में रैगिंग करते हुए कहते थे कि, तुम्हारे पिता इतने चमकीले कपड़े पहनते हैं और दिन के उजाले में भी धूप का चश्मा पहनते हैं। मैं उनसे पूछता था कि, सुबह 6 बजे उन्हें सनग्लासेज की जरूरत क्यों पड़ती है। मैं उनसे पूछा करता था कि, वो अवॉर्ड सेरेमनी में क्यों जाते हैं। घर पर अवार्ड्स रखने की जगह नहीं बची है और आप अवार्ड फंक्शन में अभी भी जाते हो। वह कहते थे कि, ''नहीं, मैं जाऊंगा, किसी ने मुझे दिल से बुलाया है और मुझे उसे निराश नहीं करना चाहिए।''

bappa bappi

जब उनसे पूछा गया कि, क्या आपने उनकी तरह गाने की कोशिश की? बप्पा ने इसके जवाब में कहा, ''हां, लेकिन मुझे नहीं लगता कि, मेरे पिताजी को बदला जा सकता है। आज तक, ऐसी कोई पार्टी नहीं है जहां उनके गाने नहीं गूंजते। उन्हें कहते हैं डिस्को किंग, लेकिन सुनिए उनके इमोशनल गाने, मेरे पिताजी ने कभी इस बात की परवाह नहीं की कि, उनके बारे में किसने क्या कहा या उनके बारे में किसने क्या लिखा। मैं उन्हें याद दिलाता था, तो वो कहते थे 'रहने दो'। इस समय, मैं वास्तव में नहीं जानता कि, और क्या कहना है।''

bappi bappa lahiri

(ये भी पढ़ें- विशाल कोटियन ने गर्लफ्रेंड पायल शेट्टी के बारे में की बात, शादी के सवाल पर भी दिया जवाब)

फिलहाल, हम प्रार्थना करते हैं कि, लहरी परिवार को इस क्षति को सहने की हिम्मत मिले। वैसे, आपको बप्पा लहरी का ये इंटरव्यू कैसा लगा? हमें जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो जरूर दें।

(Photo Credit- Bappa Lahiri)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.