जब डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि, कैसे आरव कुमार बिल्कुल अपने नाना राजेश खन्ना जैसे हैं

हाल ही में, हमें एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का एक थ्रोबैक इंटरव्यू मिला है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पति राजेश खन्ना और नाती आरव कुमार की समानताओं पर बात की थी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

जब डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि, कैसे आरव कुमार बिल्कुल अपने नाना राजेश खन्ना जैसे हैं

‘बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं’ इस फेमस डायलॉग से आप समझ ही गए होंगे कि, हम किस लेजेंडरी एक्टर की बात करने जा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की, जिनके रहने का स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और एक्टिंग स्किल्स ने लाखों-करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक कई सितारे आए और गए, लेकिन राजेश खन्ना जैसा कोई नहीं आया। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में उनकी वाइफ व एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने बताया था कि, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार स्टाइल के मामले में बिल्कुल अपने नाना राजेश खन्ना की कार्बन कॉपी हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Rajesh Khanna

पहले दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की लाइफ पर एक नजर डाल लेते हैं। 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी, लेकिन 1969 में आई फिल्म ‘अराधना’ ने एक्टर को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद तो एक्टर की किस्मत ऐसी चमकी कि, वो फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। एक्टर ने महज दो सालों में 15 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था, जो अब तक एक रिकॉर्ड बना हुआ है।

Rajesh Khanna

राजेश खन्ना की एक्टिंग, उनके बोलने का तरीका और उनका यूनिक स्टाइल ने न केवल महिला फैंस को दीवाना बनाया था, बल्कि एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी एक्टर पर लट्टू हो गई थीं। डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना के सुपरस्टारडम की इतनी दीवानी हो गई थीं कि, उन्होंने एक्टर के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला भी कर लिया था। एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में 31 साल के राजेश खन्ना से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम ट्विंकल खन्ना (एक्ट्रेस) और रिंकी खन्ना (एक्ट्रेस) है। हालांकि, डिंपल और राजेश की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा समय तक चल नहीं सकी और दोनों ने साल 1982 में बिना तलाक लिए अपने रास्ते अलग कर लिए थे। लेकिन दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान कभी खत्म नहीं हुआ था।

(ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव-हेट स्टोरी, कुछ ऐसी थी इस सुपरस्टार की लाइफ)

Rajesh Khanna With His Wife Dimple and children

हाल ही में, हमें डिंपल कपाड़िया का एक थ्रोबैक इंटरव्यू मिला है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पति राजेश और नाती आरव कुमार की समानताओं पर बात करते हुए उन्हें ‘एक जैसा’ बताया था। साल 2013 में ‘24/7 Emirates’ संग बातचीत में डिंपल ने कहा था, ‘आरव बिल्कुल उनके (राजेश) जैसे हैं। वह काकाजी की तरह कम बात करते हैं। जब भी मैं बाहर जाने के लिए तैयार होती हूं, तो वह बस एक लुक देते हैं और सिर को अपने दाहिनी ओर घुमाकर कमेंट करते हैं, ‘नानी आप बहुत सुंदर लग रही हैं!’ और आगे बढ़ जाते हैं।’

Rajesh Khanna and Aarav Kumar

इस इंटरव्यू में डिंपल खन्ना ने उस समय को भी याद किया था, जब राजेश खन्ना ने कहा था कि, आरव फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार होंगे। डिंपल ने कहा था, ‘मैं उनकी आंखों में चिंगारी देख सकती हूं। वो काकाजी की तरह पागल हैं। मुझे याद है, जब एक बार काकाजी ने निधन से एक साल पहले आरव कुमार को एक मिठाई का डिब्बा भेजा था। मैंने उन्हें बताया कि, आप उसे बिना कुछ लिखे बॉक्स कैसे दे सकते हैं?’ तब उन्होंने लिखा था, ‘नाना की तरफ से शरारती के लिए, जिसे आप बहुत प्यार करते हैं।’ ये उनका स्टाइल था। वो ये भी लिख सकते थे कि, ‘नाना की तरफ से, जिसे आप प्यार करते हैं।’ मैंने एक तस्वीर खींची, जिसे मैंने अभी तक सुरक्षित रखा है। जब आरव बड़ा हो जाएगा, तब मैं उसे गिफ्ट में दूंगी।’

(ये भी पढ़ें- बेटी ट्विंकल को बेटा मानते थे राजेश खन्ना, बुलाते थे 'टीना बाबा', चार बॉयफ्रेंड रखने की दी थी सलाह)

Rajesh Khanna With Wife Dimple Kapadia

डिंपल कपाड़िया ने भले ही राजेश खन्ना को शादी के कुछ सालों बाद छोड़ दिया था, लेकिन उनके दिल में अपने पति के लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ था। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में डिंपल ने राजेश खन्ना की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘वह एक महान जीवित अभिनेता थे। कम से कम मेरे लिए वो महान थे। मुझे एक सुपरस्टार से प्यार हो गया, जो यूनिक थे। उन्होंने जो कुछ भी किया, वह सबसे अलग था, उनका हाव-भाव और एक्सप्रेशंस सहित बहुत अलग था। महत्वपूर्ण बात यह है कि, वह अपने प्रशंसकों के साथ अच्छे थे। एक दिन मैं एक फ्लाइट में थी, तभी मेरे पास एक लड़का आया और कहा, ‘डिंपल जी, मैं आपके पति का बहुत बड़ा फैन हूं’।’

(ये भी पढ़ें- कभी सनी देओल को 'छोटे पापा' कहती थीं डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटियां, ऐसा था रिश्ता)

Rajesh Khanna With His Wife Dimple Kapadia

फिलहाल, भले राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया और उनके फैंस के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.