1950 से 70 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को भला कौन नहीं जानता। इन दिनों भले ही वो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी वह लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। दिलीप सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं, और अपने हर सुख-दुख को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि वो इस बार अपनी मैरिज एनिवर्सरी नही मनाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, दिग्गज अभिनेता ने 9 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, 'सायरा बानो खान की तरफ से संदेश! 11 अक्टूबर मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन रहा है। ये वही दिन है जब दिलीप साहब ने मुझसे शादी की थी और मेरे जीवन का सपना सच हुआ था। इस साल हम लोग सालगिरह नहीं मना रहे हैं। सभी जानते हैं कि हमने दो भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खो दिया है। कोरोना वायरस के चलते कई सारे परिवारों ने कई सारे लोगों को खो दिया है। इस कठिन समय में हमारा आप लोगों से निवेदन है कि हम सभी एक-दूसरे की सुरक्षा और बेहतरी के लिए भगवान से प्रार्थना करें। उम्मीद करती हूं कि भगवान हम सबका साथ दें। सुरक्षित रहें।' (ये भी पढ़ें: सायरा बानो ने 22 साल बड़े दिलीप कुमार से लगाया था दिल, बहुत रोचक है इनकी प्रेम कहानी)
ध्यान रहे कि, दिलीप कुमार और सायरा ने 11 अक्टूबर 1966 में एक-दूसरे से शादी की थी। इस साल 11 अक्टूबर को कपल की शादी के 54 साल पूरे हो जाएंगे।
दिलीप कुमार की उम्र 97 साल हो चुकी है, और इस उम्र में वो ज्यादातर बीमार ही रहते हैं। अपनी बीमारी के चलते ही वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में और डॉक्टर्स की देखरेख में बिताते हैं। ऐसे में पति की तबीयत खराब होने के चलते उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट उनकी पत्नी सायरा बानो ही संभालती हैं। वो यहां दिलीप कुमार से जुड़ी चीजों को शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस भी दिल खोलकर अपना प्यार देते हैं।
इसके पहले दिलीप कुमार ने 30 सितंबर 2020 को अपने ट्विटर अकाउंट से एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं, और इस तस्वीर में दिलीप कुमार ने अपनी फेवरेट पिंक कलर की शर्ट पहनी हुई है। इस फोटो की सबसे खास बात ये है कि इसमें कपल एक ही कलर (पिंक) की ड्रेस में नजर आ रहा है। इस तस्वीर के कैप्शन में दिलीप कुमार ने लिखा था, 'पिंक मेरी पसंदीदा शर्ट है। ईश्वर की कृपा हम पर बनी रहे।' इस फोटो पर फैंस ने अपना प्यार लुटाया था। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियां जो 18 साल से पहले ही हो गई थीं प्रेग्नेंट, जानें इनके बारे में)
सायरा बानो 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार के कातिलाना लुक की दीवानी हो गई थी। वो अक्सर अपनी मां के साथ दिलीप कुमार की फिल्म देखने जाया करती थी, और मन ही मन वो दिलीप कुमार को चाहने लगी थी। इसके बाद सायरा बानो ने इंडस्ट्री की राह पकड़ ली, ताकि वो दिलीप कुमार से शादी कर सकें। मां की मदद से उन्होंने इस रास्ते पर चलना शुरू कर दिया। जल्द ही उन्हें शम्मी कपूर जैसे बड़े सितारे के साथ एक फ़िल्म में काम करने का मौका मिला। आगे चलकर उनकी मुलाकात एक दिन दिलीप साहब से हो ही गई। जब सायरा को सुपरस्टार की पहली झलक मिली, तो वो सब कुछ भूलकर उन्हें एकटक निहारने लगी।
इसके बाद जहां एक तरफ शादीशुदा एक्टर राजेंद्र कुमार चुलबुली और बला की खूबसूरत सायरा बानो को अपना दिल दे बैठे थे, तो वहीं दूसरी तरफ दिलीप कुमार की जिंदगी में मधुबाला की एंट्री हुई थी, जिनके प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे। हालांकि, दोनों बाद में अलग हो गए थे। दिलीप कुमार और सायरा बानो को करीब लाने में सायरा की मां और अभिनेत्री रही नसीम बानो की अहम भूमिका रही है, जिसके चलते आखिरकार 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार और सायरा बानो एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। उस वक्त दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी और सायरा बानो सिर्फ 22 साल की थीं। (ये भी पढ़ें: रियलिटी शो में इन सितारों को हुआ था प्यार, रियल लाइफ में आये तो हो गया ब्रेकअप)
फिलहाल, दिलीप कुमार की तबीयत लगभग खराब ही रहती है, जिसके चलते वो घर पर ही रहते हैं और उनकी पत्नी सायरा बानो उनका पूरा ख्याल रखती हैं। हम उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं, और इस कपल की 54वें मैरिज एनिवर्सरी की एडवांस में बधाई देते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।