जानें Virat-Anushka की आय के स्रोतों के बारे में, जिनसे उन्होंने बनाई है 1,300 करोड़ की संपत्ति

यहां हम आपको स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आय के स्रोतों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे उन्होंने अब तक करीब 1,300 करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

जानें Virat-Anushka की आय के स्रोतों के बारे में, जिनसे उन्होंने बनाई है 1,300 करोड़ की संपत्ति

भारत के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी की थी। वे एक प्यारी बेटी वामिका कोहली के प्यारे माता-पिता हैं। एक पॉपुलर कपल होने के अलावा, वे भारत के मोस्ट रिचेस्ट कपल्स में से भी एक हैं, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1,300 करोड़ रुपए से अधिक है। आइए आपको कपल की आय के स्रोतों के बारे में बताते हैं।

1. विराट कोहली के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट्स

virat

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' (BCCI) के साथ अपने ग्रेड ए+ कॉन्ट्रैक्ट के एक हिस्से के रूप में सालाना 7 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसके अलावा, कोहली एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, एक वनडे के लिए 6 लाख रुपए और एक 'टी20' के लिए 3 लाख रुपए लेते हैं। कोहली को लेटेस्ट आईपीएल एडिशन (2023) में 15 करोड़ रुपए की भारी फीस के साथ 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' (RCB) टीम में बरकरार रखा गया था। विराट ने अब तक आईपीएल के 16 सीज़न में बैंगलोर फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करके 173 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए हैं।

2. ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए विराट की कमाई

virat

'BCCI' और आईपीएल फ्रेंचाइजी 'RCB' के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के अलावा, विराट कोहली कई पॉपुलर ब्रांड्स जैसे 'मिंत्रा', 'टिसोट', 'एमआरएफ', 'उबर', 'एचएसबीसी', 'ब्लू स्टार', 'टूथसी', 'वीवो', 'प्यूमा', 'ऑडी इंडिया', 'मान्यवर' चेहरा हैं। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, वह हर ब्रांड के लिए करीब 7.50 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। 

virat

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स वाले कोहली इंस्टाग्राम और 'एक्स' (ट्विटर) पोस्ट से अच्छी खासी कमाई करते हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर 'इंस्टाग्राम' और 'एक्स' पर सभी प्रमोशनल पोस्ट के लिए क्रमशः 8.9 करोड़ रुपए और 2.5 करोड़ रुपए कमाते हैं।

जब Virat Kohli ने अलीबाग में अपने हॉलिडे होम की दिखाई झलक, गार्डन से स्विमिंग पूल तक सबकुछ है लग्जीरियस...झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें

3. विराट कोहली के बिजनेस वेंचर्स

virat

विराट कोहली के दो रेस्तरां 'One8 Commune' और 'Nueva' हैं। क्रिकेटर के पास देश में आठ 'वन8 कम्यून' आपरेशनल आउटलेट हैं, जिनमें चार दिल्ली में और एक-एक कोलकाता, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु में। इसके अलावा, कोहली ने अपने कपड़ों के ब्रांड 'Wrogn' के साथ क्लोदिंग और रिटेल सेक्टर में भी कदम रखा है, जिसके देश में कई स्टोर हैं और यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

4. विराट कोहली के इनवेस्टमेंट

virat

कोहली की एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी 25 साल की उम्र में शुरू हुई थी, जब उन्होंने लंदन बेस्ड स्टार्ट-अप 'स्पोर्ट्स कॉन्वो' में इनवेस्ट किया था। उसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने कई क्षेत्रों में कई स्टार्ट-अप में इनवेस्टमेंट करके अपने फाइनेंस पोर्टफोलियो को बढ़ाया। कोहली के स्टार्ट-अप निवेश में 'ब्लू ट्राइब', 'रेज कॉफी', 'यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज', 'चिसेल फिटनेस', 'गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी', 'डिजिट इंश्योरेंस', 'हाइपराइस' और कई अन्य शामिल हैं।

5. अनुष्का शर्मा की प्रति प्रोजेक्ट फीस

anushka

अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल की एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के लिए करीब 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वह जल्द ही 'नेटफ्लिक्स' के बायोपिक ड्रामा 'चकड़ा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी, जो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।

6. ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का शर्मा की कमाई

anushka

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम अनुष्का शर्मा सालाना विज्ञापन से लगभग 5 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक कमाती हैं। वह 'प्यूमा', 'मिंत्रा', 'स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक', 'एले 18', 'लिवस्पेस', 'टूथसी' और कई अन्य टॉप ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करती हैं। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट के लिए लगभग 95 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की चार सबसे महंगी चीजें, जानें आलीशान घर और महंगी कारों की कीमत

7. अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन हाउस

anushka

साल 2013 में अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट फिल्मज़' शुरू किया था। प्रोडक्शन बैनर ने 'NH10', 'फिल्लौरी', 'परी', 'बुलबुल', 'काला', 'पाताल लोक' और 'कोहरा' जैसे पोजेक्ट का सपोर्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का अब इस प्रोडक्शन ​हाउस को अपने भाई को सौंप चुकी हैं।

8. अनुष्का शर्मा का क्लोदिंग ब्रांड

anushka

निर्माता की भूमिका निभाने के कुछ साल बाद अनुष्का शर्मा ने 2017 में अपनी क्लोदिंग लाइन 'Nush' लॉन्च की। फैशन की दुनिया में कदम रखने के फैसले के बारे में बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने 'मिंट' को बताया था, "मैं इस आइडिया पर चार साल से काम कर रही हूं। जब मैंने इसके बारे में सोचा, तो यह आइडिया मुझे निगल गया। क्रियान्वयन चरण में डेढ़ साल हो गए हैं।" इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा था, "मैंने कपड़ों के बारे में सोचा, क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसमें हम रहते हैं, जो हमें अपने व्यक्तित्व, मनोदशा और स्टाइल की भावना को व्यक्त करने की अनुमति देता है। यह हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक बड़ा हिस्सा है और मैं एक ऐसा ब्रांड बनाना चाहती थी, जो लोगों के जीवन का रोजमर्रा का हिस्सा बन सके।"

9. अनुष्का शर्मा के इनवेस्टमेंट

anushka

अपने पति की तरह ही अनुष्का शर्मा ने भी कई स्टार्ट-अप में अपना पैसा इनवेस्ट किया है। अपने बाजरा-बेस्ड ब्रांड 'Slurrp Farm' के लिए फेमस 'व्होलसम फूड्स' में इनवेस्ट करने और ब्रांड एंबेसडर बनने से लेकर 'ब्लू ट्राइब', 'डिजिटल इंश्योरेंस' और अन्य स्टार्टअप में इनवेस्ट करने तक, अनुष्का इनवेस्टमेंट के फ्रंट पर भी काफी एक्टिव हैं।

अनुष्का शर्मा के कीमती हैंडबैग: 2 से 3 लाख के ब्रांडेड बैग लेकर चलती हैं एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की कुल संपत्ति

anushka

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देश के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 1,300 करोड़ रुपए से अधिक है। 'इंडिया टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की अनुमानित संपत्ति 1050 करोड़ रुपए है, जबकि अनुष्का की संपत्ति लगभग 255 करोड़ रुपए बताई गई है।

फिलहाल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के आय के स्रोतों के बारे ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.